रवींद्र जाडेजा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया • AFP/Getty Images
भारत 89 पर 2 (राहुल 50) ने स्कॉटलैंड 85 ऑलआउट (मंसी 24, जाडेजा 3-15, शमी 3-15) को आठ विकेट से हराया
भारत ने स्कॉटलैंड को धराशायी कर 2021 टी20 विश्व कप में बने रहने की उम्मीदों को बरक़रार रखा है।
आज सब कुछ बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली के हक़ में गया। सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीता। उसके बाद रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शमी ने विपक्षी टीम को 85 रन पर समेट दिया। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और भारत ने 13.3 ओवर रहते भारी जीत अर्जित की।
आरंभ है प्रचंड
इसकी संभावना बहुत कम थी कि भारत स्कॉटलैंड से हार जाएगा लेकिन वह इस मैच को हल्के में नहीं ले सकते थे। उन्हें नेट रन रेट को बढ़ाने की कोशिश करनी थी।
इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर से ही यॉर्कर डाले। इसी वजह से वरुण चक्रवर्ती को शुरुआत में गेंदबाज़ी दी गई ताकि वह अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाज़ों को तंग करे।
भारत अपनी योजनाओं के साथ सरल और उनके निष्पादन में निर्दयी था। तेज़ गेंदबाज़ों ने तेज़ गति के साथ स्टंप्स में गेंदबाजी की। स्पिनरों ने गेंद को घुमाया और कसी हुई गेंदबाज़ी की। भारत अब ग्रुप 2 में सबसे बढ़िया नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ख़तरनाक सर जाडेजा
टी20 क्रिकेट में जाडेजा का ध्यान गेंदबाज़ों को रोकने और रनों की गति पर अंकुश लगाने पर होता है। हालांकि जब पिच से थोड़ी मदद मिलती है तो उनकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। शुक्रवार को उन्होंने वहीं दिखाया और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।
मैच के सातवें ओवर में उन्होंने पहले टर्न के साथ रिचर्ड बेरिंग्टन को बोल्ड किया और उसके बाद अपनी सीधी आर्म बॉल से मैथ्यू क्रॉस को विकेटों के सामने फंसाया। उस एक ओवर में मैच पर भारत ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।
भारी अंतर
17.4 ओवर की बल्लेबाज़ी में स्कॉटलैंड ने केवल 46 गेंदों पर आक्रमण करने का प्रयास किया और वह इन गेंदों पर केवल 65 रन बना पाए। साथ ही साथ उन्होंने इस दौरान पांच विकेट भी गंवाए।
वहीं दूसरी ओर भारत ने पहले चार ओवरों के भीतर 15 गेंदों को आड़े हाथों लिया और बिना किसी नुक़सान के 45 रन जड़ दिए। यह आपको दिखाता है कि इन दोनों टीमों के बीच कितना बड़ा अंतर था। राहुल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ से बल्लेबाज़ी की और भारत को एक दमदार जीत दिलाई।