ENG vs SCO Match Preview : कैरिबियाई धरती पर साल्ट के रिकॉर्ड को भुनाना चाहेगी इंग्लैंड
स्कॉटलैंड को अपने कप्तान से होंगी उम्मीदें
नवनीत झा
03-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 का पांचवां मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मंगलवार को ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। दोनों टीमें ग्रुप डी में हैं और इस विश्व कप में यह दोनों टीमों का पहला मुक़ाबला भी होगा।
हालिया फ़ॉर्म
इंग्लैंड टी20 विश्व कप की गत विजेता है और उसने अपना पहला टी20 विश्व कप भी कैरिबियाई धरती पर ही जीता था। इंग्लैंड हाल ही में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घर पर टी20 श्रृंखला जीतकर आ रही है। ऐसे में वह अपने इस फ़ॉर्म को विश्व कप में भी जारी रखना चाहेगी।
स्कॉटलैंड की टीम ने युगांडा और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दो अभ्यास मैच खेले थे। युगांडा के ख़िलाफ़ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि अफ़ग़ानिस्तान से उसे 55 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि स्कॉटलैंड इस विश्व कप में बड़ा उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। इस साल की शुरुआत में स्कॉटलैंड की टीम ने यूएई को उसके घर में टी20 श्रृंखला भी 2-1 से हराया था।
प्रमुख खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम में इस बार बेन स्टोक्स नहीं हैं जिस वजह से बल्लेबाज़ी में उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की कमी भी है। हालांकि इंग्लैंड के पास फ़िल सॉल्ट हैं जो IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व कप खेलने आए हैं। कैरिबियाई धरती से भी सॉल्ट का गहरा नाता रहा है। वेल्स में जन्मे सॉल्ट की युवा अवस्था का काफ़ी समय कैरिबियाई धरती पर तो गुज़रा है ही लेकिन इस जगह से बल्लेबाज़ सॉल्ट को भी गहरा लगाव है।
वेस्टइंडीज़ में टी20आई में सॉल्ट के नाम दो शतक तो हैं ही लेकिन इसके साथ ही विश्व भर के कम से कम आठ टी20आई पारियां खेलने वाले तमाम बल्लेबाज़ों में सॉल्ट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत भी है। सॉल्ट ने वेस्टइंडीज़ में 55.85 के औसत से रन बनाए हैं। जबकि उनसे बेहतर सिर्फ़ माइकल हसी का 87 का औसत है।
स्कॉटलैंड की ओर से बड़ा दारोमदार उनके कप्तान रिची बेरिंग्टन पर होगा। भले ही टी20 विश्व कप के बाद से स्कॉटलैंड के लिए इस प्रारूप में सबसे ज़्यादा रन जॉर्ज मुंसे ने बनाए हों लेकिन निरंतरता के साथ बल्ले से प्रदर्शन बेरिंग्टन ने ही किया है। बेरिंग्टन ने इस अवधि में 161 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। वहीं टी20आई करियर में उनके खाते में 2,092 रन रन भी हैं।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।