बुमराह और भारतीय स्पिनर्स लेंगे साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों की कड़ी परीक्षा
भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ों को होगा कगिसो रबाडा से खतरा
नीरज पाण्डेय
28-Jun-2024
मैच की जानकारी
साउथ अफ़्रीका बनाम भारत (फ़ाइनल)
बारबेडोस (शनिवार, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां थमने वाला है। शनिवार को इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें बिना कोई मैच गंवाए फ़ाइनल में पहुंची हैं जिससे पता चलता है कि दोनों कितनी अच्छी लय में हैं। जहां साउथ अफ़्रीका पहली बार टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में गई है तो वहीं भारतीय टीम तीसरी बार फ़ाइनल खेलती दिखेगी। यह मैच बारबेडोस में खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। इस मैच का लाइव प्रसारण हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
IND vs SA H2H
भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच अब तक कुल 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं और भारत ने इस फ़ॉर्मेट का अपना पहला मैच इसी टीम के ख़िलाफ़ ही खेला था। भारत ने इन 26 में से 14 तो वहीं साउथ अफ़्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से चार में भारत और केवल दो बार साउथ अफ़्रीका को जीत मिली है।
कगिसो रबाडा से रहना होगा सावधान
भारतीय टीम को तेज़ गेंदबाज़ रबाडा से सावधान रहना होगा क्योंकि भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। रबाडा ने रोहित शर्मा को 15 पारियों में चार बार आउट किया है। इस दौरान रोहित का उनके सामने औसत 22.50 और स्ट्राइक-रेट 118.4 का रहा है। विराट कोहली को भी रबाडा 13 पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं। कोहली की स्ट्राइक-रेट तो रबाडा के ख़िलाफ़ केवल 106.3 की रही है तो वहीं उनका औसत 12.75 का रहा है। सूर्यकुमार यादव ने रबाडा के ख़िलाफ़ 185.3 की स्ट्राइक-रेट और 42 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन रबाडा उन्हें भी 12 पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं।
साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को खोलने होंगे हाथ
साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ इस टूर्नामेंट में काफ़ी धीमा खेलते दिखे हैं। सुपर 8 में जगह बनाने वाली टीमों में यदि रन बनाने की गति को देखा जाए तो साउथ अफ़्रीका 6.81 की रन-रेट के साथ दूसरी सबसे धीमी टीम है। साउथ अफ़्रीका के पांच प्रमुख बल्लेबाज़ों की स्ट्राइक-रेट काफ़ी कम है। हाइनरिक क्लासन 112 तो वहीं कप्तान ऐडन मारक्रम ख़ुद 102 की स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे हैं। डेविड मिलर की स्ट्राइक-रेट 100 की है तो वहीं ट्रिस्टन स्टब्स भी 94 की स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज़ रीज़ा हेंड्रिक्स का संघर्ष सबसे अधिक देखने को मिला है जिनका स्ट्राइक-रेट 88 का है।
भारतीय स्पिनर्स पेश करेंगे कड़ी चुनौती
भारत के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जाडेजा की स्पिन तिकड़ी काफ़ी सफल हो रही है। ख़ास तौर से अक्षर और कुलदीप ने विपक्षी टीमों को बहुत अधिक परेशान किया है। सुपर 8 शुरू होने के बाद से भारतीय स्पिनर्स ने चार मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं जो किसी भी टीम के स्पिनर्स द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 6.65 की रन-रेट से रन खर्च किए हैं और उनके औसत 15.87 के रहे हैं। कुलदीप अब तक 5.69 की इकॉनमी और 9.2 की औसत के साथ 10 विकेट ले चुके हैं तो वहीं अक्षर 6.83 की इकॉनमी और 15.37 की औसत से आठ विकेट चटका चुके हैं।
बुमराह का दबदबा है कायम
जसप्रीत बुमराह का दबदबा लगातार कायम है और वह बल्लेबाज़ों को रनों के लिए तरसा रहे हैं। बुमराह ने 4.12 की इकॉनमी और 8.15 की औसत से 13 विकेट चटका दिए हैं और वर्तमान टूर्नामेंट में सबसे अच्छी इकॉनमी और औसत रखने वाले गेंदबाज़ हैं। 2022 से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बुमराह की इकॉनमी 5.45 की है जो दुनिया में दूसरी सर्वश्रेष्ठ है। वर्तमान टूर्नामेंट में बुमराह ने मैच के तीनों चरण में गेंदबाज़ी की है। पावरप्ले में वह 3.75 की इकॉनमी से चार विकेट ले चुके हैं। 7-15 ओवरों के बीच उनकी इकॉनमी 4 की रही है और उनके हिस्से तीन विकेट आए हैं। अंतिम पांच ओवरों में बुमराह ने 4.65 की इकॉनमी से छह विकेट चटकाए हैं।