मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

कोहली : बुमराह ने बार बार मुक़ाबले में हमारी वापसी कराई

कोहली ने कहा कि एक समय टीम के खिलाड़ियों ने मान लिया था कि ट्रॉफ़ी एक बार फिर हाथों से फिसलने वाली है

विराट कोहली ने कहा कि बीते शनिवार साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हुए रोचक T20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के दौरान उन्होंने मान लिया था कि ट्रॉफ़ी अब भारत के हाथों से फिसलने वाली है। पांच दिन बाद हज़ारों प्रशंसकों के बीच वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने के दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की सराहना करने की मांग की, जो भारतीय टीम को फ़ाइनल मुक़ाबले में दोबारा वापस लेकर आए।
कोहली ने कहा, "स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों की तरह ही हमने भी सोचा था कि ट्रॉफ़ी एक बार फिर हमारे हाथ से फिसलने वाली है। लेकिन जो उन पांच ओवरों में हुआ वो अपने आप में असाधारण था।"
बुधवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किए गए सम्मान समारोह के दौरान कोहली ने कहा, "मैं यहां मौजूद हर एक व्यक्ति से मांग करता हूं कि वो उस व्यक्ति की सराहना करें जो टूर्नामेंट के दौरान खेले गए मैचों में हमें बारंबार वापस लेकर आए। जो उन्होंने अंतिम पांच ओवरों में किया, उन पांच ओवरों में ख़ुद उन्होंने दो ओवर डाले और यह काफ़ी प्रशंसनीय था।"
साउथ अफ़्रीका को अंतिम पांच ओवरों में 30 रन चाहिए थे और पिछले दो ओवर में उन्होंने 38 रन बटोर लिए थे। बुमराह अपना तीसरा ओवर डालने आए और उन्होंने सिर्फ़ चार रन ही दिए। जबकि 18वें में उन्होंने महज़ दो रन देने के साथ साथ मार्को यानसन का विकेट भी चटका लिया। मरीन ड्राइव पर 13 वर्षों में भारत की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी का जश्न मनाने के लिए लोगों का हुजूम जुटा हुआ था। बारिश से लड़ते हुए हज़ारों की तादाद में प्रशंसक कार्यक्रम से घंटों पहले ही मैदान में पहुंच चुके थे। कोहली ने कहा कि वह और पूरी टीम घर पहुंचने पर मिले इस स्वागत को कभी नहीं भूल पाएंगे।
"स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का बहुत आभार। जो आज हमने सड़कों पर देखा, उसे मैं अपनी पूरी ज़िंदगी भूल नहीं पाऊंगा। पिछले चार दिन रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद हम जल्द से जल्द बारबेडोस से निकलना चाहते थे, हम भारत पहुंच कर लोगों के साथ जश्न मनाना चाहते थे। हम हरिकेन में फंस गए लेकिन अब यहां आकर काफ़ी अच्छा लग रहा है।"
कोहली ने कहा कि उन्होंने इससे पहले रोहित शर्मा को मैदान में कभी भी इतना भावुक होते नहीं देखा था, जितना वो ब्रिजटाउन में फ़ाइनल जीतने के बाद हो गए थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही थीं।
कोहली ने कहा, "15 वर्षों में पहली बार मैंने रोहित को मैदान में इतना भावुक देखा था। हम दोनों रो रहे थे और हम दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। मेरे लिए यह उस दिन से जुड़ा एक बेहद ख़ास लम्हा है।"
रोहित ने कहा कि भारत के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी का सूखा समाप्त कर वह अब राहत की सांस ले रहे हैं। रोहित ने कहा, "देश में वापस वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी लाना हमारे लिए सबकुछ है। यह उन लोगों के लिए है जो गेम देखते हैं और हमें सपोर्ट करते हैं। हम लोगों के अलावा वे लोग भी 11 वर्षों से इस ट्रॉफ़ी का इंतज़ार कर रहे थे। अब यह ट्रॉफ़ी वापस आ चुकी है, और ना ही मैं काफ़ी खुश हूं बल्कि राहत की सांस भी ले रहा हूं।"