मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

घर लौटे टी20 विश्व चैंपियन

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुंबई में होगा रोड शो

BCCI secretary Jay Shah and ICC cheif Greg Barclay get out of the way for India to celebrate their World Cup win on the podium, India vs South Africa, T20 World Cup final, Bridgetown, Barbados, June 29, 2024

भारतीय टीम ने 17 साल बाद जीता टी20 विश्‍व कप  •  Phillip Brown/Getty Images

T20 वर्ल्ड कप विश्व विजेता भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बारबेडोस से नई दिल्ली पहुंच गई। नई दिल्ली में भारतीय टीम पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेगी और इसके बाद दोपहर को मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्‍वाइंट से वानखड़े स्‍टेडियम तक रोड शो का आयो‍जन होगा और उसके बाद वानखेड़े स्‍टेडियम में उनके लिए सम्‍मान समारोह रखा गया है। हरिकेन तूफ़ान 'बेरिल' के आने से भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से बारबेडोस के ब्रिज़टाउन में ही फंसी हुई थी। ण्तूफ़ान के कारण वहां का ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था और सभी तरह की हवाई सेवाएं स्थगित थीं।
इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के लिए एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) का इंतज़ाम कराया। यह विमान ब्रिज़टाउन के स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4.20 पर रवाना हुआ था जो नई दिल्‍ली के इंद्रा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6.15 पर पहुंची थी। इस विमान में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ के अलावा उनका परिवार, बोर्ड के कुछ अधिकारी और मीडिया के भी लोग शामिल रहे।
इससे पहले भारतीय टीम को 2 जुलाई को शाम 6 बजे रवाना होना था और वे भारतीय समयानुसार बुधवार शाम 7.45 पर दिल्ली पहुंचते, लेकिन ब्रिज़टाउन में ही यह विशेष विमान देर से पहुंचा, जिसके कारण देरी हुई।
भारत ने पिछले शनिवार 29 जून को ही साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफ़ी अपने नाम की, जबकि 17 साल बाद दूसरी बार भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप ख़‍िताब अपने नाम किया था।