कोहली, बुमराह, हार्दिक और अर्शदीप ने भारत को बनाया विश्व चैंपियन
भारत ने ख़िताबी मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराया
निखिल शर्मा
29-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के ख़िताबी मुक़ाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ़्रीका को एक रोमांचक मैच में सात रनों से हराकर 11 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफ़ी को हाथ लगा दिया। विराट कोहली की 76 रनों की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के आख़िरी ओवरों ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। विराट उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब गया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीता।
बुमराह, हार्दिक, कोहली और अर्शदीप रहे मैच के हीरो
पहली पारी में भारत सिर्फ़ 34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था। पहले ओवर में तीन बेहतरीन चौके लगाने के बाद विराट कोहली ने बता दिया था कि आज वह अपनी लय में हैं। हालांकि लगातार गिरते विकेटों के कारण उन्हें काफ़ी धैर्य से अपनी पारी को आगे बढ़ानी पड़ी। कोहली ने अपना अर्धशतक बनाने में 48 गेंदें लगा दीं लेकिन उसके बाद उन्होंने अगली 11 गेंदों पर 26 रन बटोर कर भारत को मैच में आगे कर दिया।
वहीं गेंदबाज़ी में आज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ़्रीका को शुरुआती झटके देते हुए, यह साफ़ कर दिया कि साउथ अफ़्रीका की शुरुआत ख़राब हो चुकी है। लेकिन इसके बाद साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने ग़जब की वापसी की। 12.2 ओवर में 106 रन बन चुके थे। भारत बैकफ़ुट पर था। लेकिन अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक का विकेट निकाल कर मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया और उसके बाद बुमराह और हार्दिक की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने भारत को एक हारे हुए मैच में जीत दिला दी।
16वां और 17वां ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
मैच साउथ अफ़्रीका के गिरफ़्त में था। 15वें ओवर में हाइनरिक क्लासन ने अक्षर के ख़िलाफ़ 22 रन बटोर कर मैच को लगभग अपनी टीम की झोली में डाल दिया था। मामला ऐसा बना था कि अक्षर के उस ओवर के बाद साउथ अफ़्रीका को 24 गेंदों में सिर्फ़ 26 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासन को चलता करते हुए, काउंटर अटैक की बेहतरीन कहानी लिखी। उस ओवर में उन्होंने सिर्फ़ चार रन दिए। इसके बाद रोहित ने एक बड़ा रिस्क लिया। बुमराह को उनके स्पैल का आख़िरी ओवर करने के लिए 17वें ओवर में ही बुला लिया। इस ओवर में बुमराह ने सिर्फ़ एक रन देकर मार्को यानसन का विकेट निकाला और मैच का मोमेंटम यहीं से पूरी तरह से भारत की तरफ़ मुड़ गई।
क्या रहा इस मैच का तात्पर्य
इस मैच का तात्पर्य यह रहा है कि भारतीय टीम ने 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफ़ी उठाई है। तो वहीं 2013 के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतने में क़ामयाब रही है। कपिल देव ने 1983 वनडे विश्व कप, तो एमएस धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिलाने के बाद रोहित शर्मा तीसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने कोई तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट भारतीय टीम को बतौर कप्तान जितवाया है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26