NAM vs OMN, Preview: ओमान से मुक़ाबले में नामीबिया का पलड़ा भारी
दोनों टीमें अपने तीसरे टी20 विश्व कप में उतरेंगी
Daya Sagar
02-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुक़ाबला नामीबिया और ओमान के बीच में बारबेडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह छह बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी20आई मुक़ाबले हो चुके हैं, जिसमें नामीबिया 4-2 से आगे है। दोनों टीमों का यह तीसरा टी20 विश्व कप है, लेकिन विश्व कप में ये दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी। ओमान 2016 और 2021 में टी20 विश्व कप का हिस्सा था, जहां वे ग्रुप चरण से ही बाहर हो गए थे।
वहीं अगर नामीबिया की बात की जाए तो वे 2021 में सुपर 12 तक पहुंचे थे, जबकि 2022 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गए थे। वे टी20 विश्व कप में श्रीलंका, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों को एक-एक बार हरा चुके हैं।
हालिया फ़ॉर्म
अप्रैल में ही दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ हुई थी, जिसमें नामीबिया ने 3-2 की क़रीबी जीत दर्ज कर सीरीज़ जीता था। इससे पहले नामीबिया ने अफ़्रीका वहीं ओमान ने एशिया क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई किया था। अप्रैल में ही ओमान 10 देशों के एशिया प्रीमियर कप के फ़ाइनल में भी पहुंचा था।
विश्व कप अभ्यास मैचों की बात की जाए तो नामीबिया को पापुआ न्यू गिनी (PNG) के ख़िलाफ़ तीन रनों से जीत मिली थी, तो ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सात विकेट से हराया था। वहीं ओमान को भी PNG के ख़िलाफ़ तीन विकेट से जीत मिली थी, जबकि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।
प्रमुख खिलाड़ी
ओमान के कप्तान आक़िब इल्यास ओमान के लिए पिछले 18 महीनों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से उन्होंने छह अर्धशतक लगाते हुए 34 की औसत से 22 मैचों में 675 रन बनाए हैं। बीच के ओवरों (सात से 16) में उनका स्ट्राइक रेट तो 161 का हो जाता है। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 10 की शानदार औसत और सिर्फ़ 4.92 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 2022 विश्व कप के बाद से 12 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज़
गेंदबाज़ बिलाल ख़ान ने पिछले विश्व कप के बाद से ओमान के लिए 29 मैचों में 43 विकेट लिए हैं और गेंदबाज़ी में उन पर नज़रें होंगी।
वहीं नामीबिया की बात की जाए तो उनको अपने ऑलराउंडर्स कप्तान एरार्ड इरास्मस, जेजे स्मिट और डेविड वीस से बहुत उम्मीदें होंगी। इरास्मस ने अपने पिछले 10 टी20आई मैचों में छह से भी कम इकॉनमी और आठ की शानदार औसत से 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने लगभग हर मैचों में बल्ले से अपना योगदान दिया है। स्मिट का करियर स्ट्राइक रेट 147 और औसत 37 का है, जबकि वह अपने बाएं हाथ की गेंदबाज़ी से पावरप्ले और डेथ ओवरों में बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं। वीस को डेथ ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों पर बल्ला घूमाने के लिए जाना जाता है, जबकि वह खेल के हर चरण में अपनी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी से विकेट लेने के लिए भी जाने जाते हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95