2010 से टी20 विश्व कप खेल रही
अफ़ग़ानिस्तान की टीम कोशिश करेगी कि
टी20 विश्व कप 2024 में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस संस्करण में उनका पहला मैच 4 जून को युगांडा के ख़िलाफ़ होना है। अफ़ग़ानिस्तान अपने सारे मैच वेस्टइंडीज़ में खेलेगी जहां स्पिनर्स को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। लीग चरण में अफ़ग़ानिस्तान को न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और सह-मेज़बान वेस्टइंडीज़ का सामना करना है। यदि वे अगले चरण में जाते हैं तो सुपर-8 में उन्हें ग्रुप 1 या ग्रुप 2 में जगह मिल सकती है।
टी20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को युगांडा के ख़िलाफ़ मैच से करेगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से होनी है। इसके बाद उनका अगला मुक़ाबला 8 जून को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से होगा। इसके बाद 14 और 18 जून को वे क्रमशः पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज़ से भिड़ेंगे। ये दोनो मैच मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेले जाएंगे।
टी20 विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान का दल
राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़ादरान, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, नांगेयालिया ख़रोटे, मुज़ीब उर-रहमान, नूर अली, नवीन उल हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद।
रिजर्व खिलाड़ी: हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, सादिकउल्लाह अटल और मोहम्मद सलीम।
ये होगी अफ़ग़ानिस्तान की ताकत
स्पिनर्स: अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे। 2022 से अब तक अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स ने 43 विकेट चटकाए हैं। इस अवधि में यह किसी टीम के स्पिनर्स द्वारा लिए गए तीसरे सर्वाधिक विकेट हैं। हालांकि, ख़ास बात उनका औसत और इकॉनमी है। अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स ने अपने विकेट 19.39 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से लिए हैं। ये दोनों ही विश्व में सबसे बेहतर हैं।
यॉर्कर फ़ेंकने वाले गेंदबाज़: 2022 विश्व कप के बाद से अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने 35 प्रतिशत सफलता के साथ यॉर्कर डाले हैं जो विश्व में तीसरे सर्वश्रेष्ठ हैं। इस मामले में उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसी मज़बूत एशियाई टीमों को पीछे छोड़ रखा है। अफ़ग़ानिस्तान ने यॉर्कर गेंदों पर 9.28 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं जो तीसरा बेस्ट है।
टी20 विश्व कप में प्रदर्शन
2010, 2012 और 2014 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के ही बाहर हो गई थी। 2016 में उन्होंने सुपर-10 में जगह बनाई थी। पिछले दो संस्करण में उन्होंने अपना अभियान सुपर-12 में समाप्त किया है।