T20 World Cup 2024 - अब सुपर 8 में साउथ अफ़्रीका को चौंकाने का प्रयास करेगा USA
USA चाहेगा कि सौरभ नेत्रवलकर अपनी लय को बरक़रार रखते हुए अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान का प्रयास करें
राजन राज
18-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 का सफ़र अब सुपर 8 के दौर में पहुंच चुका है। इस दौर का पहला मुक़बाला साउथ अफ़्रीका और USA के बीच होने वाला है। इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के साथ इससे पहले कोई भी मुक़ाबला नहीं खेला है। हालांकि कागज़ों पर मज़बूत दिखने वाली अफ़्रीकी टीम को यह ज़रूर पता है कि वह किसी भी क़ीमत पर USA को हल्के में नहीं ले सकती है। ग्रुप स्टेज में उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसी मज़बूत टीमों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। इस मैच का सीधा प्रसारण मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
हालिया प्रदर्शन
दोनों टीमों ने इस विश्व कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया है। USA ने ग्रुप स्टेज में पहले कनाडा के ख़िलाफ़ 197 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को हरा कर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। भारत के ख़िलाफ़ उन्हें हार ज़रूर मिली थी लेकिन 110 के लक्ष्य को भी उनके गेंदबाज़ों ने पहाड़ जैसा बना दिया था। विश्व कप से पहले भी उन्होंने बांग्लादेश को टी20 सीरीज़ में मात देकर सबको चौंका दिया था।
वहीं साउथ अफ़्रीका की टीम भी इस विश्व कप में शानदार लय में चलते हुए, ग्रुप स्टेज में अपराजित रही। इस विश्व कप में उनके गेंदबाज़ों ने किसी भी टीम को 120 से ज़्यादा रन नहीं बनाने दिया। यहां तक की श्रीलंका को भी उन्होंने सिर्फ़ 77 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था।
प्रमुख खिलाड़ी
साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से अनरिख़ नॉर्खिए विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए काल साबित हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट 96 गेंदें डाली हैं और उसमें सिर्फ़ 70 रन ख़र्च करते हुए नौ विकेट झटके हैं। इसके अलावा केशव महाराज भी USA के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। महाराज ने 2023 से दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 6.99 की इकॉनमी और 19.0 का जबर स्ट्राइक रेट(गेंदबाज़ी) रखते हैं। USA की टीम के टॉप पांच बल्लेबाज़ों में चार दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ हैं। इसी कारण महाराज को प्लेइंग 11 में भी शामिल किया जा सकता है।
वहीं USA के समर्थकों की पूरी नज़र सौरभ नेत्रवलकर पर होगी। इस विश्व कप में उन्होंने अपने स्पेल के 70 फ़ीसदी गेंदबाज़ी उन्होंने पावरप्ले के दौरान की है और पांच से भी कम की इकॉनमी से रन दिए हैं। 2023 के बाद से टी20 क्रिकेट में उन्होंने दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 6.29 की औसत से रन दिए हैं और उनका औसत भी 14.33 का रहा है।
टीमें
साउथ अफ़्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, जेराल्ड कट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फ़ोर्टेन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर)), केशव महाराज, डेविड मिलर, अनरिख़ नॉर्खिये, कगिसो रबाडा, रायन रिकलटन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), ऐरन जॉन्स, एंड्रियास गौस, कोरी एंडरसन, अली ख़ान, हरमीत सिंह, जस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नॉस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शेडली वान स्कालवीक, स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं