SA vs USA, T20 World Cup: रबाडा और डिकॉक के शानदार प्रदर्शन से साउथ अफ़्रीका की बेहतर शुरुआत
सुपर 8 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को रोमांचक मैच में 18 रन से हराया
राजन राज
19-Jun-2024
टी20 विश्व कप के सुपर 8 में साउथ अफ़्रीका ने USA को 18 रनों से हरा दिया। इस मैच से पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि साउथ अफ़्रीका की टीम आसानी से इस मैच को जीत लेगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़्रीकी टीम ने 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था। साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से क्विंटन डिकॉक ने बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA की टीम ने भले ही अपने पांच विकेट सिर्फ़ 76 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद एंड्रियस गौस और हरमीत सिंह ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई 91 रनों की आतिशी साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था लेकिन कगिसो रबाडा ने अंत के ओवरों में हरमीत को आउट करके मैच को साउथ अफ़्रीका की झोली में डाल दिया।
रबाडा और डिकॉक रहे मैच के हीरो
अमेरिका ने साउथ अफ़्रीका को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया और क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ़्रीका को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की। डिकॉक ने तीसरे ओवर के दौरान जसदीप सिंह के ख़िलाफ़ कुल 22 रन बटोरे और यहीं से मोंमेंटम काफ़ी हद तक साउथ अफ़्रीका तरफ़ जाने लगा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ़ 40 गेंदों में 74 रन बनाए और एक बड़े स्कोर की नींव रखी।
वहीं रबाडा की गेंदबाज़ी ने साउथ अफ़्रीका को कई अहम विकेट दिलाए। रबाडा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 18 रन देकर तीन विकेट निकाले। इसमें से अंतिम विकेट हरमीत सिंह का था। यह विकेट तब आया, जब USA की टीम मैच में वापसी करने में काफ़ी हद तक सफल होता हुआ दिख रहा था। अंतिम के 12 गेंदों में USA को 26 चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर रबाडा ने हरमीत को पवेलियन भेज दिया और यहीं मैच पूरी तरह से साउथ अफ़्रीका के पक्ष में जाने लगा।
क्या था इस मैच का टर्निंग प्वाइंट
अगर देखा जाए तो यह मैच शुरुआत से ही साउथ अफ़्रीका के पक्ष में जा रहा था। बोर्ड पर रन भी काफ़ी ज़्यादा थे और USA की टीम को माकूल आगाज़ नहीं मिला था। हालांकि दूसरी पारी के दौरान सात से 12 ओवरों के बीच में USA ने उस गति से रन नहीं बटोरे, जहां से मैच में वह बने रह पाते। इन ओवरों के दौरान उन्होंने तीन विकेट गंवाए और सिर्फ़ 34 रन बनाए। यहीं उनके हाथ से मैच काफ़ी हद तक निकल गया था। अंत के ओवरों में हरमीत और गौस ने जो वापसी का प्रयास था, वह जीत में भी बदल सकता था, अगर सात से 12 ओवरों के बीच थोड़े और रन बनाए जाते।
इस मैच का तात्पर्य क्या है ?
स्कोरकार्ड कह रहा है कि मैच साउथ अफ़्रीका जीत चुका है। सुपर 8 उन्हें अच्छी शुरुआत मिल चुकी है। हालांकि USA ने जिस तरह से इस मैच में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है, उससे यह साफ़ है कि अब आगे आने वाले मैचों में कोई भी टीम USA को हल्के में नहीं लेने वाली है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं