कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख़ रशीद ने भारत को अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचाया
फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला शनिवार को इंग्लैंड से होगा
श्रेष्ठ शाह
03-Feb-2022
धुल और रशीद शतकीय साझेदारी के दौरान • ICC via Getty Images
भारत 290/5 (धुल 110, रशीद 94, निस्बेट 2-41) ने ऑस्ट्रेलिया 194/10 (शॉ 51, ओस्तवाल 2-25, रवि 2-37) को 96 रन से हराया
भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में लगातार चौथी बार पहुंच चुकी है। कप्तान यश धुल के शानदार शतक (110) और उपकप्तान शेख़ रशीद के 94 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 194 रन पर ही समेट कर 96 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली। यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार पांचवीं जीत है और वह अजेय बना हुआ है। फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला शनिवार को इंग्लैंड से होगा।
बल्लेबाज़ों के बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया। अंगकृष रघुवंशी ने कैंपबेल केलावे (30) और कोरी मिलर (38) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद विकी ओस्तवाल और निशांत सिंधु ने अपना जादू बिखेरना शुरू किया।
स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को बांधे रखा और एक समय 71/1 पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 125 रन पर सात विकेट हो गया। इसके बाद बस औपचारिकता ही बची थी। यह लगातार तीसरी बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 विश्व कप से बाहर किया है।
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे दोनों सलामी बल्लेबाज़ रघुवंशी (6) और हरनूर सिंह (16) 13वें ओवर में ही 37 के स्कोर तक पवेलियन में थे। लेकिन इसके बाद धुल और रशीद ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया।
शुरुआत में उन्होंने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। 13 से 28 ओवर के बीच दोनों ने बस तीन चौके लगाए और सुनिश्चित किया कि भारत के पास आख़िरी ओवरों के लिए पर्याप्त विकेट बचे रहे। हालांकि इस दौरान वे लगातार सिंगल-डबल लेते रहे और पारी को 100 के पार पहुंचाया।
29वें ओवर से धुल ने आक्रमण करना शुरू किया। 31वें ओवर में एक पुल शॉट पर चौका लगाकर उन्होंने 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 36वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 150 रन था। वहीं रशीद अब भी धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे। उन्होंने 78 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अर्धशतक जमाने के बाद रशीद अलग ही खिलाड़ी दिखे। उन्होंने एक ही ओवर में दो चौके लगाकर इसके संकेत दिए और फिर विलियम सॉल्ज़मैन के एक ही ओवर में हैट्रिक चौका मारा। यह पारी का 41वां ओवर था।
धुल ने लगातार दो चौके लगाकर अपने स्कोर को 90 से 98 तक पहुंचाया, इसके बाद दो रन लेकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद भी उनका आक्रामक रुख़ जारी रहा और उन्होंने गेंदबाज़ के ऊपर से एक शानदार छक्का लगाया। हालांकि वह 110 के स्कोर पर नाटकीय ढंग से रनआउट हो गए। इसके अगली ही गेंद पर रशीद भी 94 रन पर पॉइंट पर कैच आउट हो गए।
दो गेंदों पर दो विकेट गिरने के बाद भी भारतीय बल्लेबाज़ लगातार आक्रामक रहे। दिनेश बाना ने चार गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए और सिंधु के साथ मिलकर पारी की आख़िरी ओवर में 27 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के इनफ़ॉर्म बल्लेबाज़ टीग वायली एक रन के ही निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केलावे और मिलर ने 68 रन की साझेदारी कर पारी को संभालना चाहा। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उनकी हर चाह को अपनी गेंदबाज़ी से धूल धूसरित कर दिया।
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है