मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

भारत अंडर-19 vs ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, दूसरा सेमीफ़ाइनल at Coolidge, U19 WC, Feb 02 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा सेमीफ़ाइनल, कूलिज, February 02, 2022, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप

भारत अंडर-19 की 96 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, भारत अंडर-19
110 (110)
yash-dhull
नई
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब फ़ाइनल में एकबार फिर से मुलाकात होगी। तब तक के लिए हमें आज्ञा दीजिए। शुभ रात्रि लेकिन यह याद रखें कि अब आपकी फ़ेवरिट क्रिकेट न्यूज़ वेबसाइट ESPNcricinfo हिंदी में भी उपलब्ध है। क्रिकेट कॉमेंट्री के अलावा क्रिकेट से जुड़ी ख़बरों, मैच रिपोर्ट, वीडियोज़ आदि के लिए लॉग इन करें https://www.espncricinfo.com/hindi पर। इसके अलावा हम फ़ेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध हैं।

कूपर कॉनोली : अंतिम 10 ओवर में जाने से पहले हमें लगा कि हम काफ़ी अच्छी स्थिति में हैं। लेकिन विपक्षी टीम ने उसके बाद काफ़ी रन बटोरा और अंतिम 10 ओवर में100 रन बनाए और मुझे लगता है कि 290 का स्कोर हमारे लिए थोड़ा अधिक था। यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्चा रहा। बायो बबल में रहना थोड़ा कठिन था। हालांकि बायो बबल और वेस्टइंडीज़ परिस्थितियों में हम बहुत जल्दी अनुकूल हो गए।

यश धुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास था कि हम कुछ देर तक टिक कर खेलें और जल्दी विकेट ना गंवाए। रशीद ने कोविड संक्रमण से ठीक होने के बाद अदभुत वापसी की है। हम चाह रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा टाइम पिच पर बिताएं क्योंकि हमारे पास काफ़ी ओवर बचे थे।

अंडर 19 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली भिड़त की कहानी एक बार फिर से भारत के पक्ष में रही। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय है और फ़ाइनल में उनका सामना इंग्लैंड से होगा। लगातार चौथा और कुल आठवीं बार भारत अंडर-19 विश्वकप के फ़ाइनल में पहुंचा है।

41.5
W
बावा, निस्बेट को, आउट

रन आउट हो गए है बल्लेबाज़ यहां और भारत फाइनल में, पटकी हुई गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, पुल किया लेकिन गेंद गई थी मिड ऑफ़ की दिशा में, व्हिटनी रन लेने के लिए काफ़ी बाहर निकल कर आ गए थे, गेंद मिड ऑफ़ के फील्डर हंगारगेकर के पहले गिरी और उन्होंने चपलता के साथ गेंद को पकड़ कर गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर मारा और रन आउट हो गए बल्लेबाज़, ख़ुशी से उठे सभी भारतीय खिलाड़ी

टॉम व्हिटनी रन आउट (हंगारगेकर) 19 (17b 0x4 2x6) SR: 111.76
41.4
बावा, निस्बेट को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ गेंद पांचवे स्टंप पर, एक पैर को आगे निकाल कर गेंद को कवर फील्डर के पास खेला

41.3
1
बावा, व्हिटनी को, 1 रन

पटकी हुई गेंद 131 की गति से, पुल किया व्हिटनी ने लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद गई स्क्वायर लेग की दिशा में

41.2
बावा, व्हिटनी को, कोई रन नहीं

फिर से ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, 136 की गति, कट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं

41.1
बावा, व्हिटनी को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, लपेट कर गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए व्हिटनी

राज बावा की हाथ में गेंद

ओवर समाप्त 4113 रन
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: 193/9CRR: 4.70 RRR: 10.88
जैक निस्बेट0 (6b)
टॉम व्हिटनी18 (14b 2x6)
रवि कुमार 6-0-37-2
राजवर्धन हंगारगेकर 7-1-26-0
40.6
रवि कुमार, निस्बेट को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर 131 की गति से फुलर लेंथ गेंद, एक पैर को आगे बढ़ा कर गेंद को आराम से रोका, इस पारी के सबसे महंगे ओवर की समाप्ति

40.5
रवि कुमार, निस्बेट को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ की गेंद, सीधे बल्ले से गेंद को मिड ऑफ़ के फील्डर के पास हल्के हाथों से खेला

40.4
1
रवि कुमार, व्हिटनी को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर लो फुलटॉस गेंद, फिर से उठा कर मारा लेकिन इस बार गेंद को दूरी नहीं मिली, स्वीपर कवर फील्डर के पहले गिरी गेंद

40.3
6
रवि कुमार, व्हिटनी को, छह रन

ओ भाया यहां तो पूरा मार चल रहा है, इस बार गेंद बनी है तारा, मिड विकेट की दिशा में व्हिटनी ने क्या शानदार शॉट मारा, लेंथ गेंद मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर, बेहद दर्शनीय शॉट, बढ़िया टाइमिंग के साथ

40.2
6
रवि कुमार, व्हिटनी को, छह रन

करारा, जबरदस्त, शानदार प्रहार और गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ कर सीमा रेखा के बाहर, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ की गेंद, हवाई ड्र्राइव और गजब की टाइमिंग

40.1
रवि कुमार, व्हिटनी को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ गेंद, 131 की गति से, प्वाइंट फील्डर के पास गेंद को आराम से खेला

तीसरा पावरप्ले शुरू हो रहा है

ओवर समाप्त 402 रन
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: 180/9CRR: 4.50 RRR: 11.10
जैक निस्बेट0 (4b)
टॉम व्हिटनी5 (10b)
राजवर्धन हंगारगेकर 7-1-26-0
रवि कुमार 5-0-24-2
39.6
हंगारगेकर, निस्बेट को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, खेलने की कोशिश, प्ले एंड मिस

39.5
हंगारगेकर, निस्बेट को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, पीछे गए बल्लेबाज़ और कवर की दिशा में पुश किया, रन नहीं

वापस ओवर द विकेट

39.5
1w
हंगारगेकर, निस्बेट को, 1 वाइड

कोण के साथ, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर के पास

राउंड द विकेट

39.4
हंगारगेकर, निस्बेट को, कोई रन नहीं

प्ले एंड मिस ! एक बार फिर ऑफ़ स्टंप पर गेंद, फ़ुल लेंथ, ड्राइव के लिए गए, लेकिन सिर्फ़ हवा के साथ हुआ संपर्क, गेंद गई कीपर के पास

39.3
हंगारगेकर, निस्बेट को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद, बल्लेबाज़ चेज़ करने के गए थे, बीट हुए, ज़ोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकारा

39.2
1
हंगारगेकर, व्हिटनी को, 1 रन

शॉर्ट पिच के बाद फ़ुल लेंथ, ऑफ़ स्टंप पर, प्वाइंट और कवर में धकेला और एक रन हासिल किया

39.1
हंगारगेकर, व्हिटनी को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, खेलने की कोशिश, प्ले एंड मिस

ओवर समाप्त 394 रन • 1 विकेट
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: 178/9CRR: 4.56 RRR: 10.27
टॉम व्हिटनी4 (8b)
रवि कुमार 5-0-24-2
विक्की ओत्सवाल 10-0-42-3

आक्रमण पर आए हैं हंगारगेकर

भारत जीत से बस एक विकेट दूर

नंबर-11 पर आए हैं बल्लेबाज़ी करने निस्बेट

38.6
W
रवि कुमार, शॉ को, आउट

बोल्ड ! मिडिल स्टंप पर गेंद, अंदर की ओर आती हुई, पुल करने की कोशिश, अंदरूनी किनारा और गेंद स्टंप्स बिखेर गई, भारत फ़ाइनल में पहुंचने से बस एक विकेट दूर

लैक्लन शॉ b रवि कुमार 51 (66b 4x4 0x6) SR: 77.27
38.5
1
रवि कुमार, व्हिटनी को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप पर फ़ुल गेंद, पैर आगे निकाला और मिड ऑफ़ की ओर खेला, तेज़ी से एक रन के लिए निकल पड़े

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पारी
<1 / 3>