ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
भारत महिला vs श्रीलंका महिला, पहला मैच at Guwahati, महिला विश्व कप, Sep 30 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला
स्लॉग किया और इस बार भी कैच नहीं लपक पाईं, हालांकि यह मुश्किल कैच था, डीप स्क्वायर लेग की फील्डर ने आगे की ओर गोता लगाया लेकिन गेंद गिर गई हाथ पर लगकर
मिडिल स्टंप की लाइन मेंं गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
मिडिल स्टंप की लाइन में फुल टॉस गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला और छोर बदला
फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला
अमनजोत कौर विश्व कप में नंबर आठ पर आने के बाद अर्धशतक लगाने वाली सिर्फ़ दूसरी बल्लेबाज़ हैं। यह नंबर आठ बल्लेबाज़ का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
67 - पूजा वस्त्रकर v PAK, 2022
50* - अमनजोत कौर v SL, आज
48 - लूसी डूलन v ENG, 2009
पंजा खोलने का मौक़ा गंवाया रनावीरा ने, फुलर गेंद को हवा में खेला था रनावीरा की ओर लेकिन गेंद हाथ पर लगकर छिटक गई, गेंद ऊंचाई पर थी सिर के, तीसरा जीवनदान मिला अमनजोत को
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
दीप्ति ने मिडिल स्टंप का गार्ड लिया है
श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान में प्रवेश कर रही हैं और वहीं दीप्ति और अमनजोत भी मैदान की ओर बढ़ चली हैं
अब यह मैच 47-47 ओवर का होगा
7.14 pm राजन राज बता रहे हैं कि कवर्स हटाए जा रहे हैं
एक समय भारत 124 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुका था लेकिन अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के बीच अब तक नाबाद 86 रनों की साझेदारी हो चुकी है और इस साझेदारी की बदौलत भारत एक संकट भरी परिस्थिति से निकल गया। अमनजोत कौर को दो जीवनदान ज़रूर मिले लेकिन उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक भी है और वह भी उन्होंने वनडे विश्व कप जैसे बड़े मंच पर लगाया। चूंकि पहले से ही यह मैच 48 ओवर का करना पड़ा था इसलिए देखना होगा कि अगर खेल ज़्यादा देर तक रुका रहता है तो मैच कितने ओवर का होता है।
7.10 pm बूंदा-बांदी हो रही है इसके चलते खेल को रोकना पड़ा है।
शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ गेंद और उसे गाइड किया डीप थर्ड की ओर और इसी के साथ अमनजोत कौर ने अर्धशतक पूरा किया है और क्या ख़ास मौक़े पर यह पारी खेली है अमनजोत ने, पहला अर्धशतक है अमनजोत का और वह भी वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में
ऑफ स्टंप के क़रीब बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
ऑफ स्टंप के क़रीब फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप कवर की ओर खेला