परिणाम
दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम, July 02 - 06, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
587 & 427/6d
(T:608) 407 & 271

भारत की 336 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
269 & 161
shubman-gill
रिपोर्ट

गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी और तेज़ गेंदबाज़ों ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया

भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक सिर्फ़ 77 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं

इंग्लैंड 77 पर 3 (ब्रूक 30* और आकाश दीप 36 पर 2) भारत 587 (गिल 269, जाडेजा 89, जायसवाल 87, वॉशिंगटन 42 और बशीर 167 पर 3) से 510 रन पीछे
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने न सिर्फ़ 137 ओवर तक बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह थका दिया, बल्कि गेंदबाज़ी में शुरुआती झटके देकर मुक़ाबले पर अपनी मज़बूत पकड़ भी बना ली। पहले दिन का खेल 310/5 पर ख़त्म करने के बाद भारत ने दूसरे दिन उसे 587 तक पहुंचाया, और फिर इंग्लैंड के शुरुआती विकेट गिराकर उन्हें बैकफ़ुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 77 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। शुभमन गिल और रवींद्र जाडेजा की छठे विकेट के लिए चली लंबी साझेदारी ने इंग्लैंड की रणनीति को पूरी तरह असहज कर दिया। गिल ने दिन की पहली ही गेंद पर सिंगल निकाल कर जाडेजा के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी की और इसके बाद एक बेहद संयमित लेकिन बेहतरीन लय में खेली गई पारी के दम पर इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया और फिर 269 रन बनाकर भारत के किसी भी कप्तान द्वारा टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
गिल और जाडेजा के बीच 203 रन की साझेदारी हुई। जाडेजा ने 89 रन बनाए और टी ब्रेक से पहले जॉश टंग की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने गिल का उम्दा साथ निभाया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 144 रन जोड़े। इसी के साथ भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार एक ही पारी में छठे और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की - जो बल्लेबाज़ी में टीम की गहराई और लचीलापन दोनों दर्शाती है।
लंच से टी तक भारत ने स्कोर को 500 के पार पहुंचाया। वॉशिंगटन ने 42 रन की अहम पारी खेली, जिन्हें जो रूट ने एक खू़बसूरत ऑफ़ब्रेक पर क्लीन बोल्ड किया। रूट की यह सफलता इंग्लैंड के लिए उस सत्र की इकलौती खु़शी रही।
टी के बाद भारत ने 587 रन पर अपनी पहली पारी समाप्त की। तीसरे सेशन में शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हुए और भारत की पारी को एक विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया।
जब इंग्लैंड ने जवाब में बल्लेबाज़ी शुरू की, तो भारत की गेंदबाज़ी ने तुरंत प्रभाव डाला। जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बेन डकेट और ओली पोप को पवेलियन पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए, इंग्लैंड की जीत की नींव रखी थी। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी एक सफलता हासिल की और इंग्लैंड की शुरुआत और ज़्यादा ख़राब कर दिया। सिराज ने आठवें ओवर में ज़ैक क्रॉली को करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। गौरतलब है कि ये तीनों विकेट कैच के द्वारा आए, जहां शुभमन गिल और के एल राहुल ने भी बेहतरीन कैच लपका।
इन तीन झटकों के बाद रूट और हैरी ब्रूक के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, दोनों बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड को दबाव से निकालने के लिए नाबाद 52 रनों की साझेदारी की।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप