फ़ीचर्स

क्या जेमी स्मिथ टेस्ट में नंबर सात पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं?

टेस्ट में शतक जड़ने वाला सबसे युवा बल्लेबाज़ कौन है?

Steven Lynch
स्टीवन लिंच
08-Jul-2025 • 5 hrs ago
Jamie Smith smacks a six over long-on, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 5th day, July 6, 2025

एजबेस्टन में Jamie Smith का 184 का स्कोर किसी इंग्लैंड विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है  •  Getty Images

एजबेस्टन में जेमी स्मिथ का स्कोर क्या टेस्ट में सातवें नंबर पर किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है? इंग्लैंड से रिचर्ड बॉयस ने पूछा
जेमी स्मिथ द्वारा एजबेस्टन टेस्ट में 184 नाबाद का स्कोर किसी भी इंग्लैंड के विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले यह रिकॉर्ड एलेक स्टीवर्ट के नाम था जिन्होंने जनवरी 1997 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऑकलैंड में 173 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ का यह स्कोर नंबर सात पर भी टेस्ट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले यह रिकॉर्ड के एस रंजीतसिंहजी के नाम था जिन्होंने दिसंबर 1897 में, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 175 रनों की पारी खेली थी।
कुल मिलाकर टेस्ट में 14 अन्य विकेटकीपर के नाम स्मिथ से अधिक व्यक्तिगत स्कोर हैं जबकि नंबर सात पर सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में केवल पांच बल्लेबाज़ ही स्मिथ से आगे हैं।
स्मिथ लंच से पहले शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के केवल नौवें बल्लेबाज़ भी बने, बेन डकेट भी इस सूची में पहले से मौजूद हैं। एजबेस्टन में इंग्लैंड का 407 का स्कोर छह डक के साथ किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी था। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था जिन्होंने मई 2022 में, मीरपुर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 365 रन बनाए थे। इंग्लैंड का यह स्कोर 300 या उससे अधिक रनों की साझेदारी के साथ किसी टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर भी है। एजबेस्टन में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 300 रनों की साझेदारी हुई थी। इससे पहले 300 से या उससे अधिक रनों की साझेदारी के साथ टेस्ट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के नाम था, जिन्होंने मार्च 1999 में किंग्सटन में पांचवें विकेट के लिए 322 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदारी ब्रायन लारा (213) और जिमी एडम्स (94) के बीच हुई थी।
एजबेस्टन टेस्ट में स्थापित हुए अन्य आंकड़ों की अगर बात करें तो शुभमन गिल का 269 का स्कोर टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है, ऐसा करते हुए उन्होंने विराट कोहली के 254 के स्कोर को पछाड़ दिया जो उन्होंने अक्तूबर 2019 में पुणे में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाया था। वहीं सिर्फ़ करुण नायर ही वह बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की ओर से सर्वाधिक रनों की पारी खेली है। नायर ने दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 303 रन बनाए थे।
मैंने कहीं सुना कि लुहान-द्रे प्रेटोरियस टेस्ट में साउथ अफ़्रीका के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। वैश्विक स्तर पर यह रिकॉर्ड किसके नाम है? कार्टर मैकेंज़ी ने साउथ अफ़्रीका से पूछा
पिछले सप्ताह बुलावायो में लुहान-द्रे प्रेटोरियस ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ डेब्यू पर 153 रनों की पारी खेली तब उनकी उम्र महज़ 19 वर्ष और 93 दिन थी। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ के रूप में एक अन्य बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ग्रेम पॉलक को पीछे छोड़ा जिन्होंने जनवरी 1964 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी में 19 वर्ष और 334 दिन की उम्र में 122 रनों की पारी खेली थी।
टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ों की सूची में प्रेटोरियस 10वें स्थान पर हैं जिसकी अगुवाई मोहम्मद अशरफ़ुल कर रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2001 में डेब्यू करते हुए कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ जब शतक जड़ा था तब उनकी उम्र 17 वर्ष और 63 दिन थी। (कुछ अन्य स्त्रोत उनकी जन्म तिथि इससे पहले का भी बताते हैं, ऐसी स्थिति में वह शतक जड़ते समय 16 वर्ष और 364 दिन के रहे होंगे।)
हालांकि प्रेटोरियस ने एक अन्य रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह जावेद मियांदाद को पछाड़ते हुए टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। मियांदाद ने अक्तूबर 1976 में डेब्यू करते हुए लाहौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 163 रन बनाए थे तब उनकी उम्र 19 वर्ष और 119 दिन थी।
सरी ने बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 820 रन बनाए। क्या यह एक रिकॉर्ड है? इंग्लैंड से डेविड कनिंघम ने पूछा
डरहम के कप्तान एलेक्स लीस द्वारा बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पिछले सप्ताह द ओवल में सरी ने 820 पर नौ के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद यह किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, मार्च 2022 में, कोलकाता में खेले गए रणजी ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले में झारखण्ड ने नागालैंड द्वारा बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 880 रन बनाए थे।
बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने अक्तूबर 2003 में पर्थ में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 735 पर छह के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी।
मैंने यह ध्यान दिया कि इंग्लैंड ने जब 1924 में लॉर्ड्स में साउथ अफ़्रीका को हराया था तब उन्होंने केवल दो विकेट ही खोए थे। क्या यह एक रिकॉर्ड है? मोहम्मद रियाज़ ने फ़ेसबुक पर पूछा
आपने जून 1924 में खेले गए लॉर्ड्स के जिस मैच का ज़िक्र किया है उसमें इंग्लैंड ने 531 पर 2 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी और उन्होंने साउथ अफ़्रीका (273 और 240) को पारी के अंतर से हराया था। ओपनर जैक हॉब्स ने 211 रनों की पारी खेली थी जो कि उनका एकमात्र दोहरा शतक भी है।
यह पहली बार था जब किसी टीम ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर ही कोई टेस्ट मैच जीत लिया था। हालांकि इसके बाद ऐसा चार बार और हो चुका है। जुलाई 1958 में हेडिंग्ली में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 267 पर दो के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी और जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 67 और 129 रन ही बना पाई थी। जुलाई 1974 में एजबेस्टन में इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ 459 पर दो के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी और बदले में भारत 165 और 216 रन ही बना पाया था। अप्रैल 2003 में साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चिट्टगांव में 407 पर दो के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी और जवाब में बांग्लादेश 173 और 237 रनों पर धराशाई हो गई थी। जुलाई 2012 में साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ द ओवल में 637 पर दो के स्कोर पर पारी घोषित की और जवाब में इंग्लैंड की टीम 385 और 240 रन ही बना पाई।
IPL में किस बल्लेबाज़ ने पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाए हैं और कौन से गेंदबाज़ ने पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं? अमित कुमार ने फ़ेसबुक पर पूछा
पहले ओवर में विराट कोहली ने सर्वाधिक 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 398 गेंदों का सामना किया है। डेविड वॉर्नर ने 524 गेंदों का सामना करते हुए 475 रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 463 गेंदों पर 456 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 374 गेंदों का सामना करते हुए 384 रन बनाए हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 438 गेंदों का सामना करते हुए 355 रन बनाए हैं।
पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ में चौंकाने वाला नाम नहीं है। ट्रेंट बोल्ट ने IPL में पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उन्होंने 618 गेंदें डाली हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 816 गेंद डालते हुए 27 विकेट चटकाए हैं। दीपक चाहर ने 494 गेंदों में 15, प्रवीण कुमार ने 534 गेंदों में 15 और संदीप शर्मा ने 468 गेंदों में 13 विकेट चटकाए हैं।
शिवा जयरमन के सहयोग के साथ
आप अपने सवाल फ़ीडबैक फ़ॉर्म और आस्क स्टीवन के फ़ेसबुक पेज पर भी भेज सकते हैं।

स्टीवन लिंच Wisden on the Ashes संस्करण के एडिटर हैं।