इंग्लैंड vs भारत, दूसरा टेस्ट at Birmingham, ENG vs IND, Jul 02 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
इंग्लैंड दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

शुभमन गिल, भारत के कप्तान और प्लेयर ऑफ़ द मैच: "पिछले मैच के बाद जिन चीज़ों पर हमने चर्चा की थी, इस बार हम उन सभी पर पूरी तरह खरे उतरे। जिस तरह से हमने गेंदबाज़ी और फील्डिंग के जरिए वापसी की, वो देखने लायक था। ऐसी पिच पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा। (गेंदबाज़ों पर): वो शानदार थे। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा, वह काबिल-ए-तारीफ़ था। यहां तक कि प्रसिद्ध कृष्णा को ज़्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने भी जबरदस्त गेंदबाज़ी की। (आकाश दीप पर): उसने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया, जो इस तरह की पिच पर आसान नहीं होता। वह हमारे लिए बेहतरीन साबित हुआ। मैं अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बिल्कुल सहज महसूस कर रहा हूं, और अगर मेरी परफॉर्मेंस से टीम सीरीज़ जीत पाती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। जैसे मैंने पहले भी कहा था, मैं एक बल्लेबाज़ के तौर पर खेलना चाहता हूं, बल्लेबाज़ के तौर पर ही मैदान पर उतरना चाहता हूं और फैसले भी उसी सोच के साथ लेना चाहता हूं। कई बार जब आप कप्तान की तरह सोचते हैं, तो कुछ जोखिम नहीं लेते, जो एक बल्लेबाज़ के तौर पर ज़रूरी होते हैं। (क्या लॉर्ड्स में बुमराह वापस आएंगे?) बिल्कुल। (लॉर्ड्स में अगला टेस्ट खेलने को लेकर): इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता कि आप लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी करें।"

बेन स्टोक्स: इस मैच दो अहम पल थे। जब हमने उन्हें 200 पर 5 कर दिया था, तो हम उस स्थिति से काफ़ी खु़श थे। लेकिन वहां से उन्हें पूरी तरह दबाव में नहीं ला सके और फिर खु़द 80 पर 5 हो जाना, फिर वहां से वापसी करना वाकई मुश्किल हो गया। (पहले गेंदबाज़ी का फै़सला लेने पर): यह एक मुश्किल फै़सला था। जैसा कि मैंने कहा, जब आपने विपक्षी टीम को 200 पर 5 कर दिया हो, तो आप संतुष्ट रहते हो। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, हालात भारत के पक्ष में जाते गए। (भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के असर को लेकर): मैं इसे कोई चिंता की बात नहीं कहूंगा। हमने हर तरीका आज़माया, प्लान बदले, जो बन सका वो किया। लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है। और सामने की टीम वर्ल्ड क्लास है। शुभमन ने शानदार खेल दिखाया। ये एक कठिन मुकाबला रहा। दिन के अंत में बल्लेबाज़ी करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर एक लंबे दिन के बाद। थके हुए शरीर, थकी हुई सोच - लेकिन यही वो स्थिति है जिसका हमें फिर सामना करना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा। जेमी जब से टीम में आया है, वो शानदार रहा है। बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बतौर विकेटकीपर वो काफ़ी कम आंका जाता है। उसने अपने नैचुरल गेम पर टिके रहकर बल्लेबाज़ी की, और हैरी के साथ जिस तरह से उन्होंने लय वापस लाई, भले ही वह काफी नहीं थी, लेकिन वो लम्हा शानदार था।

इतिहास बनाया गया है - रनों के लिहाज से विदेशों में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ थी, लेकिन इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

9.44 pm भारत ने आखिरकार बर्मिंघम में टेस्ट क्रिकेट का सूखा खत्म कर दिया है। कई दशक की कोशिशों, नाकामियों और अधूरी कहानियों के बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की है। यह सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि इतिहास का वो पन्ना है जिसे पलटने में सालों लगे। इंग्लैंड की ज़मीन पर, खासकर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत का रिकॉर्ड हमेशा कमजोर रहा है-यहां की पिचें, मौसम और माहौल जैसे हर बार भारत के खिलाफ ही जाते रहे। लेकिन इस बार नज़ारा बदला, इरादे बदले और नतीजा भी। भारतीय टीम ने धैर्य, रणनीति और दमदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया। इस जीत का काफ़ी बड़ा श्रेय कप्तान गिल, सिराज और आकाशदीप को जाता है, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।

68.1
W
आकाश दीप, कार्स को, आउट

1967 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पहला मैच खेला था और इस मैच से पहले उन्हें कभी जीत नहीं मिली। लेकिन एक नए साहसी कप्तान ने इतिहास बदला, सासाराम के सिकंदर ने कहानी बदली। और भारत आख़िरकार इस मैदान पर जीत हासिल हुई। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के साथ गेंद का काफ़ी ख़राब संपर्क, कवर के फ़ील्डर ने आसाम सा कैच पकड़ा

ब्राइडन कार्स c गिल b आकाश दीप 38 (48b 5x4 1x6 69m) SR: 79.16
ओवर समाप्त 68मेडन
इंग्लैंड: 271/9CRR: 3.98 
शोएब बशीर12 (12b 1x4 1x6)
ब्राइडन कार्स38 (47b 5x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा 15-4-40-1
आकाश दीप 21-2-99-5
67.6
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

बाहर स्पिन होती गेंद को बैकफ़ुट से डीप बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के पास पुश किया गया

67.5
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

हवाई स्वीप का प्रयास, रफ़ पर कर बाहर निकली गेंद, कोई संपर्क नहीं

67.4
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

लंबा पैर निकाल कर लेग स्टंप के क़रीब की गेंद को डिफेंड किया गया

67.3
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

फिर से फुल गेंद, फिर से डिफेंस किया गया

67.2
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को पूरा सम्मान दिया गया

67.1
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के क़रीब गिर कर गेंद बाहर स्पिन हुई, रोकने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़, विकेट के भी क़रीब से निकली गेंद

ओवर समाप्त 679 रन
इंग्लैंड: 271/9CRR: 4.04 
ब्राइडन कार्स38 (47b 5x4 1x6)
शोएब बशीर12 (6b 1x4 1x6)
आकाश दीप 21-2-99-5
रवींद्र जाडेजा 14-3-40-1
66.6
आकाश दीप, कार्स को, कोई रन नहीं

आगे निकल कर आए थे कार्स लेकिन आकाश ने गेंद को काफ़ी दूर फेंक दिया

66.5
आकाश दीप, कार्स को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप पर की गई गेंद, हवाई फ्लिक का प्रयास लेकिन थाई पैड पर लगी गेंद

66.5
5nb
आकाश दीप, कार्स को, (नो बॉल) चार रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन मोटा किनारा लग कर गेंद स्लिप के ऊपर से चौके के लिए गई। नो गेंद भी थी

66.4
आकाश दीप, कार्स को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप की लेंथ गेंद को फ्लिक किया गया लांग लेग के फ़ील्डर के पास

66.3
4
आकाश दीप, कार्स को, चार रन

आगे निकलते हुए धीमी शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया। डीप स्क्वेयर लेग और लांग लेग के फ़ील्डर के बीच से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई

66.2
आकाश दीप, कार्स को, कोई रन नहीं

धीमी शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास था लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद लांग लेग के फ़ील्डर के पास गई। सिंगल नहीं लिया गया

66.1
आकाश दीप, कार्स को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के क़रीब की गेंद, बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में सहलाया गया

ओवर समाप्त 663 रन
इंग्लैंड: 262/9CRR: 3.96 
शोएब बशीर12 (6b 1x4 1x6)
ब्राइडन कार्स30 (40b 3x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा 14-3-40-1
आकाश दीप 20-2-90-5
65.6
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

मिडिल लेग पर फुल गेंद, लंबे स्ट्राइड के साथ गेंद को रोका गया

65.5
2
जाडेजा, बशीर को, 2 रन

लंबा पैर निकाल कर फुल गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया गया। वाइड मिड ऑफ़ के फ़ील्डर ने गेंद को सीमा रेखा से पहले पकड़ा

65.4
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के क़रीब की गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन किनारा लग कर गेंद दूसरे स्लिप की तरफ़ गई

65.3
जाडेजा, बशीर को, कोई रन नहीं

क्या भारत ने यह मैच जीत लिया है। अंपायर ने तो आउट दिया लेकिन बल्लेबाज़ ने रिव्यू लिया। शफ़ल करते हुए स्कूप टाइप कोई शॉट लगाने का प्रयास, लेकिन बल्ले के क़रीब से निकली गेंद और पैड पर लग कर स्लिप के फ़ील्डर के पास गई। तीसरे अंपायर ने चेक कर कर के कहा कि बशीर के बल्ले पर गेंद नहीं लगी थी।

पांच नज़दीकी फ़ील्डर, दो स्लिप, शॉर्ट लेग, सिली प्वाइंट, लेग स्लिप

65.2
1
जाडेजा, कार्स को, 1 रन

लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से स्क्वेयर लेग की तरफ़ फ्लिक किया गया

65.1
जाडेजा, कार्स को, कोई रन नहीं

रफ़ पर गिर कर बाहर स्पिन हुई गेंद, कोई शॉट नहीं खेला गया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप