मैच (13)
AUS-WA vs IND-WA (1)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ख़बरें

टेस्ट रैंकिंग : गिल छठे स्थान पर, ब्रूक ने रूट से छीना पहला स्थान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं

Shubman Gill with his Player of the Match medal, England vs India, 2nd Test, 5th day, Birmingham, July 6, 2025

Shubman Gill के अलावा शीर्ष पांच में यशस्वी जायसवाल भी मौजूद हैं  •  Getty Images

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 158 रन बनाने वाले इंग्लैंड के मध्य क्रम बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने जो रूट को पछाड़ते हुए ICC की ताज़ा बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। रूट अब अपने जूनियर खिलाड़ी से 18 रेटिंग अंक पीछे हैं।
शीर्ष 10 में अन्य बदलाव भी हुए हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 15 स्थान की छलांग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। यह टेस्ट में गिल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। एजबेस्टन में गिल ने 269 और 161 रनों की पारी खेली थी।
गिल, शीर्ष पर मौजूद ब्रूक से 79 रेटिंग अंक पीछे हैं। ब्रूक और रूट के बाद रैंकिंग में केन विलियमसन तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ 184* और 88 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ को भी 16 पायदान का फ़ायदा हुआ है और अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 367* रनों की पारी खेलने वाले वियान मुल्डर 34 पायदान के फ़ायदे के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर की सूची में भी मुल्डर को फ़ायदा पहुंचा है और वह 12 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जाडेजा और गेंदबाज़ों की सूची में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरक़रार हैं।
एजबेस्टन में पहली पारी में कुल सात विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज छह पायदान के फ़ायदे के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वनडे रैंकिंग में कुछ बदलाव हुए हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे सीरीज़ के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका दो पायदान के फ़ायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि गिल वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर बरक़रार हैं।