गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, कई रिकॉर्ड हुए धराशाई
भारत के नए कप्तान ने सुनील गावस्कर के 221 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जो क़रीब 50 साल से क़ायम था
शुभमन गिल, एजबेस्टन, 2025
सुनील गावस्कर, 221, द ओवल, 1979
चौथी पारी की महान पारियों में से एक में, गावस्कर ने लगभग असंभव को संभव कर दिखाया था और चौथी और पांचवें दिन की पिच पर 438 रनों के लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया था। उन्होंने इयान बॉथम और बॉब विलिस जैसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आठ घंटे से ज़्यादा बल्लेबाज़ी की थी। उस रोमांचक मैच में भारत लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गया और केवल दो विकेट बचे थे।