मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

न्यूज़ीलैंड vs भारत, दूसरा वनडे at Hamilton, न्यूज़ीलैंड बनाम भारत, Nov 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

अब वक़्त हो चला है आप सबसे विदा लेने का। बारिश की आंख-मिचौली के बीच हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यावाद। मिलते हैं बुधवार को तीसरे वनडे में, उम्मीद कीजिए कि वहां कोई बारिश ना हो।

शिखर धवन: "यह [मौसम] हमारे हाथ में नहीं है। आप बस इंतज़ार कर सकते हैं। इस मैच में तो कुछ नहीं कर पाया लेकिन अब अगले मैच का इंतज़ार है। पिच बहुत बहुत अच्छी थी। मैंने सोचा था कि इस पर और ज़्यादा स्विंग होगी, लेकिन सभी बल्लेबाज़ों को इंटेंट के साथ खेलते देखना बहुत आनंददायक रहा।"

केन विलियमसन: "थोड़ा निराशाज़नक है, ऐसा लग रहा है कि हम जहां जा रहे हैं बारिश वहां पहुंच जा रही है। लेकिन मैच कराने के लिए हमने अच्छा प्रयास किया। पहले वनडे में बढ़िया टीम प्रदर्शन रहा था। लेथम ने शानदार पारी खेली थी। अब क्राइस्टचर्च का इंतज़ार है।"

बारिश की लुका-छिपी के कारण सिर्फ़ 12.5 ओवर का ही खेल हो पाया। सूर्या और शुभमन अच्छे लग रहे थे। सूर्या ने 25 गेंद में 34 रन की अपनी पारी में तीन छक्के जड़े, वही शुभमन ने 42 गेंद में 45 रन बनाए। भारतीय कप्तान शिखर धवन सिर्फ़ 3 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने।

8.05 pm मैदान से लौटने के बाद अंपायर्स भारतीय कप्तान से हाथ मिला रहे हैं, जिसका मतलब है कि आज का मैच रद्द हो गया है। मैदान कर्मियों के चेहरे पर साफ निराशा देखी जा सकती है, जिन्होंने मैच कराने के लिए पूरे दिन जद्दोजहद की, लेकिन अफ़सोस की मैच पूरा नहीं हो पाया।

7.52 pm 20-20 ओवर के मैच होने के लिए अगले 45 मिनट में खेल शुरू हो जाना चाहिए।

Vikas Sharma: "SKY ke aage Darshak Fielder aur Fielder Darshak ban gaye hai. aur ye sab unke karamati sixes ke karan hai."

7.45 pm फ़िलहाल तेज़ बारिश हो रही है।

7.40 pm शक्रिया अफ़्ज़ल! अब आउटफ़ील्ड को भी कवर किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि भारी बारिश आने की संभावना है।

7.30 pm बारिश जारी है और यह नज़ारा मेरे साथी कुणाल को बिल्कुल पंसद नहीं है जो कॉमेंट्री करने के लिए इच्छुक हैं। तो लीजिए हम आपको कॉमेंट्री की कमान सौंप देते हैं कुणाल। वैसे मैं हमारे पाठकों को याद दिला दूं कि हम पहले से ही ओवर गंवाते चले जा रहे हैं।

Vikas Sharma: "SKY ke aage Darshak Fielder aur Fielder Darshak ban gaye hai. aur ye sab unke karamati sixes ke karan hai." बिल्कुल सही कहा आपने विकास जी।

7.20 pm सूर्यकुमार स्पेशल के बाद आकाश ने कहा - बस बहुत हुआ। वर्षा तेज़ हो गई है और अंपायर ने ग्राउंडस्टाफ़ को पिच को ढंकने का आदेश दिया। बारिश के कारण एक बार फिर खेल रुका। याद रखिए कि हम पहले ही 21-21 ओवरों का खेल गंवा चुके हैं। यहां से हर एक मिनट क़ीमती होगा। बुरी ख़बर यह है कि अब बड़े कवर मंगवाए जा रहे है जिसका अर्थ यह है कि पूरे स्क्वेयर को ढंका जा रहा है और खेल में और रुकावट होगी।

12.5
4
फ़र्ग्युसन, सूर्यकुमार को, चार रन

अतिरिक्त गति आपकी दुश्मन भी बन सकती है, मिडिल स्टंप की गेंद को फ्लिक कर दिया, बल्ले का केवल अंदरूनी किनारा लगा और कलाइयों के सहारे गेंद को डीप फाइन लेग सीमा रेखा के पास खेल दिया

12.4
फ़र्ग्युसन, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

उंगलियां फेरी थी इस गेंद पर, फुल गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखा जहां से सूर्या ने ड्राइव किया और एक्स्ट्रा कवर को पाया

12.3
फ़र्ग्युसन, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

शॉर्ट मिडविकेट से हुई मिसफील्ड लेकिन रन नहीं लिया, छठे स्टंप की फुल गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की और गेंद अंदरूनी हिस्से पर लगकर गई थी लेग साइड पर

12.2
6
फ़र्ग्युसन, सूर्यकुमार को, छह रन

जब गेंद सूर्या के बल्ले पर लगती है तो वह मैदान के बाहर ही जाती है, कदमों का इस्तेमाल किया, बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल कर दिया, शॉर्ट मिडविकेट के सिर के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए

12.1
1
फ़र्ग्युसन, गिल को, 1 रन

फ्रंटफुट से पुल किया शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी गेंद और हवा में थी, एक टप्पे पर पहुंची मिडऑन के पास

लॉकी आए अब

ओवर समाप्त 129 रन
भारत: 78/1CRR: 6.50 
शुभमन गिल44 (41b 4x4 1x6)
सूर्यकुमार यादव24 (21b 1x4 2x6)
माइकल ब्रेसवेल 2-0-18-0
मिचेल सैंटनर 1-0-9-0
11.6
1
ब्रेसवेल, गिल को, 1 रन

हवा देकर डाली गई गेंद को स्लॉग किया, बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगी थी गेंद जिससे केवल सिंगल मिलेगा

11.5
1
ब्रेसवेल, सूर्यकुमार को, 1 रन

अब साधारण स्वीप, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में खेल दिया स्पिन के साथ धीमी गति की गेंद को

11.4
6
ब्रेसवेल, सूर्यकुमार को, छह रन

अलटी-पलटी दे घुमाके!!!, मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को स्पिन के विरुद्ध खेला, रिवर्स स्वीप कर दिया, हवा में खेला और डीप थर्ड पर छक्का जड़ा

11.3
ब्रेसवेल, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

बीट हुए इस बार, मिडिल स्टंप की गेंद पड़कर घूमी, सूर्यकुमार सीधी गेंद की उम्मीद लगाए बैठे थे, पैड पर लगी गेंद

तौलिये के साथ गेंद को सुखाया जा रहा है

11.2
1
ब्रेसवेल, गिल को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर तेज़ गति की ऑफ ब्रेक गेंद को गुड लेंथ से मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग के पास

11.1
ब्रेसवेल, गिल को, कोई रन नहीं

चहलकदमी की लेकिन लेंथ गेंद को शॉर्ट मिडविकेट के पास ही धकेल पाए

ओवर समाप्त 119 रन
भारत: 69/1CRR: 6.27 
सूर्यकुमार यादव17 (18b 1x4 1x6)
शुभमन गिल42 (38b 4x4 1x6)
मिचेल सैंटनर 1-0-9-0
माइकल ब्रेसवेल 1-0-9-0
10.6
सैंटनर, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

तेज़ गति की आर्म बॉल को स्वीप तो किया लेकिन शॉर्ट फाइन लेग के फील्डर को बीट नहीं कर पाए, चौथे स्टंप पर थी फुल गेंद

10.5
1
सैंटनर, गिल को, 1 रन

कट करते हुए डीप प्वाइंट के पास भेजा इस शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को

10.4
1
सैंटनर, सूर्यकुमार को, 1 रन

सातवें-आठवें स्टंप की लाइन से स्वीप किया धीमी गति की लेंथ गेंद को, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग क्षेत्र में

10.3
सैंटनर, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

सातवें स्टंप के बाहर से स्वीप लगाने की रचनात्मक कोशिश, फुल गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर गई शॉर्ट फाइन लेग के पास

10.2
6
सैंटनर, सूर्यकुमार को, छह रन

स्लॉग स्वीप का सहारा लिया और दर्शकों को फील्डर बना दिया, ऑफ स्टंप से घसीटा फ्लाइटेड गेंद को और अपने पाले में से निकालते हुए डीप मिडविकेट के बाहर भेजा

10.1
1
सैंटनर, गिल को, 1 रन

कट किया चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को, स्पिन होने दिया और बैकफुट पर जाकर खेला

पिछले पांच ओवरों में भारत ने अपने रन रेट को बढ़ाया है। दोनों छोरों से स्पिनर अब, सैंटनर डालेंगे अपना पहला ओवर राउंड द विकेट से

ओवर समाप्त 109 रन
भारत: 60/1CRR: 6.00 
शुभमन गिल40 (36b 4x4 1x6)
सूर्यकुमार यादव10 (14b 1x4)
माइकल ब्रेसवेल 1-0-9-0
लॉकी फ़र्ग्युसन 2-0-13-0
9.6
1
ब्रेसवेल, गिल को, 1 रन

स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए मिडिल स्टंप की गेंद को पंच किया फ्रंटफुट से लॉन्ग ऑन के पास

9.5
2
ब्रेसवेल, गिल को, 2 रन

नीचे झुके और गुड लेंथ की गेंद को स्पिन के साथ स्वीप कर दिया, खाली पड़े डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, दो रनों के साथ स्ट्राइक पर वापस आए

9.4
4
ब्रेसवेल, गिल को, चार रन

उठाकर दे मारा एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से, फ्लाइटेड गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, आगे की गेंद देखकर आंख चमक उठी और गिल ने उसे छोड़ा नहीं

Language
Hindi
न्यूज़ीलैंड में भारत न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग