जीत गया है साउथ अफ़्रीका, यह सीरीज़ का पहला रोमांचक मुक़ाबला था लेकिन अंत में भारत यह भी हार गया, युज़ी चहल गेंद को लेग साइड में हवा में खेलने गए शरीर पर आती लेंथ गेंद को लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद गई कवर प्वाइंट पर हवा में और आसान सा कैच, दीपक चाहर की हरफ़नमौला खेल बेकार गई
साउथ अफ़्रीका vs भारत, तीसरा वनडे at Cape Town, SA v IND, Jan 23 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए अब समय हुआ है हमारे विदाई लेने का। वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ एक बार दोबारा आप सभी से मिलना होगा। दया और मुझे दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
तेंबा बवूमा : यह मैच तो अंत में जाकर रोमांचक हो गया था, लेकिन अच्छा लगा कि जिस तरह से हमने वापसी की। हमने एक मिशन को पूरा किया है, मुझे लगता है कि जिन्होंने जिम्मेदारी नहीं ली है वह लेंगे। डिकॉक ने हमारा बहुत अच्छा साथ दिया, वार दर दुसें ने अच्छा साथ दिया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की। टेस्ट सीरीज बहुत मुश्किल थी, भारतीय गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम रोज सोच रहे थे कि आज यह दिन कैसे अपना बनाएं। गर्मी बहुत थी और यहां पर खेलना बहुत ही मुश्किल था, अच्छा है कि हम दोनों टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहे। मैं अपनी टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं कि अपनी टीम के लिए काम कर पाया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज़ : क्विंटन डिकॉक
केएल राहुल : दीपक ने हमें मौका दिया कि हम मैच जीत सकते थे, हम इससे सीखेंगें। हमने कई गलतियां की, हमारा शॉट का चयन गलत था, जो सबने देखा। हमने हिस्सों में सही खेला लेकिन लंबे समय तक नहीं इसी वजह से सीरीज का परिणाम यह है। जहां तक टेस्ट में कप्तानी की बात है तो मैं लंबे समय से टीम का हिस्सा हूं, कैसे मैच को समझना है और आगे निकलना है मैं जानता हूं। आने वाला समय विश्व कप का होगा तो उम्मीद है कि हम सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतर बनकर उभरेंगे। साउथ अफ्रीका में समय बिताना अच्छा था, स्कोरकार्ड अलग दिखता है। मैंने यहां पर बहुत कुछ सीखा है और आगे यह काम आएगा।
लंबे समय बाद एक अच्छा वनडे मैच देखने के लिए मिला। यहां पर क्विंटन डिकॉक का लंबे समय बाद शतक भी था, वान देर दुसें का अर्धशतक भी था और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी, लेकिन उससे ज्यादा अहम था दीपक चाहर का अर्धशतक, एक बार नहीं उन्होंने दूसरी बार ऐसा करके दिखाया। विराट कोहली और शिखर धवन आज अगल योजना के साथ क्रीज पर उतरे थे और यह भी अच्छा समय रहा भारतीय टीम के लिए, लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय टीम यह मैच चार रनों से हार गई है।
Satyam: "जीत गए dance meri rani. Ha Ha"-- आप कुछ जल्दी में हैं सत्यम जी
ऑफ स्टंप के करीब की गुड लेंथ गेंद का इंतजार किया और अंत में लेट कट कर दिया, शॉर्ट थर्डमैन था लेकिन तब तक एक रन चुरा लिया था
छह गेंद, छह रन और एक विकेट, अंतिम ओवर प्रिटोरियस करेंगे, कीपर आगे, लेकिन बाकी फील्डर पीछे
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल स्लोअर गेंद, फिर से उंगलियां फेरी थी, प्वाइंट पर हल्के हाथों से खेला, लेकिन रन नहीं मिलेगा
अब तक केपटाउन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केवल दो टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है, देखते हैं कि भारत क्या ऐसा कर पाता है या नहीं?
चौथे स्टंप की फुल गेंद को हल्के हाथों से डीप कवर में भेज सिंगल निकाला
सम्मान दिया स्टंप पर आती फुल गेंद को, वापस बोलर की ओर खेला
आख़िरी बल्लेबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा
मिड ऑफ के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन फील्डर को बीट नहीं कर पाए, वहां खड़े बवूमा को आसान सा कैच, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद थी, बुमराह गेंद तक आए और सर्किल को टपाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए, टाइम नहीं कर पाए
इस बार फिर से काफी बाहर की स्लोअर फुलटॉस, इस बार मिड ऑफ के दायीं ओर खेल सिंगल निकाला
Vikas Sharma: "Sirf ek Big shot aur, aur match hamara."
वाइड जा रही थी फुलटॉस और बाहर की गेंद, जबरदस्ती छुआ और खेला मिड ऑफ पर
ऑफ स्टंप के जस्ट बाहर बैक ऑफ लेंथ और धीमी गेंद, फिर से गेंद की गति और उछाल से चकमा खाए बुमराह, बुमराह को गति से गुमराह किया एनगिडी ने
हल्की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, हल्के हाथों से ऑफ साइड में धकेलना चाहते थे, चूके
पैरों पर आती फुल गेंद को शॉर्ट मिडविकेट के दायीं ओर खेल सिंगल निकाला
अंदरूनी किनारे से बीट हुए नए बल्लेबाज़ चहल, पांचवें स्टंप और गुड लेंथ पर पड़कर अंदर आई गेंद, चकमा खाए चहल
बाहर की फुल गेंद को हल्के हाथों से थर्डमैन पर खेल सिंगल निकाला
वापस जाना होगा चाहर को, फुल गेंद को इनसाइड आउट खेल डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, मिसटाइम हुई गेंद और टंग गई, प्वाइंट के फील्डर ने पीछे जाकर एक बेहतरीन कैच लपका
शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, पुल किया लेकिन गेंद काफी दूर और ऊपर थी, बाहरी किनारा और कीपर के ऊपर से गई गेंद चार रन के लिए, भारत जीत के और करीब
सीधे खेला बोलर की ओर वापस चौथे स्टंप की फुल गेंद को, बुमराह की सेंसिबल बैटिंग
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को डीप कवर में खेल सिंगल निकाला इस बार चाहर ने
Katie: "Reading hindi commentary reminds me Lagaan "aab 4 overs me 21 ran chahiye" Awesome"
दो रन निकालेंगे, हल्के हाथों से मिडविकेट की ओर खेला स्टंप की गुड लेंथ गेंद को, फील्डर डीप में था तो दो रन चुरा लिए
Satyam: "ओय होय"
यॉर्कर स्टंप की लाइन में, लांग ऑन पर खेल दो रन लिया, फील्डर थोड़ा सा वाइड था, इसी के साथ दीपक चाहर का दूसरा वनडे अर्धशतक
फ्री हिट दीपक चाहर को
फुलर गेंद को हल्के हाथ से प्वाइंट की ओर धकेल सिंगल निकाला और नो बॉल भी है
किनारा और आउट, बुमराह ने तुरंत रिव्यू लिया है, चौथे-पांचवें स्टंप पर फुल गेंद थी, बल्ला चलाया था बस बुमराह ने मिडविकेट की दिशा में, अंदरूनी किनारे के बगल से गेंद गई कीपर के पास, लेकिन बल्ले पर लगी नहीं, अंपायर को फैसला बदलना पड़ेगा
अब चार ओवर में 21 रन