मैच (12)
आईपीएल (2)
SL vs AFG [A-Team] (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
BAN v IND (W) (1)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (1)
WT20 Qualifier (1)

वेस्टइंडीज़ vs भारत, दूसरा वनडे at Port of Spain, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Jul 24 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, July 24, 2022, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा
(49.4/50 ov, T:312) 312/8

भारत की 2 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
64* (35) & 1/40
axar-patel
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

इसी के साथ मुझे और मेरे साथी कुणाल को दजिए विदा!

शिखर धवन, भारतीय कप्तान: यह टीम का शानदार प्रदर्शन था। हमने गलतियां की लेकिन हममें आत्मविश्वास था। सभी बल्लेबाज़ों ने आज कमाल की पारियां खेलीं। अक्षर और आवेश ने अंत समय में जो खेल दिखाया और बाउंड्री लगाई, वो कमाल था। हमने धीमी शुरुआत की थी लेकिन श्रेयस और संजू ने अच्छा खेल दिखाया। अक्षर जिस तरह से खेले, वह अद्भुत था। होप को 100वें मैच में 100 करने के लिए बधाई, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज़ के पास एक उज्ज्वल वर्तमान और भविष्य है।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन: हमने आखिरी ओवरों में मैच को गंवा दिया। अक्षर ने अच्छा खेला और हमसे मैच को दूर ले गए। हम अंतिम पांच ओवरों में चीजों को नियंत्रण में नहीं रख सके। हमने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ अकील की गेंदबाज़ी के साथ जुआ खेला। होप की पारी प्रभावशाली और असाधारण थी। हम अगला मैच जीतना चाहते हैं, बस यही हमारा लक्ष्य है।

अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह मरे लिए बहुत ख़ास और महत्वपूर्ण है। जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए आया तो प्रति ओवर 10 से 11 रन बनाने थे। मैंने सोचा कि यह किया जा सकता है क्योंकि मेरे पास आईपीएल में ऐसा करने का अनुभव है। हम रन गति पर नियंत्रण रखना चाहते थे। यह ख़ास था क्योंकि 2017 के बाद से मैं इस सीरीज़ में पहली बार वनडे खेल रहा था, यहां तक कि मेरा पहला अर्धशतक भी यहीं आया। सीरीज़ जीतना भी बहुत सुखद है।

6.25pm: यह मैच अक्षर के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने एक समय असंभव दिख रहे लक्ष्य को संभव बनाया और पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन पारियां खेली लेकिन नियमित अंतराल पर इनके विकेट गिरते रहे। अंत में बापू ने सुनिश्चित किया वह भारत को जीत तक ले जाएंगे। उन्होंने ना सिर्फ़ अपना विकेट बचाए रखा बल्कि तेज़ी से रन भी बनाए, जो कि भारत की ज़रूरत भी थी। इस सदी (2000 के बाद से) में यह पहला मौक़ा है जब भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवर में ज़रूरी 100 रनों को सफलतापूर्वक बनाया है।

49.4
6
मेयर्स, अक्षर को, छह रन

और बापू ने छक्के से जीत दिला दी है, क्या जादुई पारी खेली आज अक्षर ने, लगभग असंभव दिख रहे मैच में जीत दिलाई और भारत के लिए सीरीज़ भी अपने नाम किया, इस बार मेयर्स यॉर्कर के प्रयास में ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस कर बैठे, उस पर पूरा बल्ला चलाया अक्षर ने और लांग ऑफ के ऊपर खेल दिया आधे दर्जन रनों के लिए, खुशी में दहाड़ उठे बापू

बापू स्ट्राइक पर

49.3
1
मेयर्स, सिराज को, 1 रन

चौथे स्टंप पर यॉर्कर किया तो उसे बल्ले का मुंह खोल बैकवर्ड प्वाइंट के बायीं ओर टहलाया और सिंगल लिया

स्ट्राइक पर सिराज, चार गेंद में सात रन की जरूरत

49.2
1
मेयर्स, अक्षर को, 1 रन

एक बार फिर यॉर्कर ,स्टंप की लाइन में, इस बार डीप मिडविकेट पर खेला लेकिन बस सिंगल मिलेगा

49.1
मेयर्स, अक्षर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर यॉर्कर, लेग साइड में खींचकर मारना चाहते थे अक्षर, लेकिन कनेक्ट करा नहीं पाए, महत्वपूर्ण डॉट गेंद

भारत को 6 गेंद में 8 रन की ज़रूरत, मेयर्स करेंगे अंतिम ओवर, भारत के लिए अच्छी बात ये है कि अक्षर स्ट्राइक पर हैं, हालांकि अगर वह सिंगल लेते हैं तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी, ऐसे में उन पर बाउंड्री लगाने या गेंद बीट करने का दबाव होगा

ओवर समाप्त 497 रन • 1 विकेट
भारत: 304/8CRR: 6.20 RRR: 8.00 • 6b में 8 रन की ज़रूरत
अक्षर पटेल57 (32b 3x4 4x6)
जेडेन सील्स 10-0-40-1
अल्ज़ारी जोसेफ़ 10-1-46-2
48.6
W
सील्स, आवेश को, आउट

आवेश को पवेलियन जाना होगा, इस बार छोटी गेंद थी ऑफ स्टंप पर आती हुई, लेग साइड में शफल कर, जगह बनाकर पुल का प्रयास, टाइमिंग उतनी नहीं जितनी चाहिए थी, कैच होगा डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर

आवेश ख़ान c ब्रूक्स b सील्स 10 (12b 2x4 0x6 19m) SR: 83.33

भारत को सात गेंद पर आठ रन की जरूरत

48.5
सील्स, आवेश को, कोई रन नहीं

बल्ला घुमाया ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर और बीट हुए, स्विंग एंड मिस

48.4
1
सील्स, अक्षर को, 1 रन

शरीर पर आती छोटी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर मोड़ा जमीनी पुल करते हुए

48.3
1
सील्स, आवेश को, 1 रन

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को मिड ऑन पर खेला

48.2
4
सील्स, आवेश को, चार रन

चौका मिलेगा आवेश को, इस बार कनेक्ट कराया और क्या खूब कनेक्ट कराया, गैप भी ढूंढ़ा एक्स्ट्रा कवर की ओर और चौका पाया, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, लेग साइड में शफल कर जगह बनाकर शॉट मारा

एक बार फिर स्ट्राइक पर आवेश

48.1
1
सील्स, अक्षर को, 1 रन

यॉर्कर के प्रयास में पैरों पर फुल गेंद, डीप स्क्वेयर लेग पर खेल बस सिंगल ले पाए

ओवर समाप्त 484 रन
भारत: 297/7CRR: 6.18 RRR: 7.50 • 12b में 15 रन की ज़रूरत
आवेश ख़ान5 (8b 1x4)
अक्षर पटेल55 (30b 3x4 4x6)
अल्ज़ारी जोसेफ़ 10-1-46-2
रोमारियो शेफ़र्ड 10-0-69-1
47.6
जोसेफ़, आवेश को, कोई रन नहीं

इस बार यॉर्कर का प्रयास स्टंप पर, बैट से लगकर पैड में लगी गेंद और फिर ऑफ साइड में गई, एक बार फिर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास, लेकिन फिर से ठीक से कनेक्ट नहीं करा पाए आवेश बल्ले को गेंद से

47.5
जोसेफ़, आवेश को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में पटकी हुई छोटी गेंद को पुल का प्रयास, कनेक्ट नहीं कर पाए

47.4
1
जोसेफ़, अक्षर को, 1 रन

लांग ऑफ पर टहलाया, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद

47.3
1
जोसेफ़, आवेश को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आई फुल गेंद को इस बार लांग ऑन पर मारने में कामयाब रहे, बापू को स्ट्राइक

47.3
1w
जोसेफ़, आवेश को, 1 वाइड

इस बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर की शॉर्ट गेंद, वाइड होगा

47.2
जोसेफ़, आवेश को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को लेग साइड में मारने का प्रयास, लेकिन बीट हुए आवेश, कनेक्ट नहीं कर पाए

47.1
1
जोसेफ़, अक्षर को, 1 रन

सीधी लेंथ गेंद को सीधा ड्राइव किया, गेंद बोलर के पैर पर लगकर गई लेग साइड में, तब तक सिंगल निकाल लिया

18 गेंदों पर 19 रन और स्ट्राइक पर बापू

ओवर समाप्त 4713 रन
भारत: 293/7CRR: 6.23 RRR: 6.33 • 18b में 19 रन की ज़रूरत
आवेश ख़ान4 (4b 1x4)
अक्षर पटेल53 (28b 3x4 4x6)
रोमारियो शेफ़र्ड 10-0-69-1
अल्ज़ारी जोसेफ़ 9-1-42-2
46.6
शेफ़र्ड, आवेश को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर फिर से बल्ला चलाया, लेकिन एक बार फिर से गैप नहीं निकाल पाए, मिड ऑफ पर फील्ड हुई गेंद

46.5
शेफ़र्ड, आवेश को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद, खेला मिड ऑफ पर, टाइम नहीं कर पाए और ना ही इस बार गैप निकाल पाए

46.4
4
शेफ़र्ड, आवेश को, चार रन

अब आवेश ख़ान भी बल्ला चला रहे हैं, ऑफ स्टंप के बाहर रूम मिला तो उसे मिड ऑफ के बायीं ओर से हवाई फायर कर दिया, चौका मिलेगा

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>