मैच (13)
आईपीएल (4)
SL vs AFG [A-Team] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
IRE vs PAK (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
परिणाम
दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, July 24, 2022, भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा
(49.4/50 ov, T:312) 312/8

भारत की 2 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
64* (35) & 1/40
axar-patel
प्रीव्यू

जीत के सूखे को ख़त्म करने पर होगी वेस्टइंडीज़ की नज़र

सीरीज़ में अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

बड़ी तस्वीर

पहले वनडे में मिली हार इस प्रारूप में मेज़बान टीम वेस्टइंडीज़ की लगातार सातवीं हार थी। हालांकि मैच के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह हार किसी जीत से कम नहीं थी
इसके पीछे का कारण यह है कि ना केवल वेस्टइंडीज़ ने पिछले छह मैच हारे थे, उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही छह में से पांच मैचों में टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई थी।
शुक्रवार को भारत के विरुद्ध वेस्टइंडीज़ टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी की और वह जीतने के बहुत पास पहुंची। अगर वह मैच उनके पक्ष में जाता तो यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरा मौक़ा होता जब वेस्टइंडीज़ 300 से अधिक के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होता। इसके अलावा गेंद के साथ भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। एक समय पर भारत 350 की ओर अग्रसर था लेकिन अंतिम 15 ओवरों में 83 रन देकर पांच विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज़ ने मैच में वापसी की।
प्रदर्शन चाहे जितना भी बेहतर हो, वेस्टइंडीज़ लगभग अपनी सबसे मज़बूत एकादश के साथ उतरा था और एक ऐसी भारतीय टीम का सामना कर रहा था जिसने पहली पसंद के खिलाड़ियों को आराम दिया है। शुक्रवार को पूरन के गर्वित होने के बावजूद उनकी टीम जीत दर्ज करना चाहेगी। वैसे भी हार का यह सिलसिला मुल्तान में शुरू हुआ था जब टीम 305 रनों का बचाव करते हुए जीत के क़रीब आकर हार गई थी।

हालिया फ़ॉर्म

वेस्टइंडीज़ हार, हार, हार, हार, हार
भारत जीत, जीत, हार, जीत, जीत

सुर्ख़ियों में

शे होप वनडे क्रिकेट में निरंतरता के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि पहले वनडे में 18 गेंदों पर सात रनों की उनकी पारी ने दिखाया कि यह रन बहुत धीमी गति से आ रहे हैं। उनके डेब्यू के बाद से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 16 बल्लेबाज़ों में होप का स्ट्राइक रेट सबसे कम (74.86) है। होप, वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ी क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जब वह रविवार को अपना 100वां वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
शार्दुल ठाकुर ने वनडे करियर में 6.63 की इकॉनमी से रन दिए हैं। उनके डेब्यू के बाद से कम से कम 20 विकेट लेने वाले सभी खिलाड़ियों में केवल ओशेन थॉमस की इकॉनमी शार्दुल से अधिक है। हालांकि शार्दुल विविधता लेकर आते हैं। शुक्रवार को अंतिम गेंद पर लगाया चौका हार और जीत के बीच का अंतर साबित हुआ। भले ही वह भारत के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हए, आठ ओवरों में उन्होंने दो अहम विकेट निकाले। उन्होंने बल्लेबाज़ों को आक्रमण करने पर मजबूर किया और सफल साबित हुए। क्या वह इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं? शायद उन्हें बढ़िया खेल दिखाना होगा क्योंकि नंबर आठ के अन्य दावेदार विशेषकर दीपक चाहर चोट से वापसी कर रहे दीपक चाहर टीम का दरवाज़ा खटखटाने के लिए तैयार होंगे।

टीम न्यूज़

शुक्रवार को जीत के इतने पास आने के बाद वेस्टइंडीज़ के अपनी टीम में बदलाव करने की संभावना बहुत कम है। कोरोना संक्रमित होने के कारण जेसन होल्डर अनुपलब्ध होंगे।
वेस्टइंडीज़ (संभावित): 1 शे होप (विकेटकीपर), 2 काइल मेयर्स, 3 शमार ब्रूक्स, 4 ब्रैंडन किंग, 5 निकोलस पूरन (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 अकील हुसैन, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 अल्ज़ारी जोसेफ़, 10 जेडन सील्स, 11 गुडाकेश मोती
घुटने की चोट के चलते रवींद्र जाडेजा पहले मैच से बाहर रहे थे और बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि वह रविवार को भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज़ जीवित रहने पर भारत एकादश में बदलाव नहीं करता है और इस वजह से उम्मीद है कि वह पहले मैच की एकादश को बरक़रार रखेगा।
भारत (संभावित): 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

पिच और परिस्थितियां

पहले वनडे की पिच आश्चर्यचकित करने वाली थी। लंबे समय तक सपाट रहने के बाद कुछ ऐसे ओवर भी थे जहां गेंद रुककर आ रही थी और रन बनाना कठिन हो गया। इसके चलते बल्ले और गेंद के बीच बढ़िया मुक़ाबला देखने को मिला। रविवार को भी परिस्थितियां इसी तरह रहेगी। मौसम के साफ़ रहने का अनुमान है और तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।

मज़ेदार आंकड़े

  • कम से कम 50 वनडे विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज़ के सभी गेंदबाज़ों में अल्ज़ारी जोसेफ़ (31.8) का स्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ है।
  • पूर्ण सदस्य टीमों के खिलाड़ियों में, शमार ब्रूक्स (578) 2022 में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अकील हुसैन (23) के नाम सर्वाधिक विकेट हैं।
  • भारत ने क्वींस पार्क ओवल में 12 वनडे मैच जीते हैं। यह एशिया के बाहर भारत का दूसरा सबसे सफल वनडे मैदान है। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सर्वाधिक 16 वनडे मैच जीते हैं।
  • कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

    Language
    Hindi
    मैच कवरेज
    AskESPNcricinfo Logo
    Instant answers to T20 questions
    भारत पारी
    <1 / 3>