मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, लीड्स, August 25 - 28, 2021, भारत का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड की पारी और 76 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
2/16 & 5/65
ollie-robinson
प्रीव्यू

भारत को इतिहास बनाने से रोकने के लिए इंग्लैंड को कुछ अलग करना होगा

इससे पहले इतिहास में सिर्फ एक बार ही हुआ है जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड में एक से अधिक टेस्ट मैच जीता हो

बड़ी तस्वीर
पिछले कुछ सालों में जहां भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में निवेश किया है, वहीं इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस सबसे लंबे फ़ॉर्मेट वाले क्रिकेट में धीरे-धीरे कमज़ोर ही हुआ है। ऑएन मॉर्गन की सीमित ओवर की टीम की विपरीत जो रूट की टेस्ट टीम के पास विकल्पों की कमी है, इसके अलावा टीम में वह जुझारूपन भी नहीं दिखता है, जो मॉर्गन की टीम में पिछले कुछ सालों में दिखाया है।
सीरीज़ में 0-1 से पीछे होने के बाद इंग्लैंड ने टी20 के नंबर एक बल्लेबाज़ डाविड मलान को टीम में बुलाया है, जिनका टेस्ट औसत 27 का है। यह स्पष्ट हो चुका है कि इंग्लैंड टीम इस सीरीज़ में तभी वापसी कर सकती है, जब क्रीज़ पर कोई कप्तान जो रूट का साथ देने वाला हो और पारी को आगे बढ़ाए।
मौजूदा फ़ॉर्म (पिछले पांच मैच)
इंग्लैंड- हार, ड्रॉ, हार, ड्रॉ, हार भारत- जीत, ड्रॉ, हार, जीत, जीत
इन पर रहेगी नज़र
विराट कोहली 2018 के पिछले इंग्लैंड दौरे पर शानदार फ़ॉर्म में थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछला कुछ समय उनका अच्छा नहीं गया है। टेस्ट मैचों में शतक लगाए करीब दो साल हो गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान उन्होंने 42 रन की पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन टीम को उनसे अब एक बड़ी पारी की दरकार है।
इंग्लैंड टीम में बेयरस्टो ने कुछ झलकियां तो दिखाई दी हैं, लेकिन अभी तक वह सीरीज़ में एक प्रभावी पारी नहीं खेल पाए हैं। जॉस बटलर में क्षमता है, लेकिन इस सीरीज़ में उस क्षमता का प्रदर्शन अभी बाक़ी है। वहीं टीम में मोईन अली अंदर-बाहर होते रहे हैं। हेडिंग्ले सबसे बेहतरीन जगह है, जहां पर ये सीनियर खिलाड़ी दिखाएं कि वे टीम में क्यों हैं।
टीम न्यूज़
इंग्लैंड टीम को यह निर्णय लेना है कि वह मार्क वुड की जगह पर चौथे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में किसे जगह दे। टीम के पास क्रेग ओवर्टन और साक़िब महमूद के तौर पर दो विकल्प हैं। जहां ओवर्टन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी हैं, वहीं सीमित ओवर की क्रिकेट में साक़िब का मौजूदा फ़ॉर्म बेहतरीन रहा है।
इंग्लैंड (संभावित): रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डाविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, क्रेग ओवर्टन/साक़िब महमूद, जेम्स एंडरसन
वहीं लीड्स की पिच को देखते हुए भारत एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में रख सकती है। ऐसे में हनुमा विहारी को टीम में जगह मिल सकता है, जो कि बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में इशांत शर्मा को शायद बाहर बैठना पड़े। हालांकि इसकी बहुत कम संभावना है क्योंकि मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ की संभावना बहुत कम है।
भारत (संभावित): केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पिच और मौसम
इंग्लैंड की अन्य पिचों की तुलना में इस पिच पर घास कम हैं और यह समय के साथ-साथ धीमी भी हो सकती है। वहीं अगर मौसम की बात की जाए, तो पांचों दिन बारिश की संभावना ना के बराबर है, हालांकि बादल छाए रह सकते हैं।
दिलचस्प आंकड़े
रूट ने इस साल 10 टेस्ट में 1277 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरा नंबर रोहित शर्मा का आता है, जिनके रूट से लगभग आधे 690 रन हैं।
किसने क्या कहा?
"सीरीज़ में अब भी तीन मैच खेले जाने बाक़ी हैं और हम वापसी करने को तैयार हैं"- जो रूट, कप्तान, इंग्लैंड
"मैं आलोचनाओं की परवाह नहीं करता, महत्वपूर्ण लोगों की ही आलोचना होती है"- अजिंक्य रहाणे, उपकप्तान, भारत

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप