इंग्लैंड vs भारत, तीसरा टेस्ट at Leeds, भारत, इंग्लैंड में, Aug 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा टेस्ट, लीड्स, August 25 - 28, 2021, भारत का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड की पारी और 76 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
2/16 & 5/65
ollie-robinson
नई
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

1:19 pm एक दमदार जीत के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली। इस टेस्ट मैच से बस इतना ही। आप से फ़िर मुलाक़ात होगी एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और निखिल की इस जोड़ी को दीजिए इजाज़त। यह मैच ज़रूर ख़त्म हो गया हो लेकिन क्रिकेट से जुड़ी मज़ेदार ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाए रखिए।

ऑली रॉबिन्सन (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : यह बेहद ख़ास जीत है क्योंकि मैंने अपने प्रोफ़ेशनल करियर की शुरुआत यहां की थी। मैं इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर खेलने के लिए उत्साहित था। उसके बाद खेलना और मैच जीतना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। एंडरसन के साथ खेलते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विराट के लिए वही प्लान काम आता है - चौथे, पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डालते रहो और उम्मीद करो की वह बाहरी किनारा ले जाएगी। दो चौके खाने के बाद विराट को आउट करना अच्छा लगा।

दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले ऑली रॉबिन्सन हैं प्लेयर ऑफ़ द मैच।

जो रूट (इंग्लैंड कप्तान) : बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों द्वारा। नई गेंद से उन्होंने कमाल किया और जब भी मौक़े बने, हमने उन्हें बुनाया। पहली पारी में हम परिपक्व थे, गेंदबाज़ी के बाद हसीब और रोरी के बीच उस साझेदारी ने अच्छी शुरुआत दी। आज भी गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा और विकेट अपने नाम किए। एंडरसन ऐसी गेंदबाज़ी कर सभी का मनोबल बढ़ा देते हैं। इस उम्र में उनका फिट रहना काबिल-ए-तारीफ़ हैं। मलान के लिए वापसी करना मुश्किल था लेकिन अपने अनुभव के कारण वह आसानी से टीम के साथ जुड़ गए और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। हम बल्ले के साथ शुरुआत में अच्छी लय बनाना चाहते हैं और इस मैच के बाद उसे आगे भी बरक़रार रखने की कोशिश करेंगे। दर्शकों ने हमारा उत्साह बढ़ाया। मैं बस अपने फ़ॉर्म को जारी रखना चाहता हूं और रन बनाकर टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करूंगा। सैम के लिए यह सीरीज़ अब तक उतनी बढ़िया नहीं रही हैं पर वह कमाल कर सकते है। भारत के ख़िलाफ़ पिछले दौरे पर उन्होंने अकेले दम पर सीरीज़ का रुख़ मोड़ दिया था। वह आगे जाकर इंग्लैंड के लिए और मैच जिताएंगे। जॉस बटलर की उपलब्धि के बारे में आने वाले दिनों में चीज़ें साफ़ होंगी। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे प्रोत्साहन मिलता हैं। मैं सभी दर्शकों का धन्यवाद करता हूं।

विराट कोहली (भारतीय कप्तान) : स्कोरबोर्ड के दबाव के कारण हम मैच में पीछे थे। हमने वापसी करने का प्रयास किया और कल सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। आज इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और हमें मुश्किल में डाला। पहले दिन पिच अच्छी थी लेकिन गेंदबाज़ों ने जो दबाव डाला उसके आगे हम टिक नहीं पाए और गुच्छे में विकेट गंवाए। (टॉस के नतीजे के बारे में) बिल्कुल नहीं, अपने फ़ैसले को लेकर मैं निराश नहीं हूं, उनके बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया और हम वह नहीं कर पाए। इंग्लैंड में पिच का हाल बदल जाता है लेकिन वह बल्लेबाज़ों के सामने चुनौती पेश करता है। हर बार आप अपने निचले क्रम से रनों की उम्मीद नहीं कर सकते। ऊपरी क्रम और निचले क्रम को एक जुट होकर खेलना होगा। हमने ऑस्ट्रेलिया में 36 ऑलआउट होने के बाद वापसी की थी। बल्लेबाज़ी क्रम को ख़ुद पर विश्वास दिखाना होगा और याद रखना होगा कि वह वापसी कर सकते हैं। ओवल में हम परिस्थितियों और पिच को देखकर दो स्पिरों को खिलाने का फ़ैसला लेंगे। मौसम का अनुमान आप लगा नहीं सकते यहां। अगर आप के पास दो स्पिनर होते हैं तो आप केवल तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकते हैं। इंग्लैंड में वह चौथा तेज़ गेंदबाज़ खेल को बदल सकता हैं।

अब बारी है पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन की।

जीत दर्ज करने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा : "मैं बहुत खु़श हूं। लॉर्ड्स पर मिली हार निराशाजनक थी। पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की। उसके बाद रूट ने शानदार शतक लगाया। ऊपरी क्रम ने उनका बखू़बी साथ भी निभाया। हसीब और मलान ने बढ़िया वापसी की। दूसरी पारी में उम्मीद के अनुसार भारत ने अच्छा खेल दिखाया। हम जानते थे कि अगर हम अपनी लाइन और लेंथ को बरक़रार रखेंगे तो विकेट मिलेंगी और आज वही हुआ। अच्छा हुआ कि लंच से पहले हमने मैच ख़त्म कर दिया।"

12:45 pm चौथे दिन लंच से पहले ही ढेर हो गई भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी। तीसरे दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की थी लेकिन वह आज दूसरी नई गेंद के सामने उसे जारी नहीं रख पाए। पहले पुजारा जिस गेंद को खेलना था उसे छोड़ गए और पगबाधा हुए। फिर विराट कोहली ने पचासा पूरा किया लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर की जिस गेंद को छोड़ना था उसे खेल गए और स्लिप में कैच आउट हुए।

जिस गेंदबाज़ी के सामने सेट बल्लेबाज़ नहीं टिक पाए वहां नए बल्लेबाज़ों को दिक्कत तो आनी ही थी। हालांकि रहाणे और पंत दोनों ने शरीर से दूर की गेंदों को खेला और अपना विकेट गंवाया। जाडेजा ने अंत में कुछ बडे़े शॉट्स ज़रूर खेले पर वह भी बाहरी किनारे पर आउट हुए और आख़िरी विकेट लेकर ओवर्टन ने इस जीत पर मुहर लगा दी।

गेंदबाज़ों की बात करे तो इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेकर ऑली रॉबिन्सन ने सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी की। दूसरी नई गेंद के साथ तो उन्होंने आग बरसाना शुरू किया और लगातार ओवर किए। अपना लंबा स्पेल उन्होंने पांचवीं विकेट लेने के बाद ही ख़त्म किया। उनके अलावा क्रेग ओवर्टन ने तीन विकेट झटके। जेम्स एंडरसन और मोईन अली के खाते में एक-एक विकेट गया।

99.3
W
ओवर्टन, सिराज को, आउट

इस विकेट के साथ इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से जीत दर्ज की, गुड लेंथ की गेंद जिसको बैकफुट से रोकने गए सिराज, पैर चलाया नहीं और आड़े बल्ले से गेंद को खेला, गेंद ने बाहरी किनारा लिया और गई तीसरी स्लिप के पास जहां डाइव लगाते हुए बेयरस्टो ने एक बढ़िया कैच लपका और अपनी टीम को इस सीरीज़ में 1-1 की बराबरी दिला दी

मोहम्मद सिराज c बेयरस्टो b ओवर्टन 0 (2b 0x4 0x6 4m) SR: 0
99.2
ओवर्टन, सिराज को, कोई रन नहीं

पैड पर मारना चाहते थे सिराज के, पटकी हुई गेंद लेग स्टंप से चली गई कीपर के पास, स्विंग नहीं मिली थी क्रेग को

भारत के लिए आख़िरी जोड़ी मैदान पर अब, लग रहा है कि लंच से पहले ही खेल खत्म हो जाएगा। फिलहाल सिराज आए हैं क्रीज़ पर

अब बटलर के नाम इस मैच में आठ कैच हो गए हैं

99.1
W
ओवर्टन, जाडेजा को, आउट

बाहरी किनारा और फंस गए जाडेजा, राउंड द विकेट से गुड लेंथ की गेंद, उछाल मिला, गेंद कोण के साथ अंदर आ रही थी इसलिए खेलने चले गए जाडेजा, गेंद ने पड़ने के बाद कांटा बदला, बाहर निकली और बाहरी किनारा लेती हुई चली गई बटलर के दस्तानों में

रवींद्र जाडेजा c †बटलर b ओवर्टन 30 (25b 5x4 1x6 42m) SR: 120

जॉस बटलर इस मैच में अब तक सात कैच ले चुके हैं, यह किसी टेस्‍ट में उनके लिए सबसे ज्‍यादा कैच हैं। इससे पहले उन्‍होंने सात साल पहले 2014 में साउथैंप्‍टन में छह कैच लिए थे, यह उनका डेब्‍यू टेस्‍ट था।

ओवर समाप्त 992 रन
भारत: 278/8CRR: 2.80 
जसप्रीत बुमराह1 (6b)
रवींद्र जाडेजा30 (24b 5x4 1x6)
मोईन अली 14-1-40-1
क्रेग ओवर्टन 18-6-47-1
98.6
मोईन अली, बुमराह को, कोई रन नहीं

बल्ले का चेहरा खोला अंतिम समय पर, हल्के हाथों से खेला आगे की गेंद को, दूसरी स्लिप जहां होती है वहां से निकाल दिया गैप में, रन लेना चाहते थे बुमराह लेकिन जाडेजा ने मना किया, स्ट्राइक रखना चाहते हैं जाडेजा अपने पास

98.5
मोईन अली, बुमराह को, कोई रन नहीं

लेंथ गुड, लाइन ऑफ स्टंप पर, सीधे बल्ले से रोका ऑफ साइड पर

सिली प्वाइंट, शॉर्ट लेग, स्लिप और लेग स्लिप

98.4
मोईन अली, बुमराह को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को रोका, सिली प्वाइंट के पास, फुल लेंथ से

98.3
1
मोईन अली, जाडेजा को, 1 रन

छोटी गेंद डाली तो रुकेंगे नहीं जाडेजा, बैकफुट से पंच किया, गैप में, पीछे डीप कवर पर भी खिलाड़ी था उन तीन चौकों के बाद, एक ही रन मिला, चौथे स्टंप की लाइन

98.2
मोईन अली, जाडेजा को, कोई रन नहीं

सीधी गेंद, छोटी और तेज गति से, बैकफुट से रोका, प्वाइंट की दिशा में

98.1
1
मोईन अली, बुमराह को, 1 रन

स्लॉग स्विप किया डीप मिडविकेट की दिशा में, ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटा लेंथ गेंद को, टाइम नहीं कर पाए इसलिए गेंद सीधे फील्डर के हाथों में नहीं गई

Akash chopra: "मैच देख के ऐसा लग रहा है जैसे भारत नहीं कोई गाँव के बच्चे खेल रहे हो। " - भरोसा रखिए, एक ही मैच में आप अपने खिलाड़ियों से भरोसा खो रहे हैं आकाश जी

ओवर समाप्त 9812 रन
भारत: 276/8CRR: 2.81 
रवींद्र जाडेजा29 (22b 5x4 1x6)
जसप्रीत बुमराह0 (2b)
क्रेग ओवर्टन 18-6-47-1
मोईन अली 13-1-38-1
97.6
4
ओवर्टन, जाडेजा को, चार रन

राउंड द विकेट आए, लाइन को चौथे स्टंप के पास लेकर आए, लेंथ को पीछे खींचा लेकिन नतीजा वही, बाहर जा रही गेंद को बैकफुट से दिशा दिखा दी, गली के खिलाड़ी के बायीं ओर से चार रनों के लिए, जाडेजा ने लगाए लगातार तीन चौके

97.5
4
ओवर्टन, जाडेजा को, चार रन

एक और चौका मिलेगा जी, छोटी गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर, हाथ खोलने का मौका दिया और उसे कट करते हुए थर्डमैन बाउंड्री की ओर बस दिशा दिखा दी

97.4
4
ओवर्टन, जाडेजा को, चार रन

ड्राइव किया और चौका बटोरेंगे जाडेजा, गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर थी, फ्रंटफुट पर आकर ड्राइव लगाया, हवा में थी कुछ समय के लिए, गेंदबाज़ की दायीं ओर से गई लांग ऑफ सीमा रेखा के पार

97.3
ओवर्टन, जाडेजा को, कोई रन नहीं

फुल गेंद, ऑफ स्टंप से धकेला, मिडऑफ की ओर, हल्के हाथों से

97.2
ओवर्टन, जाडेजा को, कोई रन नहीं

लाइन को ऑफ स्टंप से और बाहर किया, शायद इन स्विंग के साथ गेंद को अंदर लाना चाहते थे, गेंद सीधी रही और शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ से छोड़ा जाडेजा ने

97.1
ओवर्टन, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद डालकर करी शुरुआत, आउट स्विंग के साथ जाने दिया कीपर के पास

क्रेग ओवर्टन को बुलाया गया गेंदबाज़ी के लिए, आज के दिन पहली बार, तीन स्लिप के साथ

ओवर समाप्त 977 रन
भारत: 264/8CRR: 2.72 
जसप्रीत बुमराह0 (2b)
रवींद्र जाडेजा17 (16b 2x4 1x6)
मोईन अली 13-1-38-1
ऑली रॉबिंसन 26-6-65-5
96.6
मोईन अली, बुमराह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर ने अंदर आकर फुल गेंद पैड पर लगी, इम्पैक्ट ऑफ स्टंप से बाहर था क्योंकि फ्रंटफुट पर आकर रोकने का प्रयास किया था, उछाल भी मिला था उस गेंद को

एक स्लिप, लेग स्लिप, शॉर्ट लेग और सिली प्वाइंट अब

96.5
1
मोईन अली, जाडेजा को, 1 रन

लेग स्टंप से मोड़ दिया डीप मिडविकेट क्षेत्र में, खिलाड़ी को सीमा रेखा के पास रखा था रूट ने, एक और रन मिला, फुल गेंद

96.4
6
मोईन अली, जाडेजा को, छह रन

गेंद हवा में, हवाई फायर किया, लेंथ थोड़ी पीछे थी, आगे निकले जाडेजा, स्पिन होने दिया और शरीर के दूर से ही बल्ला चलाया, आकाशगंगा की सैर कर गेंद जा गिरी लांग ऑफ सीमा रेखा के बाहर

96.3
मोईन अली, जाडेजा को, कोई रन नहीं

फुल गेंद, डिफेंस किया फ्रंटफुट से, लाइन मिडिल और ऑफ स्टंप पर

एक स्लिप और एक गली जाडेजा के लिए

96.2
मोईन अली, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्पिन गेंद पर आगे आए, सीधे बल्ले से डिफेंस किया

96.1
मोईन अली, जाडेजा को, कोई रन नहीं

पैरों पर गेंद, फ्लिक किया शॉर्ट गेंद को फाइन लेग के पास, आगे खड़ा था खिलाड़ी

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप