इसी के साथ बांग्लादेश की जीत, पैड पर आती लेंथ गेंद को मोड़ा था डीप स्क्वेयर लेग पर
भारत महिला vs BAN-W, 3rd T20I at ढाका, BAN v IND (W), Jul 13 2023 - मैच का परिणाम
5.50pm: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफ़ी कलेक्ट किया और पूरी टीम फ़ोटो सेशन के लिए लाइन-अप हो रही है। अब मुझे, राजन और रंजीत को भी दिजिए विदा। मिलते हैं अब वनडे सीरीज़ में। हमारी भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट कवरेज़ को फ़ॉलो करें।
निगार सुल्ताना, कप्तान, बांग्लादेश: वनडे सीरीज़ से पहले हमें मोमेंटम चाहिए था। आज जिस तरह
से हमने गेंदबाज़ी की, वह हमें मोमेंटम देगा। हमारे गेंदबाज़ों ने आज चरित्र दिखाया। हमें पता है कि हम क्या कर सकते हैं। हमें बस सकारात्मक क्रिकेट खेलना है। मुझे अपनी टीम पर विश्वास है और उनकी क्षमताओं के बारे में भी पता है। हम अच्छी टीमों को भी हरा सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़: आज बांग्लादेश की टीम बल्लेबाज़ी के दौरान सचेत थी और उन्होंने अधिक ग़लतियां नहीं की और ना ही अंत में घबराते हुए हड़बड़ाहट का शिकार हुईं। इस सीरीज़ से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें सकारात्मक बने रहने की ज़रूरत है। इस विकेट पर हमें सिंगल-डबल लेने की ज़रूरत थी। हमारी बैटिंग कोलैप्स हो गई और हम छह रन प्रति ओवर भी नहीं बना पाए। हमने ऐसा स्कोर नहीं खड़ा किया, जिसका हम लक्ष्य लेकर उतरे थे। टी20 की तरह वनडे मैच भी लो स्कोरिंग होंगे। हमें लगातार स्ट्राइक रोटेट करना होगा। सिर्फ़ मिन्नू मणि ने ही नहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की। हमें उनके रूप में आज एक नई गेंदबाज़ मिलीं, जो गेंदबाज़ी करना चाहती हैं।
46 गेंद में 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली सलामी बल्लेबाज़ शमीमा सुल्ताना को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है, वहीं सीरीज़ में एक अर्धशतक सहित तीन पारियों में 94 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बनी हैं।
शमीमा सुल्ताना, प्लेयर ऑफ़ द मैच: हमने पिछले मैच की ग़लतियों से सीखने की कोशिश की और सिंगल व डबल लेते रहें ताकि स्ट्राइक रोटेट होता रहे।
5.10pm: यह बांग्लादेश की भारत पर सिर्फ़ तीसरी टी20 जीत है। इससे पहले 2018 के एशिया कप में दो बार ऐसा हुआ था, जब बांग्लादेशी टीम ने भारत को हरा फ़ाइनल भी जीता था। एक तरह से यह बांग्लादेश के लिए बड़ी जीत है। इसकी झलक दूसरे मैच में भी देखने को मिली थी, जब उन्होंने भारत को एक कम स्कोर पर रोका था और फिर उसके एकदम क़रीब भी पहुंच गए थे। आज भी वैसा होता दिखा लेकिन अंत में इस बार बांग्लादेशी टीम सचेत रही और बिना कोई हड़बड़ी किए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हालांकि भारत ने 2-1 से सीरीज़ को जीत लिया है और अब दोनों टीमों की निगाहें वनडे सीरीज़ पर रहेंगी।
ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से शॉर्ट थर्ड पर मोड़ा और सिंगल के लिए दौड़ पड़ीं
बाहर की नीची रहती लेंथ गेंद पर इंतजार किया क्रीज में और हल्के हाथों से अंत समय पर मोड़ दिया शॉर्ट थर्ड के बायीं ओर से दो रन के लिए, स्कोर बराबर
काफी बाहर निकलीं और बाहर की फुल गेंद पर कवर ड्राइव लगाया, एक्स्ट्रा कवर पर मिसफील्ड और सिंगल की जगह दो रन मिलेगा
फुल गेंद को हल्के हाथों से बल्ले का मुंह प्वाइंट की ओर खोल सिंगल चुराया
इस बार लेग स्टंप की फुल गेंद पर आगे निकलीं और फ्री हिट गेंद पर प्रहार कर दिया वाइड लांग ऑन पर, वहां लांग ऑन के फील्डर ने बायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल प्रयास
इस बार काफी खराब गेंद, फुलटॉस स्टंप की लाइन में, उस पर जोरदार फटका मारा आड़े बल्ले से, गेंद गई डीप बैकवर्ड और डीप स्क्वेयर लेग के बीच में, बाउंड्री पर पूजा ने दायीं ओर दौड़ और फिर डाइव लगाकर बाउंड्री बचाने की कोशिश की, नो बॉल भी है
फिर से बाहर निकलती लेंथ गेंद, एक और कट डीप कवर में
बाहर निकलती बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप कवर में कट किया
पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद, पड़कर बाउंस के साथ और बाहर निकली, बाहरी किनारे से बीट कराया
काफी फुल फ्लाइटेड गेंद थी, उस पर आगे निकलकर खेलना चाहती थी कवर में, लेकिन गेंद काफी बाहर थी, बाहरी किनारा लिया और गेंद गई शॉर्ट थर्ड के बायीं ओर से, पीछाकर अच्छी फील्डिंग
फुल फ्लाइटेड गेंद को प्वाइंट की ओर खेला बल्ले का मुंह खोलकर
बाहर निकलती लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
क्या यह एक और विकेट है, जी हां, हो सकता है, मैच भी इन दो गेंदों पर काफी रोमांचक मोड़ ले चुका है, बाहर निकलती लेंथ गेंद थी, उसे बल्ले का मुंह हल्के हाथों से खोल बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला और सिंगल चुराने के लिए निकल पड़ीं, बैकवर्ड प्वाइंट की फील्डिंग गेंद पर तेजी से आईं और यास्तिका को थ्रो किया, यास्तिका ने बिजली की गति से स्टंप को उड़ा दिया, तब तक नॉन स्ट्राइकर क्रीज में नहीं आ पाई थीं, एक अच्छी पारी का अंत
पहली ही गेंद पर देविका ने विकेट दिलाया है, बाहर निकलती शॉर्ट एंड वाइड गेंद थी, उसे बिना सही से पोजिशन में आए दूर से ही कट करने गईं और शॉर्ट कवर पर कैट दे बैठीं
बांग्लादेश को 4 ओवर में बस 18 रन चाहिए और उनके 6 विकेट बचे हैं, देविका आई हैं अब
मिडिल-लेग की लेंथ गेंद को मोड़ा शफल करके डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के लिए
पैड पर आती लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइन के बायीं ओर खेल सिंगल लिया
ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर बैकफुट पर जाकर
लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड
चौका मिला सुल्ताना को, फुल फ्लाइटेड गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से, टर्न के साथ स्वीप किया झाड़ू निकालकर और डीप स्क्वेयर लेग पर गई गेंद
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर | |
टॉस | भारत महिला, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत महिला जीते 3-मैच की सीरीज़ 2-1 |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1517 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 14.00 start, First Session 14.00-15.30, Interval 15.30-15.50, Second Session 15.50-17.20 |
मैच के दिन | 13 July 2023 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
म. T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |