मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

निगार : अगर हम दिमाग़ में बैठा लें, तो भारत जैसी टीमों को ज़रूर हरा सकते हैं

तीसरे टी20आई में हार के बाद भारत के सहायक कोच ने कहा कि उनकी टीम वनडे सीरीज़ को 3-0 से जीतने को तत्पर है

Nigar Sultana stumps Jemimah Rodrigues, Bangladesh vs India, 3rd T20I, Mirpur, July 13, 2023

कप्तान निगार सुल्ताना ने टी20आई सीरीज़ में लगातार बेहतरीन कीपिंग की है  •  BCB

बांग्लादेश महिला कप्तान निगार सुल्ताना का मानना है कि बड़ी टीमों के साथ खेलते हुए मनोवृति में बदलाव के चलते बांग्लादेश भारत को तीसरे और अंतिम टी20आई में हरा पाया। सीरीज़ 2-1 से रही भारत के नाम, लेकिन मीरपुर में यह जीत बांग्लादेश की टीम के लिए काफ़ी अहम थी। यह केवल तीसरा ही मौक़ा है जब बांग्लादेश ने टी20 में भारत को हराया हो। जब उन्होंने पिछली बार ऐसा किया था तो उन्होंने 2018 में एशिया कप का ख़िताब भी अपने नाम किया था।

निगार ने 103 के लक्ष्य के सफलतापूर्वक पीछा किए जाने के बाद कहा, "हम बहुत ख़ुश हैं। यहां [शेरेबांग्ला स्टेडियम में] हम बहुत समय बाद जीते हैं। अगर हम थोड़ा बेहतर खेलते तो यह सीरीज़ भी जीत सकते थे। अभी काफ़ी क्रिकेट खेलना बाक़ी है इसीलिए हमने ज़्यादा जश्न नहीं मनाया। मैं सबसे कहती हूं कि अगर हम दिमाग़ में बैठा लें कि हम भारत जैसी टीमों को हरा सकते हैं, तो हम उन्हें ज़रूर हरा सकेंगे। मुझे लगता है इसी मानसिकता में परिवर्तन के चलते हम जीत गईं।"

निगार ने शमीमा सुल्ताना के नाबाद 42 रनों की पारी की जमकर तारीफ़ की। बांग्लादेश की पारी में कुल चार चौके लगाए गए और इनमें तीन शमीमा के बल्ले से ही निकले। निगार ने कहा, "अगर चेज़ में शीर्ष क्रम से कोई बल्लेबाज़ 14 या 15 ओवर खेल जाए तो काम आसान बन जाता है। मैंने उन्हें आख़िर तक खेलने को कहा और अपने सारे शॉट लगाने को बोला। अगर हम 5-6 सिंगल लेते रहें तो ओवर में 8-10 रन आसानी से आ सकते हैं। यह कठिन लक्ष्य नहीं था और सिंगल लेते हुए हमने काम और आसान बनाया।"

शमीमा अपने पसंदीदा स्वीप शॉट पर पहले दोनों मैच में आउट हुई थीं लेकिन निगार ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि यह शॉट उनकी शक्ति है और उन्हें इसी का उपयोग करना चाहिए। मैंने बस उन्हें थोड़ा धैर्य के साथ स्वीप लगाने की नसीहत दी। धीमी टर्निंग पिच पर स्वीप रन बनाने का बहुत असरदार ज़रिया है।"

इस जीत की और अहमियत इस वजह से थी कि बांग्लादेश की महिला टीम 11 साल बाद देश के सर्वश्रेष्ठ मैदान पर खेल रही थी। 2012 में उन्होंने वनडे और टी20 दोनों प्रारूप में यहां मैच जीते थे। कप्तान निगार ने कहा, "मैं कई साल से बांग्लादेश में खेल रही हूं लेकिन इस मैदान पर यह मेरा पहला मौक़ा था। मैं समर्थकों स ग़ुज़ारिश करूंगी कि आने वाले मैचों में वह अच्छी संख्या में आएं और हमारा उत्साह बढ़ाएं।"

वहीं भारतीय टीम के सहायक कोच अपूर्व देसाई ने कहा, "हमने काफ़ी नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया। लगभग चार [तीन] खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। हम ज़रूर आज भी जीतना चाहते थे। हम 20 रन शॉर्ट थे इस विकेट पर। अगर हम आख़िर के तीन-चार ओवरों में समझदारी से बल्लेबाज़ी करते तो 120-125 का स्कोर बन जाता। हम इस हार से सीख लेकर वनडे सीरीज़ में ठोस वापसी करना चाहेंगे और उसे 3-0 से जीतने की कोशिश करेंगे।"

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo में स्‍थानीय भाष प्रमुख देबायन सेन ने किया है।