बैकफ़ुट पर डिफ़ेंड किया स्क्वायर लेग की ओर, क्या यहां दीप्ति ने नॉन-स्ट्राइकर को बैक-अप करते हुए रन आउट किया है? थर्ड अंपायर को रेफ़र किया गया है, और वाक़ई चार्ली डीन आउट हैं!
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, तीसरा वनडे at लंदन, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 24 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
6.28pm चलिए इसके साथ इस बेहतरीन दौरे के कवरेज की समाप्ति होती है। ठीक दो सप्ताह पहले जब पहले टी20 में भारत को बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद मैच खेलना पड़ा था तब हरमनप्रीत काफ़ी नाराज़ नज़र आई थी। वहां से भारत टी20 सीरीज़ नहीं जीत सका, लेकिन वनडे मुक़ाबलों में इस टीम ने सही में अपनी गुणवत्ता का परिचय दिया। पहले मैच में 227 का पीछा, दूसरे मुक़ाबले में 88 रनों की बड़ी जीत और आज एक रोमांचक मैच में अपनी क़ाबिलियत का प्रमाण दिया है। हरमनप्रीत ख़ुश भी नज़र आईं और पुरस्कार समारोह में पूर्ण विश्वास के साथ आख़िरी विकेट के बारे में अपने विचार रखे। झूलन गोस्वामी के बढ़िया करियर में आख़िरी मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की, एक ग़ज़ब का कैच भी लपका, और इंग्लैंड के ऊपर एक वाइटवॉश का आनंद लिया। फ़िलहाल इतना ही, राजन और रंजीत के साथ ही मुझे इजाज़त दीजिए।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ हैं हरमनप्रीत कौर: "यह विकेट बहुत मुश्किल था और इस पर 170 बनाना बहुत अच्छा प्रयास था। हमें पता था कि हमारे पास अच्छी पेस अटैक है। (आख़िरी विकेट पर) मुझे लगा आप मुझसे 10 विकेट के बारे में पूछेंगे। यह नियम के अनुसार है। यह दिखाता है आप कितने जागरूक हैं और मैं हमेशा अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जो नियम के ख़िलाफ़ हो। हमने दिखाया कि हम कही से भी जीत सकते हैं। मैं अपने गेम को एन्जॉय कर रहीं हूं और मुझे पता है अगर मैं लंबा खेलूं तो टीम को फ़ायदा मिलता है। (झूलन) वह मेरी कप्तान थीं और उन्होंने हमेशा मेरे बुरे वक़्त में भी मेरा समर्थन किया है। वह मेरी 'गो-टू' व्यक्ति हैं और मैंने हमेशा उनको अपने बुरे समय में याद किया है।"
एमी जोंस : "हम परिणाम से ख़ुश नहीं। एक साझेदारी की ज़रूरत थी। आख़िरी विकेट ऐसा था जो मत को विभाजित करता है। हम इसके फैन नहीं लेकिन यह नियमों में हैं। कप्तानी में बहुत कुछ सीखने को मिला है। दूसरे मैच में कुछ रणनीतिक ग़लतियां हुईं लेकिन यह एक युवा टीम है और हमारा भविष्य बहुत अच्छा है। (डीन) उन्होंने दबाव को बहुत अच्छे से सोक किया है। (कोच लिसा काइटली) उन्होंने बहुत कुछ ग्रुप को सिखाया।"
6.17 pm समय हो चला है प्रेज़ेंटेशन का...रेणुका सिंह बनी हैं प्लेयर ऑफ़ द मैच: "मैं कोच से पूछती हूं और वही मुझे बताते हैं कि मुझे क्या बेहतर करना है।(झूलन पर) मैं बहुत उत्साहित थी। जब उन्होंने डेब्यू किया था मैं तीन साल की थी। वह सब की प्रेरणास्रोत हैं और ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ के लिए। मैं वापस जाकर केवल बेसिक्स पर काम करूंगी। मेरा सपना था लॉर्ड्स पर पांच विकेट लेना, लेकिन कोई बात नहीं, अगली बार कर लूंगी।"
आपको एमसीसी के नियम 41.16.1 के बारे में बता दें : "अगर नॉन-स्ट्राइकर क्रीज़ के बाहर रहता है जब गेंदबाज़ गेंद को रिलीज़ करने के स्थिति में आ जाए, तो नॉन-स्ट्राइकर को रन-आउट किया जा सकता है। अगर गेंदबाज़ ने विकेट को गिरा दिया या गेंद को स्टंप्स पर मार दिया या गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर मार दिया, तो नॉन-स्ट्राइकर रन आउट होगा, भले ही गेंद डाली गई हो या नहीं।"
भारत की जितनी भी तारीफ़ की जाए वह कम है। पहले 29 पर चार के स्कोर पर हिम्मत नहीं हारने पर, 169 का एक फ़ाइटिंग स्कोर बनाने पर, और फिर एक ज़बरदस्त गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग का प्रदर्शन। आख़िर में दीप्ति ने चतुराई का परिचय दिया...शायद इंग्लैंड के खिलाड़ी और विशेषज्ञ इसी वजह से आचंबित हैं क्योंकि नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट अक्सर होते नहीं हैं।
6 pm डीन बहुत मायूस, और रो पड़ी हैं, लेकिन कही जानी चाहिए भारत यहां पूरी तरह से नियमानुसार इस मैच को जीता है! भारत ने सीरीज़ 3-0 से जीत लिया है। डीन रोती हुईं मैदान से निकली लेकिन भारत झूलन को कंधों पर चढ़ा कर बाहर निकल रही है।
सात खिलाड़ी अब दायरे के अंदर
बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को शॉर्ट मिडविकेट की तरफ़ खेला
बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को शॉर्ट मिडविकेट की तरफ़ धकेला
Joydeepsinghgil: "Is match ne mujhe bahut hectic rakha he idar hindi me vi or English commentary ne vi dono aur mai yeh match follow kr raha hu"
अच्छा ड्राइव लेकिन कवर के पास
प्वाइंट की तरफ़ पंच किया है
फ्लाइटेड गेंद पर क्रीज़ से ही डिफ़ेंड किया है
फुल गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
लक्ष्य अब 20 के नीचे
हवाई शॉट, लेकिन मिड-ऑफ़ के ऊपर, चार रन मिलेंगे
फ्लाइटेड गेंद पर ड्राइव किया मिड-ऑफ़ के पास ही
ड्राइव, लेकिन गेंदबाज़ के पास, और राजेश्वरी के ओवर भी समाप्त हुए
फुल गेंद, अच्छी फ्लाइट और सम्मान दिया बल्लेबाज़ ने
सीधी गेंद और क्रीज़ से डिफ़ेंड किया है
बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को धकेला है शॉर्ट मिडविकेट की दिशा में
फुल गेंद थी और प्वाइंट की तरफ मारा है
फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव किया मिडऑफ़ की दिशा में
फ्लाइटेड गेंद पर अच्छा ड्राइव, वाइड कवर की तरफ़
क़दमों का इस्तेमाल, ड्राइव किया वाइड मिड ऑफ़ की तरफ़
अच्छी टर्न, और बैकफ़ुट पर जाकर ख़ुद को रोकना पड़ा
बैकफ़ुट पर ख़ूबसूरती से गेंद को मोड़ा है स्क्वायर लेग की दिशा में
बैकफ़ुट पर जाकर पंच कर दिया है स्वीपर कवर की दिशा में
आगे बढ़कर मारा है और लॉन्ग ऑफ़ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौका लगाया है डीन ने