रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 171/5 (डीविलियर्स 75*, पाटीदार 31, हर्षल 2-37) ने दिल्ली कैपिटल्स 170/4 (पंत 58*, हेटमायर 53*) को एक रन से हराया।
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 14 रन चाहिए थे और क्रीज़ पर कप्तान ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर मौजूद थे, लग रहा था कि दिल्ली लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 12 रन दिए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु IPL अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई है।
172 रनों की पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, कैपिटल्स की तीन विकेट जल्दी गिर गई थी। लेकिन हेटमायर की 23 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी ने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया था, हालांकि जब अंतिम 2 गेंद पर 10 रनों की दरकार थी तो हेटमायर नॉन स्ट्राइकर एंड पर चले गए थे। पंत इन दो गेंदों पर दो चौका ही लगा पाए और दिल्ली को बेहद क़रीबी हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एबी डीविलियर्स की लाजवाब पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 171/5 रन बनाए थे। अहमदाबाद की पिच पर डीविलियर्स के अलावा दूसरे बल्लेबाज़ कुछ ख़ास न कर सके, एबीडी ने सिर्फ़ 42 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली। इस बेहद कम अंतर की हार जीत वाले इस मैच में आख़िरी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस का 23 रन देना मौच का निर्णायक मोड़ बन गया।
आवेश और इशांत की किफ़ायती गेंदबाज़ी
आवेश ख़ान ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली (12) का बड़ा विकेट हासिल कर लिया था, कोहली एक अंदर आती हुई गेंद पर प्ले-डाउन हो गए। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को इशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया था, दो गेंदों पर दो विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5.1 ओवर में 30/2 हो गया था।
इशांत ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया जबकि आवेश ख़ान ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया, आवेश ने डेथ ओवर्स में कुछ बेहतरीन यॉर्कर डाले।
डीविलियर्स की आतिशी पारी
जल्दी जल्दी दो विकेट गिरने के बाद एबी डीविलियर्स और रजत पाटीदार ने बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी को एक बार फिर संवारा। पाटीदार ने 31 रन बनाए, हालांकि 19 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 148/5 था। पंत ने अब तक कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा के कोटे ख़त्म करा दिए थे, यानी अब उनके पास अमित मिश्रा का विकल्प भी था जिन्होंने 3 ओवर डाले थे। लेकिन पंत ने 20वां ओवर मार्कस स्टॉयनिस को दिया।
दिल्ली का ये प्लान पूरी तरह फ़ेल हो गया क्योंकि पहली गेंद स्टॉयनिस ने वाइड डाली और इसके बाद हर एक गेंद का सामना डीविलियर्स ने ख़ुद किया और बल्ले से 22 रन बनाए। जिसके बाद बेंगलुरु ने स्कोर बोर्ड पर 171/5 रन बना दिए थे।
दिल्ली की शुरुआत रही ख़राब
अहमदाबाद में एबीडी की आंधी के बाद मैदान पर तूफ़ान भी आया जिसकी वजह से दिल्ली की पारी 15 मिनट देर से शुरू हुई। हालांकि ओवर में किसी तरह की कटौती नहीं की गई थी, पहले दो ओवर में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 23 रन बटोरे।
इसके बाद किल जेमिसन ने धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को भी विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया था। शॉ काफ़ी लय में दिख रहे थे, लेकिन पावरप्ले के ठीक बाद हर्षल पटेल की बाहर जाती गेंद पर वह भी विकेट के पीछे पकड़े गए। दिल्ली का स्कोर 47/3 हो गया था।
हेटमायर की हुंकार
जब हेटमायर बल्लेबाज़ी करने आए तो उस समय पंत 33 रन पर खेल रहे थे, लेकिन जब हेटमायर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया तो उस समय पंत 42 पर ही थे। इसी से हेटमायर की आतिशी पारी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
दिल्ली को आख़िरी 18 गेंदों पर 46 रनों की दरकार थी, गेंद जेमिसन के हाथों में थी। इस ओवर में हेटमायर ने तीन छक्के जड़ते हुए समीकरण अब 12 गेंदों पर 25 रन कर दिया था।
सिराज बने सरताज
19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 11 रन दिए थे यानी अब आख़िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और गेंद मोहम्मद सिराज के पास थी। गेंदबाज़ के पक्ष मं जो गया वह था पंत का फ़ॉर्म, जिनके बल्ले पर गेंद सही से आ नहीं रही थी, नतीजा ये हुआ कि पहली चार गेंदों पर हेटमायर को एक ही गेंद खेलने को मिली। अब आख़िरी दो गेंदों पर पंत को एक छक्का और एक चौका चाहिए था ताकि उनकी टीम जीत की मंज़िल तक पहुंचे और दो अंक मिल जाए।
पांचवीं गेंद फ़ुलटॉस थी और पंत ने उसे थर्डमैन बाउंड्री की ओर स्लैश करते हुए चौका बटोरा, अब आख़िरी गेंद पर पंत को छक्का चाहिए था। सिराज ने ये गेंद स्टंप से काफ़ी दूर रखी, पंत ने ज़ोर से बल्ला चलाया लेकिन गेंद डीप प्वाइंट बाउंड्री के बाहर तो गई लेकिन 4 रनों के लिए। और इस तरह से बेंगलुरु ने एक रन से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में भी नंबर-1 हो गए। दिल्ली के दोनों ही अर्धशतक लगाने वाले नाबाद बल्लेबाज़ दुखी मन से लौट रहे थे।
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।