मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

RCB vs DC, 22वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 27 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2012 रन
DC: 170/4CRR: 8.50 
ऋषभ पंत58 (48b 6x4)
शिमरॉन हेटमायर53 (25b 2x4 4x6)
मोहम्मद सिराज 4-0-44-1
हर्षल पटेल 4-0-37-2

आज के मैच में बस इतना ही। मुझे यानी दया सागर और मेरे साथी निखिल शर्मा को दिजिए इज़ाज़त। मिलते हैं कल के मैच में, जहां राजधानी दिल्ली के पहले मैच में लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेगी लीग की सबसे नीचे की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से। शुभ रात्रि!

एबी डीविलियर्स, प्लेयर ऑफ दी मैच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: मैं हाल-फिलहाल में भले ही मैच नहीं खेला हूं, लेकिन मैंने अपने फिटनेस को बरकरार रखा है। इसके लिए मैंने लगातार मेहनत की है। मेरे कमरे में भी ट्रेडमिल है। यही कारण है कि मैं अच्छा कर पा रहा हूं। भारत ने इस दौरान कुछ अच्छे गेंदबाज दिए हैं, सिराज भी उनमें से एक हैं। उन्होंने आज अच्छी गेंदबाज़ी की। बाकी, बल्लेबाज़ी में हमारे पास विराट कोहली और मैक्सवेल हैं ही। हम पिच पर जाकर अपना गेम इंजॉय करते हैं।

विराट कोहली, कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: हमने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में अच्छा किया। एबी के अलावा मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी अच्छा खेल दिखाया, वहीं गेंदबाज़ी के दौरान भी सिर्फ जब हेटमायर आए, तो अंत में हमारे गेंदबाज़ों को कुछ मार मिली। लेकिन यह तो खेल का हिस्सा है। हमारे पास गेंदबाज़ी के कई विकल्प हैं। मैक्सवेल अभी हमारे लिए गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं, वह भी हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। मुझे और पंत दोनों को लगा था कि दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैदान पर एकदम ओस नहीं था। इसका भी हमें दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के दौरान फायदा हुआ।

ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स: यह बहुत निराशाजनक है। हम बस एक रन से ही रह गए। लेकिन हमने अच्छा प्रयास किया। शुरूआत और बीच के ओवरों में कुछ और रन बन सकते थे। शिमरन ने अच्छी पारी खेली और यह हमारे लिए मैच का प्लस प्वाइंट रहा। गेंदबाज़ी के दौरान मैंने महसूस किया कि गेंद स्पिन से अधिक तेज गेंदबाज़ों को अंत में मदद दे रही थी इसलिए मैंने अंतिम ओवर स्टॉयनिस को दिया।

मोहम्मद सिराज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: अंतिम ओवर डालने से पहले मेरे दिमाग में यही था कि मैं यॉर्कर अच्छा डाल रहा हूं, तो यॉर्कर ही डालूंगा, जो मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा। मैं अब टेस्ट खेलकर आ रहा हूं, जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। यही कारण है कि मैं अब शुरूआती और डेथ ओवरों के लाइन-लेंथ को समझ गया हूं। इसे समझाने में इशांत भैया (इशांत शर्मा) और जस्सी भैया (जसप्रीत बुमराह) ने भी मेरी काफी मदद की है।

दिल्ली के दो धुरंधरों कोहली और पंत की टीमों के बीच यह मुक़ाबला रोमांचक रूप से समाप्त हुआ। मैच खत्म हो जाने के बाद हेटमायर अपना बल्ला जमीन पर लगाकर निराश बैठ गए हैं, पंत भी काफी निराश हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान कोहली अपने आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मना रहे हैं।

यह रोमांचक मुक़ाबला भारत में Disney+Hotstar पर देखिए

19.6
4
सिराज, पंत को, चार रन

काफी वाइड फुल टॉस कर गए, दिमाग से गेंदबाजी की, प्‍वाइंट की ओर स्‍लाइस तो किया लेकिन सिर्फ चौका और यहां पर मिल गई है आरसीबी को मात्र एक रन से जीत

19.5
4
सिराज, पंत को, चार रन

ओह, फुल टॉस और चौका, इस बार ऑफ स्‍टंप के बाहर थी और शॉर्ट थर्ड मैन, बैकवर्ड प्‍वाइंट के फ‍िल्‍डर के बीच बने गैप में भेज दिया गेंद को चौके के लिए

19.4
2
सिराज, पंत को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, फ्लिक कर दिया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर, जब तक गेंद को फेंकते दो रन चुराने में कामयाब

अब लांग ऑन आ गया है,

19.3
सिराज, पंत को, कोई रन नहीं

वाइड यॉर्कर, खूबसूरत गेंद और गेंदबाज की ओर ही खेल बैठे, वहां फॉलो थ्रू में रोकने में कोई दिक्‍कत नहीं हुई

19.2
1
सिराज, हेटमायर को, 1 रन

जबरदस्‍त जड़ में गेंद, रोक तो दी और तेजी से भागकर एक रन चुराने में कामयाब भी हो गए

19.1
1
सिराज, पंत को, 1 रन

ओह, लगभग लेग स्‍टंप पर फुल टॉस थी, उठाकर फ्लिक कर दिया और एक बाउंस स्‍क्‍वायेर लेग के फ‍िल्‍डर के पास गई

ओवर समाप्त 1911 रन
DC: 158/4CRR: 8.31 RRR: 14.00
शिमरॉन हेटमायर52 (24b 2x4 4x6)
ऋषभ पंत47 (43b 4x4)
हर्षल पटेल 4-0-37-2
काइल जेमीसन 4-0-32-1

अब 6 गेंद में चाहिए 14 रन, क्‍या आज एक और सुपर ओवर खेलेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स।

18.6
2
हर्षल, हेटमायर को, 2 रन

वाह, एक और यॉर्कर, वाइड इस बार भी, रोक दिया था, लेकिन गेंद गेंदबाज की ओर गई और उन्‍होंने एक हाथ लगाकर रोकना चाहा, पहला रन तो ले लिया जब तक मिडविकेट का फ‍िल्‍डर गेंद तक आता एक और रन ले लिया

18.5
1
हर्षल, पंत को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर लाइन, गुड लेंथ, पंच कर दिया है लांग ऑन की ओर, नॉन स्‍ट्राइकर के सिर के ऊपर से गई है गेंद

18.4
4
हर्षल, पंत को, चार रन

पंत स्‍टाइल का हेलीकाप्‍टर, फुल टॉस थी ऑफ स्‍टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर मारा और उसके बायीं ओर से जड़ दिया है यह चौका

18.3
1
हर्षल, हेटमायर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर यॉर्कर, लेकिन फ्लिक किया और डीप मिडविकेट की ओर भेजकर अर्धशतक पूरा कर लिया है हेटमायर ने, पहले आया था आरसीबी के लिए और आज आया है आरसीबी के खिलाफ

18.2
2
हर्षल, हेटमायर को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर शफल, वाइड यॉर्कर रखने का प्रयास, लेकिन ड्राइव कर दिया है डीप कवर के बायीं ओर और दो रन आसानी से चुरा लिए

18.1
1
हर्षल, पंत को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर यॉर्कर, फ्लिक किया और स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में ले लिया रिस्‍की सिंगल

ओवर समाप्त 1821 रन
DC: 147/4CRR: 8.16 RRR: 12.50
शिमरॉन हेटमायर47 (21b 2x4 4x6)
ऋषभ पंत41 (40b 3x4)
काइल जेमीसन 4-0-32-1
हर्षल पटेल 3-0-26-2
17.6
6
जेमीसन, हेटमायर को, छह रन

आकाश की ओर चली गई है यह गेंद, क्‍या कहने हेटमायर, ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ गेंद थी, यॉर्कर ही करना चाहते थे, लेकिन भटके और लांग ऑन की दिशा में भेज दिया गेंद को सीमा रेखा के बाहर

17.5
2
जेमीसन, हेटमायर को, 2 रन

इस बार मिडिल स्‍टंप पर लगभग यॉर्कर, स्‍ट्रेट ड्राइव की कोशिश, फॉलो थ्रू में रोकना चाहा लेकिन छटककर गेंद गई मिडविकेट की ओर, दो रन मिल गए

17.4
6
जेमीसन, हेटमायर को, छह रन

हेटमायर तो आज एक ही जगह पर मारेंगे छक्‍के, एक बार दोबारा लीजिए, इस बार गुड लेंथ से पहले डाल बेठे और पीछे जाकर उठाकर मार दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से

17.3
जेमीसन, हेटमायर को, कोई रन नहीं

अच्‍छी वापसी, धीमी गति की गेंद, ऑफ स्‍टंप के बाहर, पूरी तरह से चूक गए

17.2
6
जेमीसन, हेटमायर को, छह रन

टाटा बाय-बाय, हेटमायर ने करारा छक्‍का जड़ते हुए कुछ यही कहा होगा, शफल किया, सोचा यॉर्कर होगी, मिला फुल टॉस और भेज दिया मिडविकेट के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर

17.1
1
जेमीसन, पंत को, 1 रन

यह तो गिरकर शॉट मारा है, लेटकर मार दिया है स्‍वीप, शरीर की ओर गेंद, शफल भी किए थे ऑफ स्‍टंप पर, लेकिन फाइन लेग पर एक रन चुरा लिया

ओवर समाप्त 1710 रन
DC: 126/4CRR: 7.41 RRR: 15.33
शिमरॉन हेटमायर27 (16b 2x4 1x6)
ऋषभ पंत40 (39b 3x4)
हर्षल पटेल 3-0-26-2
काइल जेमीसन 3-0-11-1
16.6
2
हर्षल, हेटमायर को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर शफल जरूर किया था, एक और फुल टॉस और डीप मिडविकेट के दायीं ओर खेल दिया, जब तक पहुंच पाते दो रन चुराने में कामयाब हो गए

16.5
4
हर्षल, हेटमायर को, चार रन

फुल टॉस पर चौका, एक बार वही यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन बन गई पांचवें स्‍टंप पर फुल टॉस और उन्‍होंने एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है यह खूबसूरत ड्राइव

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBDC
100%50%100%RCB पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 170/4

RCB की 1 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545