अंदर आती लेंथ गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन पर थमा दिया एक आसान सा कैच, भारत ने इस सीरीज़ का पहला मुक़ाबला अपने नाम कर लिया है. पांच गेंद शेष रहते हुए भारत ने यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया है, शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने एक बार भी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया और आख़िरी ओवर में पारी के प्रवेश करते ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई, मैदान पर खिलाड़ियों में जश्न का माहौल बन चुका है, इस जीत की अहमियत को मैदान में हो रही आतिशबाज़ी से ही समझा जा सकता है
भारत vs साउथ अफ़्रीका, 3rd T20I at Visakhapatnam, IND v SA, Jun 14 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। तब तक के लिए हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
युज़वेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। चहल : मैंने तेज लेगब्रेक गेंदबाज़ी करने की कोशिश की, लेकिन आज एक अलग सीम पोज़िशन के साथ। मैं गेंद को टर्न और डिप कराना चाहता था, मैं आखिरी बार ऐसा नहीं कर सका इसलिए वे लाइन के माध्यम से हिट करने में सक्षम थे। मैंने कुछ टर्न लेने और गेंद की लाइन बदलने की कोशिश की। मैं आज अपनी ताकत के मुताबिक गेंदबाज़ी करने की कोशिश कर रहा था। जब आप मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों को बीच के ओवरों में आउट करते हैं तो उन पर दबाव होता है। बल्लेबाज़ इन दिनों काफी स्वीप और रिवर्स स्वीप करने की कोशिश करते हैं इसलिए हमें गेंदबाज़ों के रूप में इसके लिए भी तैयार रहना होगा। पिछले गेम में भी स्पिनरों को कुछ मदद मिली थी लेकिन मैंने उतनी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की। शुक्र है राजकोट में मैदान बड़ा है(हंसते हुए)!
ऋषभ पंत : मैंने रणनीति के अमल के बारे में बात की थी और आज हमने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों से यही देखा। हमने सोचा था कि हमने लगभग 15 रन कम बनाए थे लेकिन हम उसके बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहे थे; गेंदबाज़ों ने शानदार काम किया। विशेष रूप से भारत में स्पिनर, बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए बीच के ओवरों में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उन पर प्रदर्शन करने का दबाव होता हैहै। मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छी बात है (मध्यक्रम का प्रदर्शन नहीं करना), लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाज़ों के लिए सीधे प्रहार के लिए जाना मुश्किल है। हम अगले मैच में सुधार करने की कोशिश करेंगे।
तेम्बा बवूमा : आज सामूहिक रूप से यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। गेंद से उन्होंने हम पर दबाव बनाया। शायद और अधिक कर सकते थे, बल्लेबाज़ी के दौरान हमें कोई साझेदारी या गति नहीं मिली। इस मैच में हमारी फ़ील्डिंग भी उतनी अच्छी नहीं रही। कुछ सुधार हुए हैं। हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहे हैं लेकिन मैं केवल इस खेल पर हमें नहीं आंकूंगा। बल्लेबाज़ी करते समय हम हमेशा पहले दो ओवर देखने की कोशिश करते हैं और फिर कुछ गति प्राप्त करते हैं। हम आज ऐसा नहीं कर सके और शुरुआती तीन विकेट गंवाकर हम दबाव में आ गए। क्विंटन इस अनुभव और ज्ञान के साथ भी टीम का एक अभिन्न सदस्य है। शीर्ष पर हम रीज़ा को बैक करते हैं और हमने देखा है कि उन्होंने घरेलू में क्या किया है। क्विंटन नहीं है, हम इस बात का रोना नहीं रो सकते।
हर्षल पटेल : हम कुछ योजनाओं पर अमल करना चाहते थे जो पिछले कुछ मैचों में हमारे लिए कारगर नहीं रहीx। आप प्रक्रिया का पालन करते हैं... वे चीज़ें हैं जो आपको आगे ले जाती हैं और आपके खेल को बेहतर बनाती हैं। हम अपने गेंदबाजी लक्ष्यों को हासिल करना जारी रखना चाहते हैं। यह कोटला की तुलना में धीमा था और कठिन लेंथ से गेंदबाज़ी करना आसान था।"
अभिलाष: "बड़ा कठिन है दो मैच हारकर वापसी करना, उससे भी कठिन 10 विकेट झटक कर 48 रन से जीतना और उससे भी कठिन है आज के मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुनना - चहल/गायकवाड़/ईशान/हर्षल ?" अब से कुछ ही देर में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। लेकिन तमाम खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया है, ख़ासकर ऋतुराज गायकवाड़ और किशन की सलामी साझेदारी की भारतीय टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान था। मैदान छोटा और बल्लेबाज़ों के लिए मददगार होने के बावजूद जिस तरह से भारतीय गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की वह वाक़ई कमाल है।
वी वाशिष्ठ: "हां, अब लगता है कि भारतीय टीम सा.अफ्रीका को ऑल आउट कर सकती है।"
कोण बनाकर बाहर जाती लेंथ गेंद पर बीट हुए पार्नेल ओवर की समाप्ति
ख़राब तालमेल के चलते गिर गया है एक और विकेट साउथ अफ़्रीका का, लेंथ गेंद पर बीट हुए ऑफ स्टंप के बाहर से, पुल के लिए गए थे लेकिन गेंद एक टप्पे मे गई कीपर पंत के पास, दूसरेन छोर से पार्नल भाग गए थे , पहले पंत ने डायरेक्ट हिट मिस किया लेकिन गेंदबाज़ी छोर पर भुवी ने कोई ग़लती नहीं की
लेंथ गेंद को खेला ऑफ साइड में सिंगल के लिए
लेंथ गेंद की मिडिल स्टंप की लाइन में और पार्नेल ने भुवी के सिर के ऊपर से मारा ज़ोरदार शॉट चौके के लिए गेंद तीर की तरह निकलती हुई छूटी पार्नेल के बल्ले से
आज की पहली सफलता मिली है भुवी को महाराज के रूप में, पहले ही आगे आ गए थे और धीमी गति से बीट हुए और गेंद बल्ले पर लगकर उठ गई बैकवर्ड प्वाइंट के क्षेत्र में
भुवनेश्वर कुमार आए हैं गेंद के साथ, ओवर द विकेट, ऑफ स्टंप के बाहर लेंंथ गेंद पर पुल के लिए गए लेकिन धीमी गति से बीट हुए
क्या भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर पाएगी? क्या लगता है आपको
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को खेला डीप बेकवर्ड प्वाइंट की तरफ सिंगल के लिए
आख़िरकार फुल टॉस गेंद पर खामियाज़ा भुगता आवेश ने, ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद थी और महाराज ने कवर के ऊपर से खेल दिया ज़ोरदार छक्के के लिए, आवेश लगातार यॉर्कर की तलाश में हैं
फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, प्रहार ज़रूर किया महाराज ने कवर की तरफ लेकिन फील्डर तैनात
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर पार्नेल ने बल्ले का फेस खोलकर दिखाई गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा लेकिन फील्डर तैनात
लेग स्टंप के बाहर चले गए पहले ही, आवेश ने चेज़ करते हुए लेंथ गेंद की जिसे महाराज ने चिप किया लॉन्ग ऑन की तरफ सिंगल के लिए
आवेश जारी रखेंगे गेंदबाज़ी और सामने हैं महाराज, अंदर आती यॉर्कर गेंद को लेग स्टंप की लाइन से घसीटा ज़मीन के सहारे सामने, लॉन्ग ऑन से दौड़ लगाकर गायकवाड़ ने अपनी बायीं ओर गेंद को सेव किया बाउंड्री लाइन पर
फुल टॉस गेंद थी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे खेला महाराज ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में सिंगल के लिए, इस मैच में भारत के लिए महज़ औपचारिकताएं ही बाक़ी रह गई हैं
लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और उसे फाइन लेग की तरफ खेला पार्नेल ने, सिंगल मिलेगा
रबाडा को हर्षल ने कर दिया चलता, पहले ही लेग स्टंप पर आ गए थे, हर्षल ने बैकऑफ द लेंथ गेंद की ऑफ स्टंप के बाहर रबाडा ने स्लाइस किया लेकिन डीप प्वाइंट पर खड़े चहल ने लपक लिया रबाडा का कैच
बाहर जाती गुड लेंथ की गेंद को चौथे स्टंप से खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में सिंगल के लिए
छोटी गेंद थी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, धीमी गेंद थी रबाडा ने पुल किया मिडविकेट की तरफ और सिंगल चुराया
गुड लेंथ की गेंद और पार्नेल ने ऑफ साइड में खेला सिंगल के लिए प्वाइंट के पास से
शाइन अरोरा : "@अभिलाष चहल का क्लासेन को आउट करना मैच का मजेदार लम्हा रहा। इससे हमारे निडर चहल को विश्व कप में बहुत प्रोत्साहन मिलेगा "
इस बार अंदर आती लेंथ गेंद पर सीधा प्रहार किया आवेश के पास फॉले थ्रो में आवेश ने अपना हाथ लगाया गेंद पर लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई, आवेश अपनी पहली विकेट की तलाश में हैं
ओवर 20 • सा. अफ़्रीका 131/10