फिर से वहीं मारा, पूजा कैच नहीं कर पाई और ट्राइऑन ने दिलाया साउथ अफ़्रीका को त्रिकोणीय सीरीज़ का ख़िताब
भारत महिला vs साउथ अफ़्रीका महिला, फ़ाइनल at East London, साउथ अफ़्रीका त्रिकोणीय सीरीज़, Feb 02 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
साउथ अफ़्रीका महिला की 5 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी
6.05pm चलिए बिदाई का वक़्त आ ही गया। याद रखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ 9 फ़रवरी से शुरू है और महिला टी20 विश्व कप उसके एक दिन बाद से। भारत अपना पहला मुक़ाबला 12 फ़रवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध केप टाउन में खेलेगा। इस टूर्नामेंट से जुडी सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी। फ़िलहाल मेरे भाईलोग बिनॉय और राजन की ओर से मैं, देबायन, आपसे इजाज़त लेता हूं।
सुने लूस : "आज का गेम अच्छा था। स्पिनिंग विकेट पर भारत को खेलना कठिन होता है लेकिन क्लोई ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। हम फ़ील्डिंग में काफ़ी मेहनत करते हैं और आज भी हमने अपने स्तर को अच्छा रखा।"
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दीप्ति शर्मा: "पूरे सीरीज़ में अच्छी गेंदबाज़ी की और प्लान के हिसाब से बल्लेबाज़ी की। विकेट काफ़ी सहायक थे और टीम ने भी अच्छा सपोर्ट किया है।"
प्लेयर ऑफ़ द मैच क्लोई ट्राइऑन: "यह एक मुश्किल विकेट था और इस पर रन बनाने में मज़ा आया। हमने बतौर टीम अच्छा खेला। इस जीत के साथ विश्व कप के बारे में हम और उत्साहित हैं।"
5.55 pm प्रेज़ेंटेशन का समय निकट है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर: "मुझे 2-3 दिन लगेंगे ठीक होने में। आपको किसी भी स्थिति में मज़ा लेना होता है। विश्व कप से पहले कुछ अच्छे प्रदर्शन हुए। आज हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं थी लेकिन गेंदबाज़ अच्छे फ़ॉर्म में हैं। हमें चीज़ों को सरल रखना होगा।"
5.50pm आपको बता दें इस मैच का वैसे कोई ख़ास महत्व नहीं था, लेकिन फिर भी विश्व कप से पहले यह मेज़बान टीम को काफ़ी आत्मविश्वास से लैस बनाएगा। याद रखिए कि भारत ने इस सीरीज़ में अब तक चार में तीन मैच जीते थे (और एक मैच रद्द हुआ था) और आज भी हरमनप्रीत ने चुनौतीपूर्ण कार्य स्वीकार करते हुए बल्लेबाज़ी चुनी थी। भारत शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ी और कुछ खराब ओवरों के बारे में ज़रूर मलाल रखेगा। विश्व कप में शेफ़ाली वर्मा और ऋचा घोष संभवत: लौटेंगी। उम्मीद है हरमनप्रीत की चोट ज़्यादा गहरी नहीं है, और स्मृति मांधना को अपना फ़ॉर्म वापस ढूंढना होगा ज़रूर।
टर्न के साथ हवा में मारा था, डीप स्क्वायर लेग में पूजा का अच्छा प्रयास, आगे डाइव करते हुए, लेकिन गेंद छिटक गई
फुल गेंद पर आगे बढ़कर मारने की कोशिश, अंदरूनी किनारे से गेंद गई प्वाइंट की तरफ़, तेज़ सिंगल चुराया
फुल गेंद को ड्राइव किया है लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में
स्टंप से खेला गेंद को प्वाइंट की तरफ़
फुल टॉस, स्लॉग कर दिया है डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच, बहुत ख़राब गेंद और सही नसीहत
3 ओवर में केवल 10 रन चाहिए
अगेंस्ट द स्पिन, स्वीप लगाया, डीप मिडविकेट में ज़बरदस्त फ़ील्डिंग
50 रन पूरे, हवा में खेला है डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच
धीरे से डैब किया प्वाइंट की तरफ़ और सिंगल लिया
फुल गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
फुल गेंद को ऑफ़ से निकालकर स्वीप किया डीप मिडविकेट की दिशा में
बैकफ़ुट पर जाकर ड्राइव किया लेकिन स्क्वायर लेग के पास
राजेश्वरी
मेज़बान डीएलएस के मामले में भी आगे ही हैं
फुल गेंद, स्वीप किया डीप मिडविकेट की दिशा में और सिंगल लिया
राउंड द विकेट से गेंद, ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
लेंथ गेंद को स्लॉग स्वीप कर दिया है छक्के के लिए, ट्राइऑन ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ दी है!
सीधी गेंद, वापस गेंदबाज़ की तरफ़ ड्राइव, मिसफील्ड और सिंगल मिलेगा
धीमी गेंद को लेट कट कर दिया और थर्ड की दिशा में दो रन चुराए
फुल गेंद को ड्राइव किया एक्स्ट्रा कवर की दिशा में, लॉन्ग ऑफ़ ने बाए तरफ जाकर रोका
दीप्ति शर्मा
लेंथ गेंद को फाइन लेग की दिशा में धकेल कर दो रन लिए और इसे 14 रनों का बेहतरीन ओवर बनाया है
फुल गेंद, शानदार ड्राइव, लॉन्ग ऑन को हिलने का मौक़ा तक नहीं दिया, अब साउथ अफ़्रीका फ़ेवरिट है