पोलार्ड ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास भी नहीं किया इस लो फुल टॉस गेंद को, सीधे बल्ले से ड्राइव किया लॉन्ग ऑन पर और भारत ने आठ रनों से इस मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली
भारत vs वेस्टइंडीज़, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at कोलकाता, IND v WI, Feb 18 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11:15 pm चलिए तो इस दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी हिंदी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए अपना और अपने परिवारजनों का ध्यान रखें और जुड़े रहे ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के साथ। दया और अफ़्ज़ल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।युज़वेंद्र चहल : ट्रॉफ़ी के बारे में तो हम बातचीत नहीं करते हैं। बस मैच जीतना हमारा लक्ष्य होता है। मुझे नहीं पता था कि मैं पावरप्ले में गेंदबाज़ी करूंगा तो यह रोहित भैया का प्लान था कि मैं जल्द से जल्द अपने ओवर पूरे करूं। एक-दो सीरीज़ ऊपर-नीचे हो जाती है लेकिन मैं उसके बारे में ज़्यादा सोचता नहीं हूं। पहले तो मैं बिश्नोई को (कैच छोड़ने के लिए) खोपचे में लेकर जाऊंगा। मुझे लगा कि छठा ओवर कोई और करने वाला है लेकिन रोहित भैया ने कहा कि युज़ी आ जा गेंदबाज़ी कर। लगातार चार ओवर का स्पेल एक साथ करने का फ़ायदा यह था कि बाद में बिश्नोई के चार ओवर हमारे पास बचे रहते। (हंसते हुए) विराट भैया से मैंने बात की थी कि कैसे खेलना है और उन्होंने उसका पालन किया। आत्मविश्वास तो उनमें रहता ही है और 30 की पारी देखने में भी हमें बहुत मज़ा आता है।
चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।कायरन पोलार्ड : पॉवेल ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। पूरन के साथ उनकी साझेदारी लाजवाब थी। मैं खिलाड़ियों की निरंतरता से ख़ुश हूं। भारत के पास अच्छे गेंदबाज़ हैं और गेंद शुरुआत में हिल रही थी। रॉस्टन पहले मैच में जेसन की जगह टीम में आए थे। हम जानते हैं कि वह गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आज भी उन्होंने वैसा ही किया। आज मैच अच्छा हुआ। इस पिच पर और इस मैच पर हम भारत को 186 के स्कोर पर रोककर ख़ुश थे।रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलना हमेशा ख़तरनाक होता है। हम जानते थे कि मैच अंत तक जाएगा और अंतिम गेंद तक टीम के अच्छे प्रदर्शन से मैं ख़ुश हूं। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और संयम के साथ गेंदबाज़ी की। हमें उनकी क़ाबिलियत पर पूरा विश्वास है। विराट ने बढ़िया गेंदबाज़ी की जो देखकर बहुत अच्छा लगा। इसके बाद पंत और वेंकटेश ने पारी का अंत किया। इस उम्र में अपने कौशल पर आत्मविश्वास जताना और सारी भूमिकाओं को अच्छे से निभाना वेंकटेश की बहुत अच्छी बात है। अंत में उन्होंने मुझसे कहा कि वह गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। हम अच्छी फ़ील्डिंग टीम बनना चाहते हैं। अगर हम वह कैच लपक लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता लेकिन हम इससे सीखेंगे और बेहतर होते जाएंगे।ऋषभ पंत को अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।ऋषभ पंत : मैं टीम की ज़रूरत के अनुसार कहीं भी बल्लेबाज़ी करने को तैयार हूं। पॉवेल का कैच भुवी का था इसलिए मैं रुक गया। मैं स्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी करने में विश्वास रखता हूं। अभ्यास करने से मैं अपने शॉट में बेहतर होता जा रहा हूं। वेंकटेश से मेरी यही बातचीत हुई कि हम चीज़ों को सरल रखेंगे और हर गेंद को सोच-समझकर खेलेंगे। क्वारंटीन के साथ सभी मैच खेला मुश्किल होता है लेकिन मैं हमेशा से भारत के लिए खेलना चाहता था। पॉवेल गोली की रफ़्तार से गेंद को मार रहे थे। पीछे रहकर मुझे ख़ुशी हो रही थी क्योंकि वह मेरे साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे लेकिन अंत में आप भारत के लिए हर एक मैच जीतना चाहते हैं।
10:45 pm अंतिम ओवर में दबाव में होने के बावजूद हर्षल पटेल ने संयम बरक़रार रखा और भारत को एक मुश्किल स्थिति में जीत दिलाई। गीली गेंद के साथ गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने बड़े शॉट लगाने का प्रयास कर रहे पॉवेल को सही समय पर चकमा दिया और दिखाया कि क्यों उन्हें आईपीएल की नीलामी में इतने महंगे दाम में ख़रीदा गया था। वनडे सीरीज़ की तरह भारत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में पहले दो मैच जीते और एक मैच रहते ही सीरीज़ अपने नाम कर ली। 18वां और 20वां ओवर भले ही हर्षल ने डाला लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर को पूरा श्रेय जाना चाहिए जो अंत में हार और जीत के बीच का अंतर साबित हुआ।रोवमन पॉवेल 68 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारतीय खेमा इन दोनों खिलाड़ियों को दिए गए जीवनदान से नाख़ुश होगा और कप्तान टीम से बेहतर फ़ील्डिंग की उम्मीद करेंगे।यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की 100वीं जीत है।
भुवनेश्वर कुमार : सच कहूं तो रोहित ने मुझे कहा था कि अगर मैं आठ या 10 रन देता हूं तो काम उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। ओस का प्रभाव पड़ा और रोवमन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद को मार रहे थे। हमने धीमी गति की गेंदें डालने का प्रयास किया, यह सब पिच पर निर्भर करना है। पॉवेल के ख़िलाफ़ हमने धीमी गति की गेंदों का इस्तेमाल नहीं किया। वेस्टइंडीज़ के ताक़तवर बल्लेबाज़ों के पाले में आप गेंद नहीं डाल सकते हैं। मेरा शरीर बिल्कुल ठीक लग रहा है और मैं इसके बारे में ज़्यादा बोलना नहीं चाहूंगा।
जी नहीं, बढ़िया वापसी की हर्षल ने, अपनी धीमी गति की कटर गेंद पर विश्वास जताया, कलाई मोड़ते हुए आगे डाली गेंद, लेग साइड पर स्लॉग करने का प्रयास किया लेकिन निचले भाग पर लगकर गेंद गई लॉन्ग ऑन पर
क्या सुपर ओवर होगा?
बाप रे बाप, इस गेंद को तो भूल जाइए आप, गगनचुंबी छक्का है ये तो, तेज़ गति की गेंद पर छक्का खाने के बाद अपनी ताक़त पर गए, धीमी गति की यॉर्कर डालने का प्रयास किया, ऑफ स्टंप के बाहर, बल्ला घुमाया और डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर दे मारा, कोलकाता ने होती हुई गेंद पहुंच गई गंगटोक
तीन गेंदें, 17 रन, मैच में कुछ भी हो सकता है
पहले छक्के का प्रयास किया और गेंद को भेजा सीमा रेखा के बाहर, तेज़ गति की फुल गेंद पर क्रीज़ के भीतर गए, स्लॉग किया और लॉन्ग ऑन के फील्डर के सिर के ऊपर से दे मारा स्टैंड्स में, यॉर्कर से चूके और भारी नुक़सान हुआ
अब तो चार छक्के लगाने होंगे जीत के लिए
छोड़ते तो वाइड मिलता लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर मारने का प्रयास किया, टाइमिंग शानदार लेकिन गेंद गई सीधे फील्डर के पास, एक ही रन मिलेगा
थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर, 5 गेंदें और 24 रन
हेलीकॉप्टर उड़ाना चाहते थे लेकिन हर्षल ने तेज़ गति की यॉर्कर डाली थी, लेग स्टंप पर, जड़ वाली गेंद पर बल्ला घुमाया और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी और गई पीछे, शॉर्ट फाइन लेग पर एक रन मिला
अब निर्धारित समय पर भारत अंतिम ओवर शुरू कर देगा
सटीक यॉर्कर के साथ ओवर समाप्त किया, ऑफ और मिडिल स्टंप पर जड़ में गेंद, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करने के बाद भी इसके नीचे नहीं आ पाए, लॉन्ग ऑन पर खेला एक रन के लिए, बेहतरीन ओवर भारत के लिए
पटकी हुई गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटकर पुल किया, 122.4 किलोमीटर की गति की गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर के पास, केवल सिंगल मिलेगा
पोलार्ड बनाम भुवी, दो गेंदों में एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास ज़रूर करेंगे
यॉर्कर गेंद पर कड़क शॉट लगाया था ऑफ स्टंप के बाहर से, ड्राइव किया पूरी ताक़त से, लॉन्ग ऑफ का खिलाड़ी बहुत सीधा था इसी शॉट के लिए और केवल एक ही रन मिला मेहमान टीम को
बल्लेबाज़ों ने छोर बदल लिया था इसलिए नए बल्लेबाज़ पोलार्ड इस समय नॉन-स्ट्राइक छोर पर रहेंगे
गेंद सिर्फ़ ऊपर गई है और एक्सट्रा कवर पर पीछे जाते हुए युवा रवि बिश्नोई ने लपका एक लाजवाब कैच, पूरन को ऑफ स्टंप के बाहर से शॉट लगाने पर मजबूर करना चाहते थे, लेंथ गेंद पर उंगलियां फेरी थी, मोटा बाहरी किनारा लेकर गेंद हवा में टंग गई, रवि ने गेंद पर नज़र बनाए रखी और पीछे गिरने के बावजूद उसे हाथ से छिटकने नहीं दिया, भारत को सही समय पर मिली बड़ी सफलता
पूरन से दूर रखा गुड लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप से बाहर, फ्रंटफुट से पुल करने की कोशिश में बीट किया, डॉट गेंद
तेज़ी से अपने ओवर पूरे कर भारत निर्धारित समय पर वापस आ गया है
पॉवेल फिर एक बार निराश होंगे क्योंकि मिडिल स्टंप की फुल टॉस गेंद का लाभ नहीं उठा पाए, डीप मिडविकेट पर खेला, स्लॉग किया एक रन के लिए
12 गेंदें, 29 रन, 2 सेट बल्लेबाज़ और एक गिली गेंद - बहुत मज़ा आएगा
गेंद हवा में और गई गैप में और अंतिम गेंद पर मिल गया चौका, बाउंसर गेंद थी सिर के पास, पूरन ने पावरफुल पुल लगाया और डीप मिडविकेट और डीप स्क्वेयर लेग के बीच गैप में दे मारा
एक और अच्छी गेंद, पॉवेल के स्लॉग स्वीप से दूर रखा ऑफ स्टंप से बाहर, खींचने का प्रयास कर रहे बल्लेबाज़ नियंत्रण में नहीं थे, बल्ले के निचले भाग से लगकर गेंद गई वाइड लॉन्ग ऑन पर
इस बार तैयार थे धीमी गति की गेंद के लिए, ऑफ स्टंप के बाहर से बैक ऑफ लेंथ गेंद को स्क्वेयर कट किया, डीप प्वाइंट की तरफ, फील्डर के पास, एक ही रन मिला
अच्छी गेंद, धीमी गति की ऑफ कटर, पूरन के ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव करने की कोशिश में बीट किया और टीम को बहुमूल्य डॉट गेंद देकर गई
फुल टॉस गेंद पर अपना बल्ला चलाया लेकिन गेंद गई पीछे डीप मिडविकेट सीमा रेखा पर तैनात रोहित के पास, निराश है पॉवेल की एक ही रन मिला, मिडिल स्टंप से कहीं भी मार सकते थे इस गेंद को, अर्धशतक पूरा किया पॉवेल ने
ओस का प्रभाव साफ़ तौर पर दिख रहा है आज, गेंद को सुखाने का प्रयास हो रहा है
धीमी गति की गेंद, मिडिल स्टंप पर एकदम आगे, सीधे बल्ले से ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की ओर
हर्षल के दो ओवर बाक़ी हैं और भुवी का एक, देखना होगा कि क्या पर्पल पटेल टीम को विकेट दिला पाते हैं या नहीं
वाइड यॉर्कर इस बार, ऑफ स्टंप से दूर रखा गेंद को और पूरन उसे स्क्वेयर ड्राइव के साथ स्वीपर कवर क्षेत्र में भेज पाए, एक रन के लिए
यह गई गेंद और देकर जाएगी छह रन, वेस्टइंडीज़ के उपकप्तान ने शानदार अंदाज़ में छक्के के साथ पूरा किया अपना अर्धशतक, यॉर्कर की सोच सही थी लेकिन लाइन लेग स्टंप से बाहर थी, फाइन लेग अंदर था और उसके सिर के ऊपर से गेंद को उठाकर दे मारा
पूरन अब 49 पर
ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 178/3
भारत की 8 रन से जीत