हरनलीन के शतक और रावल के हरफ़नमौला प्रदर्शन से भारत को मिला विजयी बढ़त
बल्लेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। हरलीन के शतक से भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा था, जिससे गेंदबाज़ों का काम काफ़ी आसान हो गया था। 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वेस्टइंडीज़ इस स्कोर का पीछा कर पाएगा। हालांकि मैथ्यूज़ ने कमाल की शतकीय पारी खेली। भारत के तरफ़ से प्रिया ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा पहली पारी में अर्धसतकीय पारी खेलने वाली रावल ने भी दो विकेट लिए और अपनी गेंदबाज़ी क्षमता का अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतिका रावल: मुझे बल्लेबाज़ी काफ़ी पसंद है और आज बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन कर के मुझे काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने वही किया जो मैंने पिछले मैच में किया था -गेंद की क़ाबिलियत के अनुसार खेला। विकेट बेहतर था, उछाल अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। मेरे मन में सिर्फ़ यही विचार था कि जब भी गेंद मेरी रेंज में आएगी, तो मैं उसे ज़ोर से मारूंगी। पिछले प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने (मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने) मेरी ग्रिप में कुछ बदलाव किया, और उससे मुझे काफ़ी मदद मिली।
हरलीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उन्होंने कहा,"यह मेरे लिए बहुत गर्व का पल है। मैं लंबे समय से इसका इंतज़ार कर रही थी। अभी इस पल का आनंद ले रही हूं। जब मैं बल्लेबाज़ी करने आई, तो मेरे पास अपनी पारी को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने का काफ़ी समय था। मैंने बस मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताने के बारे में सोचा था। जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो यह आसान हो जाता है, चाहे आप कहीं भी बल्लेबाज़ी कर रहे हों। मैंने पिछली पारी की लय को जारी रखने का सोचा। यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जब मैं रिहैब में थी, तो यही सोचती रहती थी कि टीम को जीत दिलाना मेरा अंतिम लक्ष्य है। आज वह सपना पूरा हुआ।
हरमनप्रीत कौर : हमने वही किया जिसकी हमें उम्मीद थी। जिस तरह से हमारी सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुआत दी, उसके बाद हरलीन की बल्लेबाज़ी और जेमी ने जिस तरह का खेल दिखाय, उससे मैं बहुत खुश हूं।(क्या यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहतर थी?)हां, यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी थी। यहां तक कि दूसरी पारी में भी जिस तरह से हेली बल्लेबाज़ी कर रही थीं, यह दर्शाता है कि यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहतर थी। (क्या कैंपबेल-मैथ्यूज़ की साझेदारी ने चिंतित किया?) हमारे पास बोर्ड पर अच्छा स्कोर था और हमारे गेंदबाज़ जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे, हमें उन पर भरोसा था कि वे कभी भी विकेट लेकर मैच का रुख़ बदल सकते हैं। हमारे गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं। बीच में हमने कुछ रन लीक किए, लेकिन फिर दीप्ति ने आकर रन रोक दिए और फिर तितास ने आकर एक छोर से विकेट लिया।
हेली मैथ्यूज: कभी भी 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। उनके बल्लेबाज़ों को श्रेय देना होगा। उनके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया। हमें उन्हें रोकने के लिए शुरुआती विकेट लेने की ज़रूरत है। यह सीरीज़ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि अभी एक और मैच बाक़ी है।
रावत ने गेंद से भी दिखाया कमाल
भले ही मैथ्यूज़ की शतकीय पारी वेस्टइंडीज़ की जीत के लिए काफ़ी नहीं थी लेकिन वह भारतीय गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान कर रही थीं। बल्लेबाज़ी के दौरान बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलनी वालीं प्रतिका रावत ने गेंद से भी कमाल देखाते हुए, मेहमान कप्तान को पवेलियन भेज दिया है। हालांकि इस सफलता को हासिल करने में जेमिमाह ने रावत की काफ़ी मदद की। मिड विकेट पर आगे की तरफ़ भागते हुए जेमी ने अच्छा डाइविंग कैच पकड़ा
मैथ्यूज़ का सातवां वनडे शतक
मैथ्यूज़ ने भारत में अपना पहला शतक लगाया है। यह पारी ऐसी समय पर आई है, जब वेस्टइंडीज़ की टीम काफ़ी मुश्किल में थी। हालांकि अभी यह समय ही बताएगा कि भारत के विशाल लक्ष्य के सामने मैथ्यूज़ की पारी वेस्टइंडीज़ को कहां तक लेकर जाती है। महिलाओं के वनडे क्रिकेट में मैथ्यूज़ तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं, जिसने 100 विकेट हासिल करने के साथ-साथ सात शतक भी लगाया हो।
1
तितास को मिली सफलता, मैथ्यूज़ शतक के क़रीब
कैंपबेल और मैथ्यूज़ के बीच हुई 112 रनों की साझेदारी टूट चुकी है। पिछले कुछ ओवरों से वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास में थे। इसी क्रम में कैंपबेल तिताश की लेंथ गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में उड़ा कर मारना चाह रही थीं, लेकिन कनेक्शन काफ़ी ख़राब बना और कवर के फ़ील्डर ने पीछे की तरफ़ भागते हुए, काफ़ी अच्छा कैच पकड़ा।
मैथ्यूज़ का अर्धशतक
कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने एक छोर संभाला हुआ है और उन्होंने अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज़ के लिए लक्ष्य तो बहुत दूर है लेकिन देखना होगा कि मैथ्यूज़ इस चेज़ को कहां तक ले जाती हैं।
रेणुका सिंह को मिली पहली सफलता
पिछले मैच में पंजा निकालने वालीं रेणुका सिंह ठाकुर को पहली सफलता मिली है। उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन को पवेलियन चलता कर दिया है। डॉटिन ड्राइव करने गईं और गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स से टकरा गई। हालांकि हेली मैथ्यूज़ अभी भी डटी हुई हैं।
प्रिया मिश्रा को भी मिला विकेट
प्रिया मिश्रा ने बैकऑफ़ लेंथ गेंद पर रशादा विलियम्स को आउट कर दिया है। गेंद पड़ने के बाद नीची रही और लेग साइड में बैकफ़ुट पर जाकर खेलने के प्रयास में वह बीट हो गईं। ऑनफ़ील्ड अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी, हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहरी हिस्से को टकराकर जाती, इसलिए विलियम्स को अंपायर्स कॉल पर आउट करार दिया गया।
अब इस समय क्रीज़ पर डिएंड्रा डॉटिन और कप्तान हेली मैथ्यूज़ मौजूद हैं।
तितास साधु ने दिलाई दूसरी सफलता
तितास साधु ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। साधु ने पहला मैच खेल रहीं क्रॉफ़्टन को लगातार दूसरी छोटी गेंद डाली थी, क्राफ़्टन पुल करने के लिए गईं लेकिन नियंत्रण में नहीं थीं क्राफ़्टन और शॉट जल्दी खेल बैठीं जिसके चलते तितास साधु की ओर एक आसान सा कैच चला गया और उन्होंने अपने हाथ से मौक़ा नहीं जाने दिया।
10 ओवर के खेल के बाद वेस्टइंडीज़ 37 पर अपने दो विकेट गंवा चुका है
•
•
W
•
•
1w
दीप्ति ने दिया पहला झटका, जोसेफ़ पवेलियन
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ ऑफ़ स्पिनर दीप्ति शर्मा का उपयोग करने की रणनीति कप्तान हरमनप्रीत कौर के काम आई। हालांकि जोसेफ़ ने इसी ओवर में दीप्ति की गेंद पर बड़ा छक्का भी लगाया था लेकिन अगली ही गेंद पर वह प्रतिका रावल के हाथों लपकी गईं।
हरलीन देओल के शतक और मांधना, रावल और रॉड्रिग्स के अर्धशतकों से भारत ने 358 का स्कोर खड़ा किया है और वेस्टइंडीज़ के सामने अब एक विशालकाय लक्ष्य है। यह महिला वनडे में भारत का संयुक्त तौर पर सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले भारत ने 2017 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2 विकेट के नुक़सान पर 358 रन बनाए थे।
2यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब महिला वनडे की एक पारी में चार भारतीय बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है
43भारत ने आज कुल 43 बाउंड्री लगाए जो कि उनके द्वारा महिला वनडे की एक पारी में लगाए सर्वाधिक बाउंड्री हैं। इससे पहले भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2017 में 42 और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2022 में 38 बाउंड्री लगाए थे।
विमर्श योग्य निर्णय पर रॉड्रिग्स आउट
डॉटिन ने एक हाई फ़ुल टॉस गेंद डाली थी जिस पर रॉड्रिग्स ने डीप मिडविकेट की ओर बड़ा प्रहार किया था। हालांकि मैथ्यूज़ ने उनका कैच लपक लिया लेकिन ऑनफ़ील्ड अंपायर ने गेंद की ऊंचाई चेक करने के लिए टीवी अंपायर का रुख़ किया। गेंद काफ़ी ऊंची लग रही थी लेकिन टीवी अंपायर ने रॉड्रिग्स को आउट करार दिया। रॉड्रिग्स मुस्कुराती हुईं पवेलियन की ओर गईं।
1
शतक बनाकर देओल लौटीं पवेलियन
हरलीन देओल शतक बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। वह 103 गेंदों पर 115 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। देओल ने जोसेफ़ की गेंद को काऊ कॉर्नर की तरफ़ खेला था लेकिन ऑलेन ने कैच लपक लिया। हालांकि जेमिाह रॉड्रिग्स लय में बरक़रार हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
हरलीन के विकेट और रॉड्रिग्स के अर्धशतक वाला ओवर
1
1w
4
W
1
6
1
हरलीन का शतक पूरा
हरलीन देओल ने 98 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनका पहला वनडे शतक भी है।
12021 के बाद पहली बार है जब भारत के लिए नंबर तीन के बल्लेबाज़ ने इस क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया है
हरलीन के शतक वाले ओवर में कुल 21 रन आए
1w
1w
4
1
1w
2
1
4
1w
1w
4
100रॉड्रिग्स और देओल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है, भारत का तीसरा विकेट 215 के स्कोर पर गिरा था
1
भारत 300 पार
पिछले दो ओवर में भारत की रन गति और बढ़ी है और इसकी वजह जेमिमाह रॉड्रिग्स और हरलीन देओल बनी हैं। पहले देओल ने डॉटिन को तीन चौके लगाए और 98 के स्कोर पर पहुंच गईं और फिर जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 46वें ओवर में ज़ायडा जेम्स को चार चौके जड़ दिए।
•
4
•
4
•
4
4
4
•
4
4
•
हरलीन देओल शतक की ओर
हरलीन देओल 85 के स्कोर तक पहुंच गई हैं और अभी सात ओवरों का खेल बाक़ी है। क्या देओल का शतक आने वाला है?
जेमिमाह रॉड्रिग्स के ख़िलाफ़ 44वेें ओवर में कॉट बिहाइंड की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकार दिया। जिसके बाद कप्तान मैथ्यूज़ ने रिव्यू लिया और वह भी असफल हो गया। ज़ायडा जेम्स की दूसरी गेंद पर रॉड्रिग्स ने रिवर्स शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन गेंद उनके थाई पैड पर लगकर गई थी। बहरहाल इसके बाद रॉड्रिग्स ने लगातार दो चौके जड़े।
1
•
•
•
4
4
देओल का भारत में पहला अर्धशतक, कौर आउट
हरलीन देओल ने 62 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वनडे में यह देओल का तीसरा अर्धशतक है।
1भारत में यह हरलीन देओल का पहला अर्धशतक है
हरलीन देओल के अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गईं। फ़्लेचर की गेंद पर कौर जल्दी स्वीप खेलने चली गईं और गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर स्टंप्स से जा टकराई।
देओल के अर्धशतक और कौर के विकेट वाला ओवर
1
1
•
1
W
1
3यह महिला वनडे मे तीसरी बार है जब भारत के शीर्ष तीनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया है
भारत 200 पार, देओल अर्धशतक की ओर
मैथ्यूज़ के ओवर में हरलीन देओल ने दो चौके जडकर भारत को 200 पार पहुंचा दिया है। इसके साथ ही ख़ुद देओल भी अर्धशतक की ओर बढ़ चली हैं।
•
•
4
•
4
1
शतक नहीं बना पाईं प्रतिका
प्रतिका के पास आज अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने ला अच्छा मौका था। हालांकि ज़ायदा की बैक ऑफ लेंथ पर गिरने के बाद धीमी हो गई। साथ ही एक्स्ट्रा बाउंस ने भी उन्हें थोड़ा चकित किया और अंत में वह मिडविकेट पर कैच दे बैठीं।
अब कप्तान हरमनप्रीत बल्लेबाज़ी करने आई हैं। भारत को एक मज़बूत शुरुआत मिली है। शायद हरमन तेज़ी से रन बटोरने का प्रयास करेंगी, ताकि भारत एक बड़े स्कोर तक पहुंचने का प्रयास करे।
प्रतिका के पास शतक बनाने का मौक़ा
भारतीय टीम ने 25 ओवर में 150 के आंकड़े को पार कर लिया है। आज उनके पास एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने का मौक़ा है। प्रतिका के पास भी शतक बनाने का अच्छा मौका है। अभी काफ़ी ओवर बचे हुए हैं। ऐसे में वह अपनी पारी संयमित तरीक़े से आगे बढ़ा सकती हैं।
रावल ने जड़ा पहला वनडे अर्धशतक
अपना दूसरा मैच खेल रहीं प्रतिका रावल ने पहला वनडे अर्धशतक जड़ दिया है। पहले मैच में रावल ने 40 रन बनाए थे लेकिन शुरुआत में उन्हें काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि इस मैच में रावल ने शुरू से ही आक्रामक रुख़ अपनाए रखा और मांधना के साथ भारत को एक बार फिर मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। फ़िलहाल मांधना के बाद हरलीन देओल बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं।
अर्धशतक बनाकर रन आउट हुईं मांधना
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की साझेदारी एक बार फिर 110 पर जाकर टूट गई। रावल और मांधना ने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई थी लेकिन इसी बीच दोनों के बीच गफ़लत हुई। हालांकि मांधना स्ट्राइकर एंड की ओर वापस लौटीं लेकिन रावल ने मांधना के लिए अपना विकेट त्यागने का इरादा किया। लेकिन जब तक रावल मांधना को क्रॉस करतीं तब तक बल्लेबाज़ी एंड पर गिल्लियां बिखेर दी गई थीं।
5मांधना ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं जो कि पांचवीं टीम है जिसके ख़िलाफ़ मांधना ने वनडे में 500 रन बनाए हैं।
अब तक कम से कम पांच टीमों के ख़िलाफ़ वनडे में 500 रन बनाने का यह कारनामा मांधना से पहले सिर्फ़ तीन खिलाड़ियों ने ही किया है
मिताली राज, 6
सूज़ी बेट्स, 5
स्टेफ़्नी टेलर, 5
मांधना का अर्धशतक, लगातार दूसरी बार रावल के साथ शतकीय साझेदारी
स्मृति मांधना ने 44 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है और इसके साथ ही प्रतिका रावल के साथ उन्होंने लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है।
3महिला वनडे में लगातार दो शतकीय साझेदारी करने वाली मांधना और रावल की जोड़ी दूसरी भारतीय सलामी जोड़ी है।
मांधना और रावल से पहले यह कारनामा 2004 में अंजू जैन और जया शर्मा और 2005 में करुणा जैन और जया शर्मा की जोड़ी ने किया था।
मांधना और रावल के बीच ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने पहले मैच की तुलना में भारत को अधिक आक्रामक शुरुआत दिलाई है और पहले 10 ओवर में भारत ने बिना किसी नुक़सान के 66 रन बना डाले हैं।
भारतीय पारी का पहला छक्का मांधना ने 11वां ओवर करने आईं कप्तान हेली मैथ्यूज़ की गेंद पर लगाया। मांधना का यह शॉट 69 मीटर दूर गिरा।
•
6
1
1w
•
•
अलग ही लय में प्रतिका
प्रतिका रावल पहले मैच में शुरुआत में अच्छी लय में नज़र नहीं आ रही थीं लेकिन आज रावल का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। रावल ने अब तक चार चौके जड़ दिए हैं और 19 के निजी स्कोर पर 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से पहुंच गई हैं। वहीं दूसरे छोर पर मांधना का भी आक्रामक रूप देखने को मिल रहा है। रावल ने पहला चौका तीसरा ओवर करने आईं डॉटिन की पांचवीं गेंद पर जड़ा और इसके बाद कॉनेल के ओवर में रावल और मांधना ने कुल दौ चौके बटोरे जबकि पांचवां ओवर करने आईं डॉटिन के एक ही ओवर में रावल ने दो चौके जड़े और मांधना ने चौके के साथ ओवर को समाप्त किया।
•
1
•
1
4
•
•
•
1
4
1
4
1w
•
4
4
1
4
दूसरी ही गेंद पर मांधना ने बोला धावा
स्मृति मांधना पारी की शुरुआत कुछ उसी अंदाज़ में की है जहां उन्होंने अपनी पिछली पारी का अंत किया था। पहला ओवर करने आईं डिएंड्रा डॉटिन की दूसरी ही गेंद पर मांधना ने चौका जड़ दिया। डॉटिन ने अंदर की ओर छोटी गेंद डाली थी जिसे मांधना ने स्क्वायर लेग की ओर जड़ दिया। पहले ओवर में गेंद पिछले मैच की तुलना में कम स्विंग करती नज़र आई है।
•
4
•
•
•
•
पिच रिपोर्ट
WV Raman ने होम ब्रॉडकास्टर पर बताया कि आज पिच नंबर छह पर मुक़ाबला खेला जा रहा है। पहला मैच पिच नंबर सात पर खेला गया था। पहले मैच की तुलना में आज की पिच अधिक ड्राई नज़र आ रही है, हालांकि पिच पर घास भी छोड़ी गई है। बल्लेबाज़ों को यहां बल्लेबाज़ी करने में आनंद आएगा, ऐसे में गेंदबाज़ों को अतिरिक्त करने का प्रयास करना पड़ सकता है।
भारत ने चुनी बल्लेबाज़ी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिछले मैच में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम उसी लय को जारी रखना चाहती है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि वेस्टइंडीज़ ने एक बदलाव करते हुए ग़ज़नबी की जगह पर एकादश में क्राफ़्टन को जगह दी है।
2024 स्मृति मांधना का साल साबित हुआ है। कारण यह है कि उनके बल्ले से इस साल जमकर रन बरसे हैं और इसकी झलक पहले वनडे में भी दिखाई दी जब उन्होंने 91 रनों की पारी खेली। मांधना की इस पारी की बदौलत भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा था। एक नज़र पहले वनडे में भारत और मांधना के हिस्से आए कुछ रोचक आंकड़ों पर डालते हैं
हालांकि मांधना की जोड़ीदार शेफ़ाली वर्मा ने भी सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में तूफ़ानी शतक बनाकर भारतीय टीम में वापसी की अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है।
भारत की नज़र अजेय बढ़त हासिल करने पर
पहले वनडे में भारत द्वारा वेस्टइंडीज़ को बुरी तरह से धराशाई करने के बाद वड़ोदरा में दूसरा वनडे कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
पहले मैच में रेणुका सिंह ठाकुर ने वनडे में अपना पहला पंजा खोला और वनडे में रनों के लिहाज़ से भारत की दूसरी सबसे बड़ी सुनिश्चित की। रेणुका ने मैच के बाद बताया कि आख़िर उनकी धारदार गेंदबाज़ी का राज़ क्या है।