ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, गिरने के बाद बाहर निकली, कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं
भारत महिला vs मलेशिया महिला, छठा मैच at Sylhet, एशिया कप, Oct 03 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
4.45pm चलिए जी, भारत के लिए दो मैच में दो जीत। भारत का अगला मुक़ाबला कल यूएई के साथ होगा जिन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के साथ काफ़ी अच्छा मैच खेला था और सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी में हिटिंग की कमी के चलते हारे थे। कल वैसे डबल हेडर ही है, क्योंकि इंदौर में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी कल ही खेला जाना है। तब तक राजन राज, पी रंजीत और मुझे इजाज़त दीजिएगा।
4.39pm अब है प्रेज़ेंटेशन का समय।
एस मेघना बनीं हैं प्लेयर ऑफ़ द मैच: "जब भी आप को अपनी टीम में खेलने का मौक़ा मिले तब आप को अच्छा करना पड़ता है। मैं विकेट के बारे में नहीं सोच रहीं थी और केवल गेंद को ठीक से अपने मज़बूत पक्ष के हिसाब से खेलने के बारे में सोच रही थी। इतने समय के बाद खेलना आसान नहीं था लेकिन शेफ़ाली के साथ खेलकर काम काफ़ी आसान बनता गया।"
मलेशिया क्पतान विनिफ़्रेड दुरइसिंगम: "हम पूरा गेम खेलना चाहतीं थीं लेकिन पांच ओवर के बाद ही बारिश आई। खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे और उन्होंने फ़ील्ड पर बढ़िया ऊर्जा दिखाई। बहुत कुछ सीखा होगा उन्होंने। नूर स्यूहादा को एक ही ओवर मिला लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा किया। हमें केवल मौके ही चाहिए।"
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर: "हमें पता था बारिश तो आ ही सकती है इसीलिए हमने स्पिनरों से शुरू किया। पिच को देखते हुए हमने बहुत बढ़िया स्कोर रखा था। मेघना और शेफ़ाली ने अच्छी शुरुआत की और ऋचा ने दिखाया कि वह हमारे शैली में क्रिकेट खेल सकती हैं। (शेफ़ाली का फ़ॉर्म में लौटना) हमने उनसे कहा था कि वह क्रीज़ पर रहें क्योंकि उनका फ़ॉर्म में आना ज़रूरी था।"
4.30pm भारत यह मैच डीएलएस प्रणाली द्वारा 30 रनों से जीत चुका है। इस बीच आपको एक बेहतरीन कहानी से परिचित कराएं। पाकिस्तान ख़ेमे में कायनात इम्तिआज़ एक परिपक्व खिलाड़ी हैं, लेकिन कोई तो हैं उनकी बहुत अज़ीज़ जिन्होंने इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया है।
4.15pm बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के 4.45pm तक क्रिकेट खेला जा पाएगा। साथ में यह जानकारी भी दे दें कि DLS पार स्कोर के हिसाब से जीतने के लिए मलेशिया को फ़िलहाल 47 के स्कोर पर होना चाहिए था।
"अगर भारत इस मैच को 100 रन से जीत लेता है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। इसके साथ, हमारे पास टूर्नामेंट के 3 दिनों में तीसरी टीम तालिका में शीर्ष पर होगी !!" --- पता नहीं, Mustafa Moudi, बारिश के चलते यह तय लग रहा है कि एक DLS प्रणाली से जीत मिलेगी भारत को
4.01pm वैसे बारिश थोड़ी हल्की हुई है। लेकिन हम ऐसी स्थिति पर आ चुके हैं कि मैच अगर जल्द शुरू नहीं हो सका तो प्राकृतिक रोशनी में भारी गिरावट आएगी। आपको बता दें यह नया स्टेडियम है और यहां फ़्लडलाइट का प्रावधान भी नहीं है। बताया गया है कि मैच को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय समयानुसार 4.15 तक मैच को शुरू होना पड़ेगा। जो अब से केवल 11 मिनट दूर है।
3.31pm: बारिश और ज़्यादा तेज़ हो गई है। अगर हालात कुछ और देर तक ऐसा ही रहा तो खेल को जल्दी शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा है।
बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। मैदान को कवर से ढका जा रहा है। हालांकि पांच ओवर फेंके जा चुके हैं। अगर बारिश जारी रही तो भी इस मैच का परिणाम ज़रूर आएगा।
गाउंड्समैन कवर पकड़ कर खड़े हैं, बूंदा-बादी शुरू हो चुकी है
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को कवर की दिशा में पुश किया गया
मेघना पावरप्ले का आख़िरी ओवर फेकेंगी
लंबा पैर निकाल कर ऑफ़ ब्रेक गेंद को सम्मान दिया अलीसा ने
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, गिरने के बाद अंदर आई, कवर की दिशा में फिर से गेंद को पुश किया गया फ्रंट फुट से
फिर से उसी तरह का गेंद और ऑफ़ साइड में खेला गया फ्रंट फुट पर आकर
बल्ले का फेस खोल कर गेंद को कवर के फ़ील्डर के पास खेला गया, फुलर लेंथ की गेंद
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को पुश किया गया ऑफ़ साइड में
अलीसा कमाल की बल्लेबाज़ी कर रही हैं, ओवर पिच गेंद को इस बार मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया है, बल्ले के बीचों-बीच लगी गेंद और एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में
इस बार मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया है गेंद को, कमाल का कनेक्शन, उस दिशा में सीमा रेखा पर कोई फ़ील्डर नहीं है, गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर रूकेगी
मिडिल स्टंप पर बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद, स्वीप किया गया, स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के फ़ील्डर के पास
मिडिल स्टंप पर सीधी लेंथ गेंद, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को रोका गया
आर्म बॉल ऑफ़ स्टंप पर, बैकफ़ुट पर जाकर आराम से गेंद को रोका गया
विके को छूट कर शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में गई है गेंद, आउट की अपील हो रही है लेकिन अंपायर को पता ही नहीं चला कि गेंद विकेट पर लगी है या नहीं, तीसरे अंपायर से मदद ली जा रही है, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को थर्डमैन की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद पहले विकेट पर लगी और फिर शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में गई
भारत जल्द से जल्द पांच ओवर ख़त्म करना चाह रहा है क्योंकि मैदान के ऊपर काले बादल छाए हुए हैं
मलेशिया की पारी का पहला चौका, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, मिड ऑन और बोलर के बीच से हवाई ड्राइव, मिड ऑन के फ़ील्डर ने गोता भी लगाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं
लेंथ गेंद को चिप किया गया स्क्वेयर लेग सीमा रेखा की दिशा में, काफ़ी देर के लिए हवा में थी गेंद
इस बार ड्राइव किया फुल लेंथ की गेंद को लेकिन कवर के फ़ील्डर को बीट करने में फिर से नाकाम
थर्डमैन की दिशा में लेंथ गेंद को गाइड करने का प्रयास बैकफ़ुट पर जाकर लेकिन दूसरे स्लिप के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा
इस बार लेंथ गेंद की पिच तक पहुंच कर पुश किया गया कवर प्वाइंट की दिशा में
कवर प्वाइंट की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को पुश किया गया बैकफ़ुट पर जाकर