ये भी शॉर्ट गेंद थी लेकिन इस बार पुल किया लेकिन जीत को दिल्ली ने अपने पक्ष में पुल कर लिया है
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs गुजरात जायंट्स महिला, 10th Match at बेंगलुरु, WPL, Mar 03 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 25 रन से जीत
चलिए आज के लिए बस इतना ही और अब हमें दीजिए इजाज़त शुभ रात्रि
जोनासन को जब प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड का मिला तब उन्होंने यही कहा कि इस अवॉर्ड की हकदार राधा यादव थीं, उन्होंने अपनी कप्तान की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह उन्हें समझती हैं और उनकी कप्तान को पता है कि उन्हें मैच के किसी भी चरण में गेंदबाज़ी करना कितना पसंद है
परपल कैप हासिल करने के बाद राधा यादव : इस पिच पर हमें विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत थी और हमारा वही प्लान था क्योंकि विकेट काफ़ी धीमी थी, पिच धीमी थी इसलिए हमें भरोसा था कि हम इस टारगेट को डिफेंड कर लेंगे। मैं यही चाहूंगी कि जैसा सपोर्ट हमें यहां मिला वैसा स्पोर्ट हमें दिल्ली में भी मिली। बेंगलुरु के क्राउड में सबसे ख़ास बात यही लगी कि वो सिर्फ एक या दो जन (टीम) को सपोर्ट नहीं कर रहे थे बल्कि विमेंस क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे थे
बेथ मूनी : यह काफ़ी निराशाजनक है, अगर बीच में साझेदारी तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते, गेंदबाज़ी लेकिन फील्डिंग में अपेक्षा अनुसार सहयोग नहीं मिल पाया। मैंने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अन्य बैटर्स ने भी उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं की।
शॉर्ट गेंद को वाइड करार दिया
ब्लॉक होल में फुलर गेंद को मिड ऑफ़ पर खेला और सिंगल चुरा लिया
ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन बीट हुई
लेंथ गेंद को डीप कवर लेग पर पुल किया और फील्ड ने बाईं ओर डाइव लगाकर गेंद को बचाया
स्लोअर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर
स्टंप्स की लाइन में फुलर गेंद को लॉन्ग लेग पर खेला
स्टेप आउट किया और स्टंप्स की लाइन में फुलर गेंद को अलोंग द ग्राउंड ऑन साइड में खेला
शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद को स्वीप किया डीप मिड विकेट पर और दाईं तरफ सीमारेखा पर अरुंधति का बढ़िया प्रयास
फुलर गेंद को लेग साइड में खेला
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
जड़ में फुलर गेंद को वापस गेंदबाज की ओर खेला
ब्लॉक होल में गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
फुलर गेंद को लेग साइड में खेला
हेमलता के सबस्टीट्यूट के रूप में सयाली आई हैं
गेंद तो ये भी पैर पर ही लगी है और बैटर को भी जाना होगा पेवलियन, लेग साइड में खेलने का प्रयास था लेकिन स्टंप्स के बीच में धरा गई थीं
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद पैड पर लगकर लेग साइड में गई
ब्लॉक होल में लेग स्टंप की लाइन में गेंद पैड से टकरा कर ऑफ़ साइड में गई
मिडिल और लेग में फुलर और स्लोअर गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर धकेला
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर पुल किया और बटोर लिया चौका
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
ओवर 20 • GG-W 138/8
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 25 रन से जीत