अरे बाबा, यह क्या कर दिया है डेब्यू कर रही सजना ने, इतिहास में नाम लिखवा लिया है, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकली फुलर बनाया है और वाइड लांग ऑन पर छक्का लगाकर मैच जीता दिया है मुंबई इंडियंस को
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 1st Match at बेंगलुरु, WPL, Feb 23 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए इतना ही मुझे दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, प्लेयर ऑफ़ द मैच : यह मैच जिस तरह समाप्त हुआ उससे खुश हूं। हम जिस तरह से खेले उससे वास्तव में खुश हैं, हर कोई सकारात्मक दिख रहा था। मैं अपने बल्लेबाजी कोचों में से एक हिमांशु भैया को श्रेय देना पसंद करूंगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने मुझे कड़ा अभ्यास कराया और ऊर्जा दी। मैं एक ब्रेक लेना चाहती थी और मानसिक रूप से अच्छा महसूस करना चाहती थी। (रन-चेज़ पर) हमने सोचा कि अगर हम मैच को गहराई तक ले जाएं, तो हम मैच जीत सकते हैं। सजना पूरे अभ्यास सत्र में छक्के लगा रही है और उसने दिखाया कि वह (आज रात) क्या करने में सक्षम है। हमारी बल्लेबाजी में गहराई थी और सजना की वजह से मैं यहां मुस्कुराते हुए खड़ी हूं। हम परिस्थितियों के कारण लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे। पहले या दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मायने नहीं रखता, मायने हालात रखते हैं।
मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान : पिच पर यह काफी अच्छा था, यहां गेंद स्किड हो रही थी। उन्होंने मुश्किल लेंथ से गेंदबाजी की। जब आप लाइन पार करके गैप में गेंद मारते हैं तो रन आते हैं। एमआई ने आगे अच्छी गेंदबाजी की, जो शायद अंत में अंतर था। (स्कोर पर) हमने सोचा कि यह बराबर था। हम कुछ और भी चेज करते। हमने आखिरी गेंद तक ले जाने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आज ऐसा नहीं होना था। हमने अधिकांश भाग में अच्छा प्रदर्शन किया। यह एक अच्छा प्रयास था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा हमें बेहतर होने की जरूरत है। कैप्सी ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए बहुत अच्छा काम किया। बाहर आकर पहली ही गेंद पर इस तरह छक्का जड़ना काफी प्रभावशाली है।
एमेलिया कर, मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर : दाहिनी ओर होना अच्छा है। वहां जाकर अपने पहले गेम की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना अविश्वसनीय था। क्रिकेट किसी भी दिशा में जा सकता है और आज रात हम बिल्कुल सही पक्ष में थे। काफी अच्छा विकेट, तेज आउटफील्ड, यह अपने को मौका देने के बारे में था। हमें लगा कि अगर हमारे पास विकेट बचे हैं और हमें 10 के रन रेट पर जाना है तो हम खुद को एक मौका देंगे। हर बार जब आप खेलते हैं तो आप योगदान देना चाहते हैं। पिछले साल स्पिनर हमारे लिए अहम थे और इस साल भी रहेंगे, विकेट शायद धीमे होते जा रहे हैं, बहुत सारे कारण है इसके लिए, लेकिन आप तैयार रहना चाहते हैं।
11:20 pm क्या कमाल का मैच था यह। डब्ल्यूपीएल का इस सीजन का यह पहला मैच था। शायद ही मैंने अभी तक भारतीय सरजमीं पर ऐसा कोई महिला टी20 मैच देखा था। कहते हैं महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट अलग स्तर का होता है, लेकिन आज सच में ऐसा लगा कि किसी महिला टीम उस स्तर के बहुत करीब पहुंच रही है। कमाल की बात सजना, ऐसा डेब्यू मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। डेब्यू में एक गेंद खेलने को मिले और आप मैच जिता जाती हैं। वैसे दिल्ली के लिए कैप्सी ने बहुत अच्छा खेला, अर्धशतक के बाद भी दो विकेट लिए लेकिन उनको यह अपनी आखिरी गेंद हमेशा याद रहेगी। यास्तिका का घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन यहां भी जारी रहा और उन्होंने अर्धशतक लगाया। कप्तान हरमनप्रीत ने भी अर्धशतक लगाया लेकिन मुंबई चार विकेट से यह मैच जीत गई।
विकेट आ गया है इस बार, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप करने का प्रयास लेकिन लांग ऑन की ओर में कैच थमा बैठी हैं, आज तो कैप्सी बल्ले और गेंद से अलग ही फॉर्म में थीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, कवर के ऊपर से ड्राइव कर दिया है इस बार आसानी से, किसी के पास कोई मौका नहीं, क्या ही मैच चल रहा है यह
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, शफल करके डीप स्क्वायर लेग पर स्वीप किया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, आगे निकली और डीप प्वाइंट की ओर उठाकर मार दिया है दो रन जरूर मिल जाएंगे
अरे गलती कर दी है, पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन मोटा बाहरी किनारा और बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच थमा दिया है
जो जरूरत थी वह पूरी हो गई है, ऑफ स्टंप के करीब फुल टॉस, पुल कर किया है डीप मिडविकेट की दिशा में छक्के के लिए, क्या ही शॉट था यह
पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से निकालने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा और शॉर्ट थर्ड के ऊपर से निकली है गेंद
ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, एक्स्ट्रा कवर पर धकेलते ही सिंगल लिया है
पांचवें स्टंप पर फुलर, कवर ड्राइव का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
यह क्या करना चाहती थी, मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, लेकिन फ्लैट बल्ले से गेंद को रोका है
बोल्ड कर दिया है, मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, एक तरह से यॉर्कर थी, लेकिन आगे निकली और मिस कर गई गेंद को
एक और चौका आ गया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, रैंप शॉट लगा दिया है कीपर के सिर के ऊपर से, क्या कमाल का स्टांस में बदलाव किया अंतिम समय में
फुल टॉस, गेंदबाज की ओर पुश किया है
लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, डीप स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया
लेग स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन पर पुश करते ही दो रन निकाल लिए हैं, बेहतरीन क्रिकेट है यह
एक और चौका आ गया है, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेल दिया है यह बेहतरीन शॉट, किसी के पास कोई मौका नहीं था
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, कदम निकालकर पंच किया है एक्स्ट्रा कवर की ओर
ओवर 20 • MI-W 173/6