ऋचा घोष के बल्ले से वह रन निकले हैं, जिसका सपना आरसीबी के फ़ैन पिछले 17 सालों से देख रहे हैं, एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई शॉट लगा कर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया ऋचा ने, मांधना की आखें नम हैं, उन्हें पता है कि यह सपना सिर्फ़ सपना नहीं था, आरसीबी की टीम और उनके फैंस कई सालों से इस पल का इंतज़ार कर रहे थे
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, Final at दिल्ली, WPL, Mar 17 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 8 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और नीरज को इज़ाजत दीजिए।
अब आरसीबी के सभी खिलाड़ी उस ट्रॉफ़ी को उठा रहे हैं। उस सपने को अपने हाथों से छू रहे हैं, जिसका इंतज़ार आरसीबी की टीम कई सालों से कर रही थी।
स्मृति मांधना को छह करोड़ रूपए का चेक दिया है। उन्होंने कहा कि शायद मैं अभी अपनी सारी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाऊंगी। मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालांकि हमारी टीम ने हर बार जिस तरह से वापसी की, वह कमाल की रही है। बेंगलुरु में हमारा प्रदर्शन अच्छा था। उसके बाद दिल्ली में हमे दो क़रीब हार का सामना करना पड़ा । हालांकि हमने बढ़िया वापसी की। आरसीबी के लिए यह ट्रॉफ़ी काफ़ी बड़ी चीज़ है। हम उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं लेकिन वे उस पर टिके हुए हैं और जिस तरह से (आज रात) हम लाइन पार कर गए, वह आश्चर्यजनक था। हमारा बेंगलुरु चरण वास्तव में अच्छा था।।ऐसे टूर्नामेंट में आपको सही समय पर शिखर पर पहुंचना होता है।' पिछले साल ने हमें एक खिलाड़ी, एक कप्तान और एक टीम के रूप में बहुत सारी चीजें सिखाईं। पिछले सीज़न के बाद जब हम टीम प्रबंधन के साथ अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे थे तो मैंने कुछ सुझाव दिए थे। मुझे बस एक ही जवाब मिला कि यह आपकी टीम है। आप जो करना चाहती हैं, वह करें। मैं बेंगलुरु के फैंस को मैं यह कहना चाहूंगी कि हमारे पास सबसे लोयल फ़ैन बेस है। उनके लिए मैं बस यही कहना चाहूंगि कि हर साल यह कहा जाता है कि ई साला कप नाम दे लेकिन अब मैं कहूंगी कि ई साला कप नम दू।
मैग लानिंग को रनर्स अप ट्रॉफ़ी और तीन करोड़ रूपए का चेक दिया गया है। उन्होंने कहा कि फ़ाइनल नहीं जीतना निराशजनक है। हालांकि आरसीबी की टीम को बधाई। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। मैं हमेशा कहती हूं कि इस मैच में कुछ अचंभित करने वाली चीज़ें होती हैं और पहली पारी के दौरान भी वैसा ही हुआ। हमने इस पूरा टूर्नामेंट में अच्छा खेला। हमारे सभी सपोर्ट स्टाफ़ को धन्यवाद। उन्होंने हमारी काफ़ी मदद की।
दीप्ति शर्मा को मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर ऑफ़ द सीज़न का ख़िताब दिया है।
एलिस पैरी को ऑरेंज कैप दिया गया। उन्होंने 69.40 की औसत से 347 रन बनाएं।
श्रेयंका पाटिल को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न का ख़िताब दिया गया है। साथ ही उन्हें पर्पल कैप भी दिया गया। इस सीज़न उन्होंने सबसे ज़्यादा 13 विकेट लिए हैं
सोफ़ी मोलिन्यू को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काफ़ी अच्छा मैच था। दिल्ली की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि हम जीतने में क़ामयाब रहे और मैं बहुत ख़ुश हूं। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ा, मैंने काफ़ी कुछ सीखा है और उन्हीं सीख के साथ, आज मैं गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रही थी।
विराट कोहली वीडियो कॉल पर मांधना को बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं।
ऋचा : मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन पेरी ने काफ़ी मदद की । पिछले साल और इस साल भी हमने काफ़ी मदद की। बोलिंग के टाइम जब दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिली तो हम यही बात कर रहे थे कि विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी करनी है। साथ ही हमें पता था कि अगर हमें एक या दो विकेट जल्दी मिल जाते हैं तो हम गेम में वापस आ जाएंगे।
आशा : यह पूरी टीम का एक शानदार एफ़र्ट है। यह एक ऐसा सपना है, जिसका पूरा होना, एक अदभुत ऐहसास है। हम इस सीज़न की शुरुआत से ही इस सपने को देख रहे थे। मैं हमेशा से गेंदबाज़ी के लिए तैयार रहती थी। पिछले मैच में भी मैंने कहा था कि मुझे गेंदबाज़ी दीजिए और इस मैच में भी मैं यही कह रही थी।
एकता : मैंने ट्रेनिंग सेशन में कहा था कि आरसीबी और दिल्ली फ़ाइनल खेलेगा और मैंने यह भी कहा था कि हम टॉप करेंगे। आज के फ़ाइनल में हमें शुरु से ही ऐसा लग रहा था कि चाहे जो भी हो, हम ही जीतेंगे
रेणुका सिंह :आरसीबी पहली बार जीता है। फैंस काफ़ी खु़श होंगे। पूरे टूर्नामेंट में फ़ैंस ने हमें काफ़ी सपोर्ट किया। इस बार हमारी टीम की बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी थी। हम बस सिंपल क्रिकेट खेलना चाहते थे।
10.40 pm सपना देखा था आरसीबी के फ़ैस ने, उनके खिलाड़ियों ने और पूरी टीम ने, पूरा होने में थोड़ा समय ज़रूर लगा है लेकिन महान सचिन तेंदुलकर ने एक बात कही थी - सपना देखना मत छोड़िए क्योंकि सपने पूरे होते हैं। आरसीबी पूरी टीम झूम रही है। फ़ैंस ख़ुश हैं। पूरे मैदान पर कमाल का माहौल है। हालांकि दिल्ली की टीम को भी बधाई। उन्होंने भी पूरे टूर्नामेंट में कमाल का क्रिकेट खेला।
लानिंग और अंरुधति के बीच लंबी बातचीत हो रही है
लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया फ्रंट फुट से
ड्राइव किया गया लांग ऑन की दिशा में फुल गेंद को, बड़े शॉट का प्रयास था, लेकिन बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद
अरुंधति के हाथ में गेंद
क्या अंतिम ओवर में कोई ट्विस्ट बाक़ी है
डॉट गेंद के साथ ओवर की समाप्ति, ऑफ़ ब्रेक गेंद को स्वीप करने का प्रयास था लेकिन शॉर्ट फ़ाइन के फ़ील्डर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद
पैड पर लगी गेंद, अपील हो रही है लेकिन अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, ऑफ़ ब्रेक गेंद, विकेट की लाइन में, बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को लेग साइड में घुमा कर मारने का प्रयास था, लेकिन पैड पर लगी गेंद, ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी, तीसरे अंपायर ने भी कहा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती, नॉट आउट
मैच लगभग बेंगलुरु के पक्ष में
धीमी गति की लेंथ गेंद, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया बैकफ़ुट से
लांग ऑन के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से खेला गया
ख़राब गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है पेरी ने, लेग स्टंप के क़रीब की लेंथ गेंद, स्वीप किया गया फ़ाइन लेग की दिशा में, काफ़ी फ़ाइन गई गेंद, लांग लेग के फ़ील्डर के पास कोई मौक़ा नहीं
बिंदी गेंद, ऑफ़ ब्रेक गेंद को मिड विकेट के फ़ील्डर के पास फ्लिक किया गया
अगर दिल्ली को मैच में वापस आना है तो यह ओवर उनके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। कैप्सी के हाथ में गेंद
अंतिम गेंद पर भी सिंगल, ऑर्म बॉल विकेट की लाइन में, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया
ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, लांग ऑन के फ़ील्डर के पास गई गेंद
बैकफ़ुट ड्राइव लेंथ गेंद पर लेकिन सीधे कवर प्वाइंट के फ़ील्डर के पास
फ्लिक किया गया लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में
इस बार ख़राब गेंद और बिल्कुल सही नसीहत, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया गया डीप मिड विकेट और स्क्वेयर लेग के बीच से, जबर टाइमिंग
एक और चौका बचाया गया, लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से ड्राइव किया गया था, कवर की फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ कूद कर गेंद को पकड़ा
जेमीमाह की कमाल की फ़ील्डिंग, फ़ाइन स्वीप किया गया था फ़ाइन लेग की दिशा में, लांग लेग से दाहिने तरफ़ भागीं जेमी और गोता लगा कर गेंद को रोक लिया गया
फ्लिक किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में ऑफ़ ब्रेक गेंद को
लांग ऑफ़ की दिशा में पुश किया गया फुल गेंद को
कमाल का कट शॉट बैकफ़ुट पर जाकर, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, ऋचा ने वेट किया और फिर कमाल का शॉट मारा, डीप प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद
पिछले कुछ ओवरों में स्पिनर्स को ज़्यादा टर्न मिल रहा है
लेंथ गेंद को बैकफुट से मिड विकेट की दिशा में खेला गया
लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को ड्राइव किया गया
ओवर 20 • बेंगलुरु 115/2
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 8 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी