आंकड़े: ख़िताबी जीत में पेरी और पाटिल ने बनाए अद्भुत रिकॉर्ड
RCB के लिए उनके स्पिनर्स रहें ट्रंप कार्ड
संपत बंडारूपल्ली
18-Mar-2024
चार विकेट लेकर श्रेयंका पाटिल फ़ाइनल की स्टार रहीं • Getty Images
1 - यह WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की दिल्ली कैपिटल्स पर पांच मैचों में पहली जीत थी।
9 - इस मैच में RCB के स्पिनरों ने नौ विकेट लिए। यह किसी भी टीम के स्पिनरों द्वारा WPL के एक मैच में लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। पिछले साल पहले संस्करण में यूपी वॉरियर्स ने RCB के ख़िलाफ़ आठ विकेट लिए थे।
2 - श्रेयंका के नाम अब WPL में दो बार 4-विकेट हॉल का रिकॉर्ड है और ये दोनों दिल्ली कैपिटल्स के विरूद्ध है। पिछले रविवार को ही उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 4/26 के आंकड़े पेश किए थे, जिसे उन्होंने अगले रविवार को और बेहतर करते हुए 4/12 कर लिए। पाटिल ऐसा करने वाली पहली गेंदबाज़ हैं।
49 - पहले सात ओवरों में 64 रन पर एक भी विकेट नहीं खोने वाली दिल्ली की टीम ने अपने सभी 10 विकेट अगले 11.3 ओवरों में 49 रनों के भीतर ही गंवा दिए।
141 - एलीस पेरी ने पिछले तीन मैचों में 141 रन बनाए। उन्होंने 112.80 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए और सिर्फ़ एक बार आउट हुईं। इसके अलावा उन्होंने इन तीन मैचों के दौरान 8.28 की शानदार औसत के साथ सात विकेट लिए, जिसमें WPL का 6-विकेट हॉल भी शामिल था। उन्होंने टूर्नामेंट में 347 रन बनाए और मेग लानिंग के 331 रनों को पछाड़ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बनीं।
24 - RCB के स्पिनरों ने दिल्ली लेग के पांच मैचों में 17.75 की औसत, 15.6 के स्ट्राइक रेट और 6.81 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए। बेंगलुरू लेग के पांच मैचों में भी उन्होंने 20 विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्हें 8.46 की इकॉनमी से रन ख़र्चने पड़े थे।
9 - स्मृति मांधना WPL में नौ बार ऑफ़ स्पिनरों का शिकार हुई हैं। फ़ाइनल में उन्हें मिन्नू मनी ने चलता किया।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं