मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

आईपीएल के लिए तीन दिन का कठोर क्वारंटीन ज़रूरी

यह नियम उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो कि किसी बबल से आईपीएल बबल में प्रवेश करेंगे

Punjab Kings head coach Anil Kumble and BCCI president Sourav Ganguly have a chat on the sidelines of the IPL 2022 auction, Bengaluru, February 13, 2022

प्रतीकात्मक तस्वीर  •  BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों के लिए तीन दिन का कठोर क्वारंटीन होगा, इसके बाद ही वे आईपीएल बबल में प्रवेश कर सकेंगे। क्वारंटीन के बाद खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट होगा। गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने यह निर्णय लिया।
तीन दिन के क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ियों का रोज़ाना होटल रूम में ही कोविड टेस्ट होगा। क्वारंटीन के बाद भी खिलाड़ियों का अगले तीन दिन तक कोविड टेस्ट होता रहेगा।
हालांकि यह नियम उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो कि किसी बबल से आईपीएल बबल में प्रवेश करेंगे। इसमें भारत-श्रीलंका, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका-बांग्लादेश सीरीज़ के खिलाड़ी शामिल हैं।
सभी 10 टीमें आईपीएल की तैयारियों के लिए अपना कैंप शुरू करने जा रही हैं। आईपीएल ने कहा कि अभ्यास कैंप के लिए भी क्वारंटीन के यही नियम लागू होंगे।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है