मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

आंकड़ें : गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया का ख़ास लगाव

रूट और बटलर समेत कई खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुए अलग-अलग रिकॉर्ड

Despair for Jos Buttler, delight for Australia, Australia vs England, 2nd Test, The Ashes, Adelaide, 5th day, December 20, 2021

बटलर ने भी बनाया अनूठा रिकॉर्ड  •  AFP/Getty Images

9-0 : डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 9 मुक़ाबले खेले हैं और उन्होंने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने 9 में से 6 पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में खेले हैं और इनमें से दो मैच इंग्लैंड के विरुद्ध थे।
23 : एक कप्तान के तौर पर यह जो रूट के लिए 23वीं हार थी। किसी भी इंग्लैंड के कप्तान ने कभी भी इतने मैच नहीं हारे हैं। इससे पहले 22 हार के साथ यह रिकॉर्ड ऐलेस्टर कूक के नाम था। इन 23 हारों में से रूट ने 8 मैच ऐशेज़ सीरीज़ में हारे हैं। किसी भी इंग्लिश कप्तान के लिए यह तीसरा सबसे ख़राब रिकॉर्ड है।
12.56 : जॉस बटलर ने एडिलेड टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के दूसरी पारी में 207 गेंद खेल कर 26 रन बनाए। 200 गेंद खेलने के पश्चात यह दूसरा सबसे कम स्ट्राइक रेट है। हालांकि इस आंकड़े में उन बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट शामिल नहीं है जिसमें बल्लेबाज़ों के द्वारा सामना किए गए गेंदों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। हाशिम अमला ने साल 2015 में भारत के विरुद्ध 10.24 के स्ट्राइक रेट से 244 गेंदों में 25 रन बनाए थे। वहीं जैक रसल ने 12.34 के स्ट्राइक रेट से 235 गेंदों में 29 रन बनाए थे।
1.69 : इंग्लैंड का चौथी पारी में रन रेट 1.69 का था। यह साल 2000 के बाद पांचवा सबसे कम रन रेट है जहां किसी टीम ने 100 से अधिक ओवर खेले हों। सबसे कम रन रेट के मामले में टॉप चार सबसे कम स्कोर साउथ अफ़्रीका के नाम दर्ज है। 1998 के बाद यह इंग्लैंड का सबसे कम रन रेट था। इससे पहले ओवल में इंग्लिश टीम ने श्रीलंका के सामने दूसरी पारी में 120.4 ओवर तक की बल्लेबाज़ी कर 198 रन बनाए थे और उस दौरान उनका रन रेट 1.39 था।
379 : सातवें नंबर या उससे नीचले क्रम पर इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने 379 गेंदों का सामना किया। साल 2010 के बाद केवल एक बार श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2014 में नंबर सात या उससे नीचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने चौथी पारी में 459
56: नेथन लायन ने एडिलेड में 56 विकेट लिए हैं। संयुक्त रूप से शेन वॉर्न के साथ वह एडिलेड में सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेकर लायन ने वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की।
4859 : एक टेस्ट कप्तान के तौर पर रूट ने 4859 रन बना लिए हैं। कूक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वह सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं।
52 : डे-नाइट टेस्ट में मिचेल स्टार्क के नाम 52 विकेट हैं। इसी के साथ वह डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस सूची में 34 विकेट के साथ लायन दूसरे स्थान पर हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।