मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पर्थ टेस्ट में मैकस्वीनी करेंगे ओपन, इंगल्स को भी बुलावा

13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दल में स्कॉट बोलंड अतिरिक्त गेंदबाज़

Nathan McSweeney prepares to open the batting, Australia A vs India A, 2nd four-day game, MCG, November 7, 2024

मैकस्वीनी पर्थ में टेस्ट डेब्यू करेंगे  •  Getty Images

नेथन मैकस्वीनी पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख़्वाजा के साथ ओपन करते हुए दिखाई देंगे, वहीं जॉश इंगल्स को 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल में रिज़र्व बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया गया है।
मैकस्वीनी ने इंडिया ए के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली बार प्रथम श्रेणी मैचों में ओपन करते हुए 14 और 25 रन बनाए थे। उनको मार्कस हैरिस के ऊपर तरज़ीह दी गई है, जो दल में जगह भी नहीं बना सके।
मैकस्वीनी ने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.16 की औसत से छह शतकों के साथ रन बनाए हैं, लेकिन पिछले दो सालों में उनका औसत 43.44 हो गया है और इसी दौरान उन्होंने अपने सभी छह शतक लगाए हैं। स्कॉट बोलंड को टीम में अतिरिक्त गेंदबाज़ के रूप में रखा गया है। पर्थ टेस्ट 22 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, ऐलेक्स कैरी, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंगल्स, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क