मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

BCCI ने रोहित और उनकी टीम को दी 125 करोड़ की राशि

BCCI के अलावा ICC से भी भारतीय टीम को मिलेगी बड़ी राशि

Rohit Sharma collects the trophy from Jay Shah, India vs South Africa, T20 World Cup final, Bridgetown, Barbados, June 29, 2024

जय शाह से ट्रॉफ़ी लेते हुए रोहित शर्मा  •  CREIMAS

T20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को BCCI ने 125 करोड़ रूपए की राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की है। शनिवार को भारत ने T20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को एक रोमांचक मैच मं सात रनों से हराया था। इस जीत में पूरे भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, एक हारे हुए मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने 14 सालों के बाद T20 वर्ल्ड कप और 11 सालों के बाद कोई ICC ट्रॉफ़ी जीती।
भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रही और सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ो पर अपने-अपने योगदान दिए। सोशल पर मीडिया पर BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान में लिखा कि भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ का इनाम घोषित किया गया है।
उन्होंने लिखा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का परिचय दिया।इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ़ को बधाई!"
BCCI के द्वारा घोषित किए गए इनाम के अलावा भारतीय टीम को ICC की तरफ़ से भी लगभग 20.42 करोड़ रूपए की विजेता राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता रही साउथ अफ़्रीका की टीम को क़रीब 10.67 करोड़ रूप्ए की राशि मिलेगी। साथ ही सेमीफ़ाइनल में जिन टीमों को हार मिली थी, उन्हें लगभग ₹6.56 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।