चेन्नई में धोनी, मुंबई में रोहित, बेंगलुरु में कोहली : 2023 में मूल रूप में लौटेगा आईपीएल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि अगला सीज़न अपने 'होम-अवे' फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड के राज्य संघों को बताया कि इंडिन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) अगले साल से 'होम एंड अवे' वाले अपने मूल रूप में खेली जाएगी।
2020 में कोरोना महामारी के बाद से लीग को कुछ ही स्थानों पर आयोजित किया गया है। 2020 में यह प्रतियोगिता दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेली गई थी। 2021 में भी मैच मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और दिल्ली में खेले गए जिसके बाद टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद प्रतियोगिता को स्थानांतरित किया गया। लीग का दूसरा भाग भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था।
हालांकि, चीज़ों के "सामान्य स्थिति में वापस जाने" के साथ, आईपीएल अपने पुराने प्रारूप में वापस आ जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम विपक्षी टीम के विरुद्ध दो मुक़ाबले खेलती है (एक घर पर और एक घर से बाहर)। गांगुली ने यह भी उल्लेख किया कि "बीसीसीआई वर्तमान में बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल पर काम कर रहा है" जिसे "अगले साल की शुरुआत में" आयोजित किया जाएगा।
गांगुली ने राज्य संघों को जारी किए बयान में कहा, "पुरुष आईपीएल का अगला सीज़न अपने होम-अवे फ़ॉर्मेट में वापस लौटेगा जहां 10 टीमें अपने घरेलू मैदान पर खेलती दिखेंगी।"
बीसीसीआई 2019-20 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है और सभी बहु-दिवसीय टूर्नामेंट भी पारंपरिक 'होम एंड अवे' प्रारूप में लौट आएंगे।
बोर्ड "अगले साल की शुरुआत में" महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है। फ़रवरी में साउथ अफ़्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के समापण के बाद यह मार्च में शुरू हो सकता है।
20 सितंबर के अपने इस पत्र में गांगुली ने कहा, "बीसीसीआई महिला आईपीएल पर काम कर रहा है। हम अगले साल की शुरुआत में इसके आग़ाज़ की उम्मीद करते हैं।"
महिला आईपीएल भारत में महिला क्रिकेट से स्तर को बढ़ाने का काम करेगा। इसके अलावा बोर्ड महिलाओं के लिए अंडर-15 वनडे प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। इस अंडर-15 टूर्नामेंट का पहला संस्करण 26 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर और पुणे में खेला जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.