मैच (14)
ENG v SL (1)
CPL 2024 (1)
Afghanistan tour of India (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
County DIV1 (5)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV2 (4)
ख़बरें

क्रिस मॉरिस का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

साउथ अफ़्रीकी हरफ़नमौला ने 69 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 94 विकेट लिए हैं

Chris Morris exults after dismissing Seekkuge Prasanna, South Africa v Sri Lanka, Champions Trophy, Group B, The Oval, June 3, 2017

गेंदबाज़ी के साथ-साथ मॉरिस अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं  •  Getty Images

साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अपने 12 साल के करियर के दौरान 34 साल के मॉरिस ने 69 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और कुल 94 विकेट लिए। वह अब साउथ अफ़्रीका की घरेलू टीम टाइटंस में कोचिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से संन्यास की घोषणा करते हुए मॉरिस ने लिखा, "उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इस यात्रा में अपना छोटा या बड़ा योगदान दिया है। यह एक मज़ेदार यात्रा थी। मैं अब कोचिंग की भूमिका के लिए उत्साहित हूं।"
2019 विश्व कप के बाद से मॉरिस ने साउथ अफ़्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपने कौशलपूर्ण गेंदबाज़ी और आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण वह फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट के पसंदीदा रहे हैं। आईपीएल नीलामी में कुछ मौक़ों पर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ रकम के साथ ख़रीदा गया। पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ गए, फिर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ख़रीदा। 2021 की अंतिम नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम में ख़रीदा, जो कि आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है।
मॉरिस ने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। नवंबर, 2012 में उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय, जून, 2013 में वनडे और जनवरी, 2016 में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौक़ा मिला था। उन्होंने चार टेस्ट में 38.25 की औसत से 12 विकेट लिए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 69 रन भी बनाए थे, जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर था।
उन्होंने 42 वनडे में 36.58 की औसत से 48 विकेट लिए जबकि 20.30 की औसत और 100.43 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए, जिसमें 62 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। वहीं 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनके नाम 20.50 की औसत से 34 विकेट और एक अर्धशतक के साथ 133 रन दर्ज है।
उन्हें दुनिया भर में घूम-घूम कर फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल के अलावा उन्होंने साउथ अफ़्रीका में टाइटंस, लायंस और नॉर्थ वेस्ट, इंग्लैंड में सरी और हैंपशर, वेस्टइंडीज़ में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएट्स और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी थंडर के लिए फ़्रेंचाइज़ी टी20 क्रिकेट खेला है। कुल 234 टी20 मैच में उन्होंने 22.21 की औसत और 7.78 की इकॉनमी रेट से 290 विकेट लिए, जबकि 150.04 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1868 रन भी बनाए।