मैच (12)
CPL 2024 (2)
T20 Blast (3)
IRE Women vs ENG Wome (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

टेस्‍ट टीम में रत्‍नायके, तराका को बुलावा, निसंका की वापसी

21 अगस्‍त से इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ होगी टेस्‍ट सीरीज़ की शुरुआत

Pathum Nissanka punches one down the ground, India vs Sri Lanka, 1st Test, Mohali, 3rd day, March 6, 2022

निसंका की टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है  •  BCCI

इस महीने इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका ने अनकैप्‍ड दायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिलन रत्‍नायके और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर निसाला तराका को 18 सदस्‍यीय दल में जगह दी है।
इस टीम में पतुम निसंका की भी वापसी हुई है। निसंका ने मार्च 2021 में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था लेकिन 2022 के मध्‍य से कोई टेस्‍ट नहीं खेला, उनकी जगह शीर्ष क्रम में निसन मदुशका ने ली थी।
ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ जून 2022 में एकमात्र टेस्‍ट खेलने वाले जेफ़्री वैंडरसे को भी टीम में जगह मिली है। उन्‍होंने हाल ही में भारत के ख़‍िलाफ़ दूसरे वनडे में 33 रन देकर छह विकेट लिए थे।
33 वर्षीय तराका पहली बार टीम में चुने गए हैं। उन्‍होंने 107 प्रथम श्रेणी मैचों में 257 विकेट लिए हैं और 2358 रन बनाए हैं, जिसमें 107 उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। हाल ही में उन्‍होंने अफ़ग़ानिस्‍तान ए के ख़‍िलाफ़ मई में श्रीलंका ए के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे।
28 वर्षीय रत्‍नायके पहले भी टेस्‍ट टीम में चुने गए हैं। हाल ही में उनको अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ एकमात्र टेस्‍ट में चुना गया था लेकिन उन्हें टेस्ट खेलना बाक़ी है। उन्‍होंने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं, ज‍बकि 633 रन भी बनाए हैं। वह श्रीलंका ए के लिए लगातार अच्‍छा करते रहे हैं।
धनंजय डीसिल्‍वा कप्‍तानी करेंगे जबकि कुसल मेंडिस उप कप्‍तान हैं। श्रीलंका की टीम में असिता फ़र्नांडो, विश्‍वा फ़र्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, तराका और रत्‍नायके तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं एंजेलो मैथ्‍यूज को भी टीम में जगह मिली है।
वैंडरसे, रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या मुख्‍य स्पिनर होंगे।
दोनों टीम के बीच पहला टेस्‍ट 21 अगस्‍त से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा। इसके बाद 29 अगस्‍त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्‍ट और 6 सितंबर से द ओवल में तीसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।

इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ श्रीलंका की टेस्‍ट टीम

धनंजय डीसिल्‍वा (कप्‍तान), दिमुत करुणारत्‍ने, निसन मदुशका, पतुम निसंका, कुसल मेंडिस (उप कप्‍तान), एंजेलो मैथ्‍यूज, दिनेश चांदीमल, कमेंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिता फ़र्नांडो, विश्‍वा फ़र्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, निसाला तराका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफ़्री वैंडरसे, मिलन रत्‍नायके।