मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े - गस ऐटकिंसन के लिए यादगार रहा टेस्‍ट पदार्पण

इंग्‍लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 106 रन देकर 12 विकेट लिए और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया

Gus Atkinson soaks in the applause for his seven-wicket haul, England vs West Indies, 1st Men's Test, Lord's, 1st day, July 10, 2024

वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ गस ऐटकिंसन ने वेस्‍टइंडीज़ के 20 में से 12 विकेट लिए  •  Gareth Copley/Getty Images

106 पर 12 गस ऐटकिंसन ने लॉर्ड्स में 106 रन देकर 12 विकेट लिए। यह पुरुषों के टेस्‍ट में पदार्पण पर चौथा सर्वश्रेष्‍ठ आंकड़ा है। इस मामले में नंबर एक नरेंद्र हिरवानी और बॉब मैसी हैं जिन्‍होंने 16 विकेट लिए थे, तो इंग्‍लैंड के फ़्रेड मार्टिन ने 1890 में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ 102 रन देकर 12 विकेट लिए थे।
12 12 गेंदबाज़ों ने अपने पदार्पण पर दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए, जिसमें ऐटकिंसन भी शामिल हैं। इससे पहले 11 में चार खिलाड़ी इंग्‍लैंड के ही थे। पिछली बार 1934 में इंग्‍लैंड के लिए केन फ़ारनेस ने ऐसा किया था।
2 ऐटकिंसन से पहले दो खिलाड़‍ियों ने लॉर्ड्स में टेस्‍ट पदार्पण पर 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। मैसी ने 1972 में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 16 विकेट लिए थे तो ऐलेक बेडसेर ने 1946 में भारत के ख़‍िलाफ़ 145 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
2 ऐटकिंसन का 106 रन देकर 12 विकेट पुरुषों के टेस्‍ट में इंग्‍लैंड का वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ आंकड़ा है। 1974 में पोर्ट ऑफ़ स्‍पेन में इंग्‍लैंड के लिए वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ टॉनी ग्रेग ने 156 रन देकर 13 विकेट लिए थे।
8 इंग्‍लैंड के लिए आठ खिलाड़‍ियों ने अपने टेस्‍ट पदार्पण पर प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्‍कार जीता है, जिसमें ऐटकिंसन भी शामिल हैं। इससे पहले बेन फ़ोक्‍स को 2018 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ पदार्पण पर शतक लगाने के लिए पुरस्‍कार मिला था।
at Lord's में टेस्‍ट पदार्पण पर आठ खिलाड़‍ियों को यह पुरस्‍कार मिला, जिसमें से चार इंग्‍लैंड के खिलाड़ी हैं।
1974 ऐटकिंगसन से पहले पिछली बार 1974 में घर में इंग्‍लैंड के गेंदबाज़ ने मैच में 12 या उससे अधिक विकेट लिए थे। डेरेक अंडरवुड के पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ 71 रन देकर 13 विकेट भी लॉर्ड्स में आए थे।
इयन बॉथम के 1980 में भारत के ख़‍िलाफ़ 106 रन देकर 13 विकेट के बाद से ऐटकिंसन के यह आंकड़े इंग्‍लैंड के लिए दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है।
31* गुदाकेश मोती ने दूसरी पारी में नाबाद 31 रन बनाए, जो वेस्‍टइंडीज़ की ओर से लॉर्ड्स टेस्‍ट में बनाया सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। वेस्‍टइंडीज़ ने जहां मैच में पूरे 20 विकेट गंवाए हों वहां यह स्‍कोर वेस्‍टइंडीज़ के लिए सबसे न्‍यूनतम सर्वाधिक स्‍कोर है। इससे पिछला न्‍यूनतम सर्वाधिक स्‍कोर 33 था जो 1931 में मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ आया था।
40037 जेम्‍स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्‍ट करियर में 40037 गेंद डाली। वह 40000 गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बने। जबकि कुल मिलाकर मुथैया मुरलीधरन (44039), अनिल कुंबले (40850) और शेन वॉर्न (40705) के बाद चौथे गेंदबाज़ बने।
91 एंडरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 91 विकेट लिए। यह किसी भी गेंदबाज़ का इस प्रारूप में इस टीम के ख़‍िलाफ़ दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं। ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के नाम 110 विकेट हैं। एंडरसन ने लॉर्ड्स में कपिल देव के 89 रन देकर चार विकेट को भी पछाड़ा।

संपथ बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टे्टि‍शियन हैं।