मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

हरमनप्रीत : WPL में बढ़िया प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप दल में जगह बना सकती हैं घरेलू क्रिकेटर

भारतीय कप्तान के अनुसार WPL घरेलू खिलाड़ियों के लिए ख़ुद को साबित करने का एक अच्छा मंच है

Jhulan Goswami, Harmanpreet Kaur and Charlotte Edwards at the Mumbai Indians press event, February 16, 2024

WPL प्री-सीज़न प्रेस कॉन्फेंस के दौरान हरमनप्रीत  •  Mumbai Indians

भारत और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि भारत के घरेलू खिलाड़ी WPL के आगामी सीज़न का उपयोग बड़े मंच पर ख़ुद को पहचान दिलाने और इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कर सकती हैं।
WPL के पहले सीज़न में हरमनप्रीत की कप्तानी में ही मुंबई की टीम ने ट्रॉफ़ी जीती थी। इसके अलावा वह तीन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं। 2018 और 2023 में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, वहीं 2020 में भारत उपविजेता रहा था।
अगला टी20 विश्व कप इस साल के अंत में सितंबर-अक्तूबर में बांग्लादेश में होना है। हरमनप्रीत ने मुंबई में प्री-सीज़न प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "WPL एक ऐसा मंच है, जहां घरेलू खिलाड़ियों को काफ़ी अवसर मिलेंगे। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो इसका मतलब है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। इससे BCCI (चयनकर्ताओं) के लिए चीज़ें आसान हो जाती हैं क्योंकि आपने ख़ुद को अच्छे स्तर पर और दबाव वाली परिस्थितियों में साबित किया है। अगर हमें टूर्नामेंट में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिलते हैं तो यह हमारी टीम के लिए काफ़ी अच्छी बात होगी। जब हम टी20 विश्व की टीम के बारे में सोचेंगे तो हम उन खिलाड़ियों को शामिल करने के बारे में भी सोचेंगे।"
"मुझे लगता है कि ऐसे अवसर पाने वाले खिलाड़ी कोशिश करेंगी कि वह अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करें। क्योंकि अगर आप इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करोगे तो हर कोई उसे देखेगा और इससे आपका बढ़िया प्रदर्शन व्यर्थ नहीं जाएगा। साथ ही आपको आगे मौक़े भी मिल सकते हैं।"
हरमनप्रीत ने बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक़ का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने पहले WPL सीज़न में 15 विकेट लेकर सबको काफ़ी प्रभावित किया था। इसके बाद उन्हें तीनों फ़ॉर्मेट की टीम में जगह भी दी गई।
हरमनप्रीत ने कहा, "पिछले साल हमने साइका और अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते देखा, जिन्हें बाद में टीम में चुना गया। बाद में उन्हें भारतीय टीम में अवसर मिले। इसलिए यह खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है क्योंकि यदि आप यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको [भारतीय टीम के लिए] चुना जा सकता है।"
IPL की ही तरह मुंबई इंडियंस महिला टीम भी घरेलू क्रिकेट से अज्ञात प्रतिभाओं को बाहर निकालने का काम कर सकती है। मुंबई टीम अपनी स्काउटिंग प्रणाली के लिए जानी जाती है और उनका टीम प्रबंधन इस बार कुछ और घरेलू स्पिनरों पर भरोसा जता रहा है।
गेंदबाज़ी कोच झूलन गोस्वामी ने कहा, "हम घरेलू क्रिकेट की युवा लड़कियों को मौक़ा देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी स्काउट टीम उन्हें यहां लाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही है। हम नहीं जानते कि वे सुपरस्टार बनेंगी या नहीं, लेकिन हम उन्हें सबके सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मंच ज़रूर देंगे। इससे हरमन को अपनी विश्व कप टीम बनाने में भी मदद मिलेगी।"
मुंबई इंडियंस का अगला अनकैप्ड स्टार कौन है?
मुख्य कोच चार्लेट एडवर्ड्स भी अपनी टीम की गहराई के बारे में आश्वस्त थीं और उन्हें उम्मीद है कि वह फिर से एक प्रतिभावान खिलाड़ी को भारतीय टीम तक पहुंचाने में सफल रहेंगी। इसी तरह की प्रतिभा के बारे में बात करते हुए, झूलन गोस्वामी ने 20 वर्षीय कलाई की गेंदबाज़ अमनदीप कौर की तारीफ़ की। वह शेफ़ाली वर्मा के साथ हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। अमनदीप को हालिया नीलामी में मुंबई ने 10 लाख रुपये में ख़रीदा था।
अमनदीप पिछले साल के अंत में समाप्त हुई अंडर-23 टी20 सीरीज़ में सात मैचों में 15 विकेट लेकर तीसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं और मौजूदा अंडर-23 वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं, जिसमें हरियाणा शनिवार को उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ फ़ाइनल खेलेगा।
गोस्वामी ने अमनदीप के बारे में कहा, "जब हमने उसे ट्रायल में देखा तो वह बहुत शानदार गेंदबाज़ी कर रही थीं। हमारे पास देश में बहुत सारे बाएं हाथ के कलाई की स्पिनर नहीं हैं। चार्लोट और मुझे ट्रायल में उसे देखने में बहुत मज़ा आया और हमने उसे साइन कर लिया। वह एक बड़ी स्टार हो सकती है, बाएं हाथ की कलाई से स्पिन गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है। महिला क्रिकेट में यह थोड़ा दुर्लभ भी है।''
महिला एफ़टीपी के अनुसार भारत को टी20 विश्व कप से पहले केवल दो और अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखलाएं खेलनी हैं। अगस्त-सितंबर में एशिया कप और सितंबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक घरेलू टी20आई श्रृंखला खेली जाएगी। वहां WPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाली, खिलाड़ियों को मौक़ा दिया जा सकता है।