मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाडेजा की वापसी

पीठ की चोट के कारण जारी टी20 विश्व कप से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह इस दौरे से भी बाहर रहेंगे

Jasprit Bumrah's captaincy career started with a loss, England vs India, 5th Test, Edgbaston, 5th day, July 5, 2022

पीठ की चोट के कारण जारी टी20 विश्व कप से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह दिसंबर में होने वाले इस दौरे से भी बाहर रहेंगे  •  Associated Press

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल दिसंबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। टी20 विश्व कप 2022 की समापन के तुरंत बाद नवंबर में होने वाले न्यूज़ीलैंड दौरे से इन खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया है।
पीठ की चोट के कारण जारी टी20 विश्व कप से जसप्रीत बुमराह को बाहर होना पड़ा था। उन्हें न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश जाने वाली दल में नहीं शामिल किया गया है। अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत की यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज़, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
भारत की दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज़ से होगी, जो मीरपुर में 4,7 और 10 दिसंबर को खेली जाएगी। उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट चटगांव में (14-18 दिसंबार) और दूसरा टेस्ट मीरपुर में (22-26 दिसंबर) खेला जाएगा।
भारतीय टेस्ट दल: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
भारतीय वनडे दल: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजद पाटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, यश दयाल