मैच (17)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
CPL 2024 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
फ़ीचर्स

राहुल या पंत? वनडे में कौन होगा भारतीय टीम का विकेटकीपर?

बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर की भूमिका कौन अदा करेगा?

Rishabh Pant and KL Rahul at ths toss - Rahul won and opted to bat, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024, Lucknow, April 12, 2024

राहुल ने पिछले एक वर्ष में वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभाई है  •  BCCI

श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे श्रृंखला के आग़ाज़ के साथ ही 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत हो जाएगी। इस श्रृंखला में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में एक नज़र उन पहलुओं पर डालते हैं, जिनके जवाब भारतीय टीम को इस श्रृंखला में तलाशने हैं।

राहुल बनाम पंत का सवाल

केएल राहुल इस समय वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर हैं। वह पिछले साल हुए एशिया कप से ही इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए यह भूमिका निभा रहे हैं। एशिया कप में पिछले वर्ष चोट के बाद वापसी कर रहे राहुल ने कोहली के साथ 233 रनों की साझेदारी की थी और वनडे वर्ल्ड कप में मध्य क्रम में एक अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक के साथ 452 रन बनाने थे।
विकेट के पीछे भी राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने भारतीय टीम की ओर से दो बार सर्वश्रेष्ठ फ़ील्डर का अवॉर्ड भी जीता था। अगर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर रोका नहीं जाता है तो स्वाभाविक तौर पर राहुल ही विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे। ऋषभ पंत को वनडे में कमबैक करने के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
राहुल और पंत में से किसी एक की जगह सुनिश्चित करने की स्थिति में श्रेयस अय्यर के लिए एकादश में जगह बन सकती है। पिछले वर्ष वनडे वर्ल्ड कप और साउथ अफ़्रीका में अय्यर बेहतरीन फ़ॉर्म में थे, हालांकि घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता ना देने के मसले पर उन्हें टीम मैनेजमेंट की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 वर्षों बाद IPL ट्रॉफ़ी अपने नाम की।
अय्यर, राहुल और पंत तीनों एक साथ एकादश का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरना होगा और ऐसा निर्णय लिए जाने की संभावना बेहद कम है।

भारत का बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर कौन होगा?

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के पास इस भूमिका को निभाने के लिए रियान पराग और शिवम दुबे का विकल्प मौजूद है। पराग ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की T20 श्रृंखला में दो मैचों में अपने कोटे के पूरे ओवर किए लेकिन इस श्रृंखला के अपने इकलौते मैच में दुबे को गेंदबाज़ी करने का अवसर नहीं मिला।
इंपैक्ट प्लेयर निगम के चलते भले ही IPL 2024 में पराग को गेंदबाज़ी करने का पर्याप्त अवसर ना मिला हो लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रृंखला में उन्होंने ना सिर्फ़ उन्होंने गेंद पर अपने नियंत्रण बल्कि अपने कौशल से भी काफ़ी प्रभावित किया। मैच अप के आधार पर ऑफ़ स्पिन से लेग ब्रेक करने की उनकी क्षमता का फ़ायदा उन्हें मिल सकता है।
हां, यह बात सही है कि वनडे की तुलना में T20 प्रारूप में गेंदबाज़ी करना अलग बात होती है लेकिन उन्होंने पिछले एक वर्ष में बड़े प्रारूपों के हिसाब से बतौर गेंदबाज़ ख़ुद पर काफ़ी मेहनत की है। देवघर ट्रॉफ़ी में वह ईस्ट ज़ोन के लिए वह दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 43.2 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 4.84 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे। वहीं दुबे ने अपना एकमात्र वनडे मैच पांच साल पहले खेला था।

सिराज, अर्शदीप के अलावा और कौन?

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज वनडे प्रारूप में भारत की तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप की पहली पसंद हैं। हालांकि असमंजस की स्थिति अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा को लेकर है। इस स्थान के लिए रेस में मुकेश कुमार और आवेश ख़ान भी शामिल हैं।
अर्शदीप ने T20 प्रारूप में अपनी जगह तो ज़रूर स्थापित कर ली है लेकिन अब तक उन्हों सिर्फ़ छह वनडे मैच ही खेले हैं। श्रीलंका में वह सिराज के नेतृत्व में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप का हिस्सा हो सकते हैं।
अगर भारतीय टीम तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के साथ मैदान में उतरने का फ़ैसला करती है तो वह हर्षित को मैदान में उतार सकती है जिनके पास गति के साथ साथ कटर्स डालने की क्षमता भी है। हर्षित पिछले IPL सीज़न में KKR के लिए सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में दूसरे नंबर पर थे। हर्षित की तरह ही, खलील ने भी IPL 2024 में काफ़ी प्रभावित किया था। वह ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20 श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो इस बात के संकेत हैं कि वह भारतीय टीम के भविष्य की योजना का हिस्सा हैं।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं