आईपीएल फ़ाइनल पर सोमवार को भी बारिश का ख़तरा
हालांकि सोमवार को रविवार के मुक़ाबले कम बारिश की संभावना जताई गई है
शशांक किशोर
29-May-2023
अहमदाबाद में सोमवार की सुबह सूरज तो निकला, लेकिन देर शाम फिर से बारिश की भविष्यवाणी की गई है। भारतीय मौसम विभाग और स्थानीय अख़बारों के अनुसार आईपीएल फ़ाइनल रिज़र्व डे के दिन शाम चार बजे से रात 10 बजे तक शहर में बारिश की संभावना है।
रविवार शाम चार घंटे से अधिक की बारिश हुई थी, जिससे आईपीएल 2023 का फ़ाइनल रिज़र्व डे के दिन खिसक गया। शहर में रात 10.45 के बाद से बारिश नहीं हुई है।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार रात पांच ओवर का मैच हो सकता था, लेकिन फ़ाइनल के लिए पूरा मैच होना सबसे अच्छा है। इसके अलावा गीले मैदान पर फ़ील्डिंग करने का अपना ही जोख़िम था।
सोमवार को होने वाले मैच के लिए भी खेलने की परिस्थितियां पहले ही जैसी रहेंगी। 20-20 ओवर के पूरे मैच के लिए कट ऑफ़ टाइम 9.35 है, वहीं पांच-पांच ओवर मैच के लिए खेल शुरू होने का आख़िरी समय 12.06 है। एक संभावना सुपर ओवर शूटआउट की भी है। अगर खेल नहीं हो पाता है तो लीग मैच के बेहतर अंकों के आधार गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के ड्रेनेज़ सिस्टम बहुत अच्छा है और उन्हें मानकों और मशीनरी के आधार पर 'आधुनिक' माना गया है। शुक्रवार को गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच हुए दूसरे क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में 45 मिनट की बारिश हुई थी, लेकिन बारिश बंद होने के 40 मिनट के भीतर ही मैच शुरू हो गया था। बारिश समाप्त होने से पहले ही दो सुपर सॉपर काम पर लग गए थे।
इस बीच अहमदाबाद से चेन्नई जाने वाली सभी फ़्लाइट्स की बुकिंग भर चुकी है, वहीं कनेक्टिंग फ़्लाइट्स के दाम 28,000 रूपये तक बता रहे हैं। जो खिलाड़ी सोमवार को अहमदाबाद छोड़ने वाले थे, वे भी अपनी फ़्लाइट रिशेड्यूल करा रहे हैं।
सैकड़ों फ़ैंस ऐसे हैं, जिनकी सोमवार की वापसी की टिकट थी। वे अब स्टेडियम के बाहर जमा होकर अपना टिकट बेचना चाहते हैं। इससे पुलिस को भी ख़ासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
रविवार देर रात मैच स्थगित होने के बाद क्रिकेट फ़ैंस को पानी और कीचड़ भरे रास्तों से पैदल अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। स्थानीय अधिकारियों ने आदेश दिए हैं कि सोमवार रात को फिर से फ़ैंस को ऐसी स्थिति से ना गुज़रना पड़े, इसलिए ज़रूरती इंतज़ाम किए जा रहे हैं और फ़ीडर बसों को चलाए जाने की बात कही जा रही है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं